ईरान की एक एक्टिविस्ट फुटबॉल वर्ल्ड कप का फायदा उठाकर महिलाओं के स्टेडियम में जाने पर लगे बैन के खिलाफ जागरूकता फैला रही है. 1979 में ईरानी क्रांति के बाद से यह बैन लगा हुआ है.
नॉकआउट राउंड में पहुंचे उरुग्वे, रूस, स्पेन और पुर्तगाल
ग्रुप ए और ग्रुप बी में से कौन सी टीमें नॉकआउट राउंड में जाएंगी, इसकी तस्वीर अब बिल्कुल साफ हो चुकी है. ग्रुप ए की मिस्र और सऊदी अरब तो वहीं ग्रुप बी की ईरान और मोरक्को की टीमों के लिए विश्वकप का सफर यहीं थम गया है.
तस्वीर: Reuters/G. Fuentes
सऊदी की जीत
मिस्र और सऊदी अरब के बीच हुए ग्रुप ए के इस मुकाबले में सऊदी अरब की टीम ने मैच के अंतिम समय में गोल दाग कर मैच अपने नाम कर लिया. मैच 2-1 पर सऊदी अरब की जीत के साथ खत्म हुआ.
तस्वीर: picture alliance/dpa/AP/D. Vojinovic
सालाह का गोल
मिस्र के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सालाह ने 22वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई. लेकिन सऊदी अरब ने जल्द ही बढ़त बना ली.
तस्वीर: picture-alliance/Photoshot
मेजबान की हार
ग्रुप ए के अन्य मुकाबले में फॉर्म में चल रही उरुग्वे की टीम ने मेजबान रूस को 3-0 की करारी मात दी. उरुग्वे 9 अंकों के साथ ग्रुप ए में सबसे आगे है.
तस्वीर: Reuters/D. Gray
ईरान और पुर्तगाल
ईरान और पुर्तगाल के बीच ग्रुप बी का यह मुकाबला 1-1 पर ड्रॉ रहा. पहले मैच में स्पेन के खिलाफ तीन गोल दागने वाले स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस मैच में कमाल नहीं दिखा सके.
तस्वीर: Reuters/M. Childs
पुर्तगाल आगे
ईरान के साथ मैच ड्रॉ कराने के बाद पुर्तगाल अगले राउंड में पहुंच गया है. ग्रुप बी से पुर्तगाल के साथ स्पेन भी अगले राउंड में जा रहा है.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/F. Seco
स्पेन और मोरक्को
इन दोनों टीमों के बीच हुआ ग्रुप बी का यह मुकाबला भी ड्रॉ रहा. मैच 2-2 पर समाप्त हुआ. यह मैच लंबे समय तक 1-1 की बराबरी पर रहा.
तस्वीर: Getty Images/F. Nel
मैच में ट्विस्ट
81वें मिनट में मोरक्को ने गोल दाग कर बढ़त ली तो इंजरी टाइम में स्पेन ने गोल दाग कर मुकाबला बराबर कर लिया.