1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जेल में कैदियों के बीच चले बम और बंदूक

३० सितम्बर २०२१

इक्वाडोर की सबसे कुख्यात जेलों में से एक में हुए दंगे में कम से कम 100 लोग मारे गए और 52 घायल हो गए. यह देश की अधिक आबादी वाली और कम कर्मचारी वाली जेल में घातक संघर्षों की कड़ी में ताजा घटना थी.

तस्वीर: Fernando Mendez/AFP/Getty Images

इक्वाडोर के तटीय शहर ग्वायाक्विल में बुधवार को जेल में हुए दंगे में कम से कम 100 लोग मारे गए और 52 अन्य घायल हो गए. देश की जेलों में जानलेवा झड़प की यह ताजा घटना है. सेना ने जेल परिसर की घेराबंदी कर दी है.

इक्वाडोर की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी भरे हैं और भीड़भाड़ के कारण हुई श्रृंखलाबद्ध झड़पों में यह सबसे ताजा है. इस झड़प में कम से कम छह लोगों के सिर भी काट दिए गए.

जेल में गैंगवार

अधिकारियों का कहना है कि दो विपक्षी गैंग लॉस लोबोस और लॉस चनेरोस से संबंधित सशस्त्र बंदियों के बीच मंगलवार को झड़पें हुईं. झड़प के दौरान दोनों गुटों के लोगों ने बंदूकों, चाकुओं और विस्फोटकों का इस्तेमाल किया.

कैदियों को कानूनी सहायता मुहैया कराने वाले राष्ट्रीय संगठन एसएनएआई के प्रमुख बोलिवर गार्जोन ने कहा कि वह आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या पर तुरंत टिप्पणी नहीं कर सकते.

स्थानीय समाचार एजेंसी नोटी मंडो ने गार्जोन के हवाले से कहा, "मुझे लगता है कि मरने वालों की संख्या 100 तक पहुंचने वाली है, मैं कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं दे सकता."

हालांकि राष्ट्रीय अभियोजक कार्यालय ने बाद में ट्वीट किया कि 100 से अधिक लोग मारे गए और 52 घायल हुए.

टेलीविजन फुटेज में कैदियों को गोलियां चलाते और जेल की खिड़कियों से बम फेंकते हुए दिखाया गया.

ग्वायाक्विल शहर के पुलिस प्रमुख फाबियन बस्टोस ने कहा, "शुक्र है कि पुलिस (जेल में प्रवेश कर गई) और अधिक हत्याएं रोक दी गईं." उन्होंने कहा कि पुलिस पर भी बंदूकों से हमला किया गया था.

बस्टोस ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस और सैन्य अभियानों ने पांच घंटे बाद जेल पर कब्जा कर लिया. उन्होंने बताया कि कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.

पुलिसवालों पर भी हमला किया गयातस्वीर: Policía Nacional de Ecuador/XinHua/picture alliance

आपातकाल की घोषणा

इक्वाडोर की जेल व्यवस्था बेहद खराब है. वे संघर्ष के कारण युद्ध का मैदान बन गए हैं. मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के कैदियों के बीच जेलों में झड़प आम बात है.

इस साल अब तक जेल की झड़पों में 120 से ज्यादा कैदी मारे जा चुके हैं.

जेल अधिकारियों का कहना है कि इस महीने की शुरुआत में ग्वायाक्विल में जेल नंबर 4 पर एक ड्रोन हमला अंतरराष्ट्रीय समूहों के बीच लड़ाई से हुआ था. हमले में कोई भी नहीं मारा गया था.

इसके अलावा फरवरी में ग्वायाक्विल समेत तीन जेलों में दंगे हुए, जिसमें कम से कम 79 कैदी मारे गए. उनमें से कई का सिर कलम कर दिया गया था.

देश की जेलों में झड़पों और दंगों के मद्देनजर, राष्ट्रपति गुयलेरमो लासो ने जुलाई में जेल व्यवस्था में आपातकाल की स्थिति का आदेश दिया.

इक्वाडोर में 29,000 कैदियों की क्षमता वाली लगभग 60 जेल हैं, लेकिन कैदियों की संख्या जेल कर्मचारियों की तुलना में बहुत अधिक है.

एए/वीके (एएफपी, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें