यूरोपीय संघ में रोजगार दर 2024 के अंत में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, साथ ही 2025 किस शुरुआत में बेरोजगारी दर भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई. ये दावा ओईसीडी की नई रिपोर्ट ने किया है.
यूरोपीय संघ में रोजगार दर 2024 के अंत में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, साथ ही 2025 किस शुरुआत में बेरोजगारी दर भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई. ये दावा ओईसीडी की नई रिपोर्ट ने किया है.तस्वीर: Thomas Peter/REUTERS
विज्ञापन
ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड डिवेलपमेंट (ओईसीडी) के नए आंकड़ों के अनुसार, यूरोपीय संघ की रोजगार दर 2024 की चौथी तिमाही में अपने उच्चतम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची. 2005 से ओईसीडी ने ये आंकड़े प्रकाशित करना शुरू किए थे. तब से लेकर यूरोपीय संघ के इन आठ सदस्य देशों में ये अब तक के सबसे बेहतरीन रोजगार आंकड़े हैं. इसका मतलब यह है कि यूरोपीय संघ में लोगों के पास जीवन चलाने के लिए रोजगार है.
साथ ही साथ फरवरी 2025 में बेरोजगारी दर भी 2000 के बाद अब तक के सबसे निचले स्तर पर है. यानी यूरोपीय संघ के देशों में पहली बार इतने कम लोग बेरोजगार हैं.
इन नौकरियों पर है सबसे ज्यादा खतरा
अमेरिकी सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक 2032 तक जिन नौकरियों के खत्म होने का सबसे ज्यादा खतरा है, उनमें बहुत से पारंपरिक काम शामिल हैं. हालांकि ये आंकड़े अमेरिका के हैं, लेकिन दुनिया की एक झलक पेश करते हैं. देखिए...
तस्वीर: DreamstimexTea/Panthermedia/IMAGO
नंबर 9: सुपरवाइजर
रीटेल स्टोर में सुपरवाइजर के पदों में 2032 तक एक लाख की कमी आने की संभावना जाहिर की गई है.
तस्वीर: DreamstimexTea/Panthermedia/IMAGO
नंबर 8: फास्ट फूड कुक
बर्गर और नूडल बनाने के लिए कुक की जरूरत कम हो रही है. अगले आठ साल में एक लाख एक हजार से ज्यादा नौकरियां कम हो जाएंगी.
तस्वीर: Odunayo Oreyeni/DW
नंबर 7: ऑफिस सेक्रटरी
प्रशासनिक कामों में मदद के लिए एआई और अन्य तकनीकी टूल तेजी से लोगों की जगह ले रहे हैं. 2032 तक अमेरिका में इनकी संख्या एक लाख आठ हजार एक सौ तक घट सकती है.
तस्वीर: Roman Möbius/IMAGO
नंबर 6: अकाउंटिंग और ऑडिटिंग क्लर्क
एआई टूल अकाउंटिंग का काम इतने अच्छे और तेजी से कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में इसके लिए लोगों की जरूरत शायद ना रहे. यही वजह है कि आठ साल में इनकी नौकरियों में एक लाख आठ हजार तीन सौ की कमी की आशंका है.
तस्वीर: YAY Images/imago images
नंबर 5: असेंबलर
रोबोट अब कार के पुर्जों से लेकर गत्ते के डिब्बों तक की असेंबली का काम संभाल चुके हैं. ऐसे में फैक्ट्रियों में असेंबलर का काम करने वालों की संख्या में एक लाख 11 हजार आठ सौ की कमी हो सकती है.
तस्वीर: An Xin/ChinaFotoPress/picture-alliance
नंबर 4: कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव
चैटजीपीटी जैसे भाषा आधारित एआई टूल के जरिए लोग ज्यादा आसानी और जल्दी सूचनाएं हासिल कर लेते हैं और उन्हें फोन पर लंबे इंतजार की जरूरत नहीं रहेगी. इसलिए एक लाख 62 हजार तक नौकरियां खत्म हो सकती हैं.
तस्वीर: Marco Simoncelli/DW
नंबर 3: ऑफिस क्लर्क
ऑफिस में क्लर्क का काम बहुत आसानी से कंप्यूटर और एआई टूल संभाल रहे हैं. हो सकता है कि 2032 तक अमेरिका में क्लर्कों की नौकरियां एक लाख 75 हजार 400 तक घट जाएं.
तस्वीर: Ina Fassbender/AFP via Getty Images
नंबर 2: असिस्टेंट
अधिकारियों के लिए असिस्टेंट का काम करने के लिए लोगों की जरूरत तेजी से घट रही है. इनकी संख्या दो लाख 35 हजार 900 तक घट सकती है. हालांकि इनमें मेडिकल और लीगल असिस्टेंट शामिल नहीं हैं.
तस्वीर: Pond5 Images/imago images
नंबर 1: कैशियर
जिस नौकरी पर सबसे ज्यादा खतरा है, वह है बैंक आदि में कैशियर का. अनुमान है कि 2032 तक अमेरिका में तीन लाख 48 हजार कम कैशियर चाहिए होंगे.
तस्वीर: Thomas Kronsteiner/Getty Images
9 तस्वीरें1 | 9
कितना फर्क है पिछले आंकड़ों से
2024 के आखिरी तीन महीनों में यूरोपीय संघ की रोजगार दर 70.9% रही. डेटासेट में शामिल यूरोपीय संघ के24 सदस्य देशों में, रोजगार दर इटली में 62.2% से लेकर नीदरलैंड में 82.3% तक थी.
विज्ञापन
जब ईयू के कुछ देशों के साथ ईएफटीए सदस्य देशों और यूके को इसमें शामिल किया गया, तो आइसलैंड में सबसे अधिक 85.6% रोजगार दर दर्ज की गई. ये दर तुर्की में सबसे कम, यानी 55.2% पर रही. यूरोप की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में, जर्मनी ने सबसे अधिक 77.6% रोजगार दर दर्ज की, उसके बाद यूके ने 75% रोजगार दर दर्ज की. 2024 की आखिरी तिमाही में फ्रांस की रोजगार दर 68.9% रही, जो यूरोपीय संघ और ओईसीडी दोनों के औसत से कम है. ग्रीस और तुर्की के साथ स्पेन 66.3% और इटली 62.2% चार सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर वाले देशों में रहे.
दुनिया के हजारों कामगारों की जिंदगी बदलने वाला कानून
10:30
This browser does not support the video element.
इन आठ यूरोपीय देशों की रिकॉर्ड रोजगार दर
आठ यूरोपीय संघ के सदस्य देशों और तुर्की ने 2024 की आखिरी तिमाही में अपनी सबसे उच्चतम रोजगारदरें दर्ज कीं - और यूरोपीय संघ के औसत ने भी रिकॉर्ड तोड़ उछाल दर्ज की. ये आंकड़े 15-64 वर्ष की उम्र के लोगों को देखते हुए दिए गए हैं. रिकॉर्ड तोड़ने वाले देशों में जर्मनी, चेकिया, पुर्तगाल, स्लोवाकिया, बेल्जियम, स्पेन, ग्रीस और तुर्की शामिल हैं - भले ही कुछ में मामूली वृद्धि ही देखी गई है.
24 यूरोपीय संघ के सदस्य देशों (साइप्रस, माल्टा और रोमानिया को छोड़कर) में से नीदरलैंड्सएकमात्र ऐसा देश है जिसने 2005 की तुलना में 80% से अधिक रोजगार दर दर्ज की है. इस दौरान आइसलैंड और स्विट्जरलैंड ने भी 80% का आंकड़ा पार किया है. आइसलैंड और स्विट्जरलैंड यूरोपीय संघ का हिस्सा नहीं हैं.
दुनिया के मुकाबले संतुष्ट हैं भारत के कर्मचारी
अमेरिकी सर्वेक्षण संस्था गैलप का सर्वे बताता है कि उलझन भरे आर्थिक माहौल में दुनियाभर में लोग नौकरियों को लेकर असंतुष्ट हैं लेकिन भारत में माहौल अलग है.
तस्वीर: DW
नौकरियों को लेकर असंतोष
सर्वेक्षण संस्था गैलप का सर्वे कहता है कि आर्थिक अस्थिरता को लेकर दुनियाभर में लोगों के बीच अपनी नौकरी को लेकर असंतोष है. लगभग आधे लोग नई नौकरी खोज रहे हैं.
तस्वीर: Jelena Djukic Pejic/DW
भारत में स्थिति बेहतर
सालाना ‘वर्कप्लेस सैटिस्फैक्शन सर्वे’ के मुताबिक भारत में स्थिति दुनियाभर से अलग है. वहां 32 फीसदी लोगों ने कहा कि वे अपनी मौजूदा नौकरी से खुश हैं. यह दुनिया के औसत से 9 फीसदी और दक्षिण एशिया के औसत से 6 फीसदी ज्यादा है.
तस्वीर: DW
जॉब मार्केट को लेकर संतोष
भारत में लोगों को लगता है कि रोजगार मिलने को लेकर स्थिति अच्छी है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले ऐसा मानने वालों में कमी हुई है लेकिन बाकी दुनिया के मुकाबले यह बेहतर है. भारत में 57 फीसदी लोगों ने कहा कि नई नौकरी खोजने के लिए यह अच्छा वक्त है.
तस्वीर: DW
काम का तनाव
नौकरी को लेकर रोजमर्रा के तनाव भी भारत में सबसे कम लोगों ने जाहिर किया. 32 फीसदी लोगों ने कहा कि वे काम को लेकर तनाव महसूस करते हैं, जो दुनिया में सबसे कम था.
तस्वीर: Pond5 Images/IMAGO
कर्मचारियों में अकेलापन
दुनियाभर के सर्वे में शामिल 20 फीसदी लोगों ने कहा कि वे अकेलापन महसूस करते हैं. घर से काम करने वाले कर्मचारियों में अकेलापन सबसे ज्यादा पाया गया. 2023 में युवा कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य की स्थित बद्तर हुई.
तस्वीर: Kasper Ravlo/Zoonar/IMAGO
89 खरब डॉलर का नुकसान
सर्वे का अनुमान है कि नाखुश कर्मचारियों के कारण दुनियाभर में उत्पादकता इतनी कम हुई कि 89 खरब डॉलर का नुकसान हुआ.
तस्वीर: Yuri Arcurs/Imago Imges
6 तस्वीरें1 | 6
कौन हैं सबसे बेरोजगार देश
ओईसीडी के अनुसार, फरवरी 2025 में ईयू की बेरोजगारी दर गिरकर 5.7% हो गई - जो जनवरी 2000 के बाद से अब तक का सबसे निचला आंकड़ा है. 24 ईयू सदस्य देशों में, पोलैंडमें बेरोजगारी दर 2.6% से लेकर स्पेन में 10.4% तक थी. ऐसे में स्पेन 10% के निशान को पार करने वाला एकमात्र देश रहा.
इसी दौरान दो नॉर्डिक देशों में भी उच्च बेरोजगारी दर दर्ज हुई. डेटासेट में सभी देशों में, फिनलैंड (9.2%) और स्वीडन (8.9%) में स्पेन के बाद सबसे अधिक बेरोजगारी दर दर्ज हुई.
जर्मनी(3.5%) ने कुल मिलाकर चौथी सबसे कम बेरोजगारी दर दर्ज की, जिससे यह यूरोप की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला देश बन गया है. इसके बाद यूके 4.4% (जनवरी 2025 के डेटा के आधार पर) पर है. स्पेन के साथ-साथ, फ्रांस (7.4%) और इटली (5.9%) ने भी EU औसत से अधिक बेरोजगारी दर दर्ज की.