अमेरिकी उत्पादों पर यूरोपीय संघ का जवाबी शुल्क
२० जून २०१८EU retaliatory tariffs take aim at iconic US products
वैश्विकरण से किसे कितना फायदा हुआ देखिए
वैश्वीकरण से किस देश को हुआ कितना फायदा
वैश्वीकरण आया तो दुनिया के बाजार एक-दूसरे के लिए खुल गए. इसका फायदा न सिर्फ कारोबार को मिला बल्कि दुनिया की तमाम अर्थव्यवस्थाएं वैश्वीकरण के चलते मजबूत हो गई. एक नजर लाभ पाने वाले ऐसे देशों पर.
पैसा बढ़ा
इस स्टडी में 1990 से 2016 तक के आंकड़ों की स्टडी की गई है. इन आंकड़ों में बताया गया है कि किस देश की प्रति व्यक्ति औसत आय कितनी बढ़ी है.
पहला स्थान
दुनिया के जिस देश को वैश्वीकरण का सबसे अधिक लाभ हुआ है वह है स्विट्जरलैंड. यहां प्रति व्यक्ति औसत आय में 1913 यूरो का इजाफा हुआ है
फिर जापान
तकनीक के मामले में आगे रहने वाला जापान भी वैश्वीकरण का लाभ लेने में पीछे नहीं रहा. यहां प्रति व्यक्ति औसत आय में 1502 यूरो का इजाफा हुआ है.
भारत का स्थान
भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. बाजार खुला तो भारत में भी प्रति व्यक्ति आय 22 यूरो तक बढ़ गई. इस स्टडी में भारत को 42वें पायदान पर रखा गया है.
यूरोप आगे
42 देशों की इस सूची में 25 यूरोपीय देश हैं, जिन्हें वैश्वीकरण का लाभ मिला है. जर्मनी का इस सर्वे में छठा स्थान है. यहां लोगों की औसत आय में 1151 यूरो का इजाफा हुआ है.
चीन और अमेरिका
संरक्षणवाद और ट्रेड वार जैसे जुमले में फंसे चीन और अमेरिका को भी वैश्वीकरण का कोई कम लाभ नहीं मिला है. सूची में 25वें स्थान पर अमेरिका तो 41वें स्थान पर चीन है.
कितना फायदा
अमेरिका की प्रति व्यक्ति औसत आय में 445 यूरो की वृद्धि हुई तो चीन को 79 यूरो तक का लाभ हुआ. एशियाई मुल्कों में भारत, चीन और जापान ही इस सूची में जगह बना सके हैं.
टॉप 5
सूची में स्विट्जरलैंड और जापान के बाद तीसरे स्थान पर फिनलैंड रहा. चौथा और पांचवां स्थान आयरलैंड और इस्राएल को मिला है. इस्राएल फलस्तीन के चलते विवादों में बना रहता है.
कर्ज संकट
यूरोप में कर्ज संकट से गुजर रहे ग्रीस और इटली को भी वैश्वीकरण का लाभ हुआ है. सूची में 894 यूरो की औसत वृद्धि दर्ज कर 12वें स्थान पर ग्रीस है. तो वहीं 15वें स्थान पर बने इटली में प्रति व्यक्ति औसत आय 778 यूरो बढ़ी है.