हंगरी में शहरों और कस्बों में सड़कों पर रोशनी के लिए यूरोपीय संघ ने लाखों यूरो की सबसिडी दी है. लेकिन टेंडर की प्रक्रिया विवादों में है. प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान के दामाद को दर्जनों कॉन्ट्रेक्ट दिए जाने के आरोप लगे हैं.
बहुत से देश ऐसे हैं जहां आज भी शासन और सार्वजनिक जीवन कायदे कानून से नहीं बल्कि सत्ता की ताकत और घूसखोरी से चलता है. ऐसे देश ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के 180 देशों के सालाना सूचकांक में सबसे नीचे होते हैं.
तस्वीर: DW/M. Krishnan
180. सोमालिया, 9 प्वाइंट
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Dahir
179. दक्षिण सूडान, 12 प्वाइंट
तस्वीर: Reuters/S. Modola
178. सीरिया, 14 प्वाइंट
तस्वीर: picture-alliance/AP/Syrian Civil Defense White Helmets