1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरो 2024: इंग्लैंड का पहला मैच, बस दो बीयर लाने की इजाजत

स्वाति मिश्रा
१६ जून २०२४

यूरो 2024 में आज 16 जून को इंग्लैंड का पहला मुकाबला सर्बिया से है. हुड़दंगियों के जोखिम को देखते हुए जर्मन पुलिस ने इसे "हाई-रिस्क" की श्रेणी में रखा है. यह टूर्नामेंट का पहला मैच है, जिसमें बीयर पर पाबंदी लगाई गई है.

यूरो 2024 ग्रुप सी के क्वालिफाइंग मैच में उत्तरी मैसिडोनिया के खिलाफ शुरुआती गोल करने के बाद मैदान पर खुशी जताते इंग्लैंड पुरुष फुटबॉल टीम के कप्तान हैरी केन
इंग्लैंड टीम के कप्तान हैरी केन ने कहा है कि टूर्नामेंट जीतने के अलावा कोई भी और हासिल निराशाजनक होगा. तस्वीर: Dave Thompson/AP/picture alliance

जर्मनी के वक्त में रात नौ बजे, यानी भारतीय समय के अनुसार देर रात 12.30 पर ग्रुप सी की टीम इंग्लैंड और सर्बिया के बीच मैच शुरू होगा. यूरो 2024 का यह मैच नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया प्रांत के गेल्जनकिर्शन शहर में अरेना आउफशाल्के स्टेडियम में खेला जाएगा. 

शानदार फॉर्म में हैं इंग्लिश टीम के कप्तान हैरी केन

इंग्लैंड भले आज तक कभी यूरोपियन चैंपियनशिप ना जीत पाया हो, लेकिन इंग्लिश टीम टूर्नामेंट की पसंदीदा टीमों में है. उसके जीतने की संभावना भी मजबूत है. इंग्लैंड की टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी हैरी केन जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते हैं. उनसे पहले सिर्फ दो इंग्लिश खिलाड़ी इस क्लब के लिए खेल चुके हैं: ओवेन हारग्रीव्स और ओमर रिचर्ड्स.

जर्मनी की फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के 2023-24 चार्ट में हैरी केन ने 36 गोल के साथ टॉप किया. टॉप स्कोरर के तौर पर उन्होंने गोल्डन शू भी जीता. बुंडेसलीगा के किसी सीजन में टॉप स्कोरर बनने वाले वह पहले इंग्लिश खिलाड़ी हैं.

इसी तरह इंग्लिश टीम के मिडफील्डर ज्यूड बैलिंगम, जो कि रियल मैड्रिड क्लब में खेलते हैं, शानदार फॉर्म में हैं. हालांकि, कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से टीम के डिफेंस को चुनौती मिल सकती है. मसलन, ल्यूक शॉ मांसपेशियों में चोट के कारण कई महीने मैदान से बाहर रहे और अब भी इतने फिट नहीं बताए जा रहे कि टूर्नामेंट के सभी मैच खेल पाएं.

फीफा रैंकिंग में इंग्लैंड की पुरुष खिलाड़ियों की टीम चौथे नंबर पर है. उससे पहले अर्जेंटीना, फ्रांस और बेल्जियम हैं. जहां तक यूरो 2024 की बात है, तो फिलहाल फ्रांस और इंग्लैंड सबसे बेहतरीन टीमें मानी जा रही हैं. फ्रांस ग्रुप डी में है और 17 जून को ऑस्ट्रिया के साथ पहला मैच खेलेगा.

यूरो 2024 में फ्रांस का पहला मुकाबला 17 जून को ऑस्ट्रिया के साथ है. फ्रांस के साथ अपने पिछले 10 मैचों में ऑस्ट्रिया केवल एक मुकाबला जीता है. तस्वीर: Michel Euler/AP/picture alliance

इंग्लैंड-सर्बिया मैच को "हाई रिस्क" क्यों माना जा रहा है

इंग्लैंड और सर्बिया के इस मैच को लेकर जर्मनी की पुलिस और प्रशासन काफी चौकस है. स्थानीय पुलिस ने इस मुकाबले को "बड़े जोखिम" की श्रेणी में रखा है. चिंता की वजह बीते दिनों आई ऐसी खबरें हैं कि सर्बियन कट्टरपंथी यहां पहुंचकर इंग्लैंड के समर्थकों को निशाना बना सकते हैं. 

यूरो 2024: आतंकी हमले के खतरे को लेकर चौकन्ना है जर्मनी

गेल्जनकिर्शन पुलिस के प्रमुख पीटर बूठ ने समाचार एजेंसी एपी को बताया, "पुलिस विभाग, राष्ट्रीय संगठन और आयोजक यूईएफए की बातचीत से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि इस मैच को ज्यादा जोखिम की श्रेणी में रखा जाएगा."

जोखिम देखते हुए जर्मनी ने अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. इंग्लिश और सर्बियन सुरक्षाकर्मियों की भी मदद ली जा रही है, ताकि गड़बड़ी की आशंका वाले लोगों की जल्द शिनाख्त की जा सके. इससे पहले यूरो 2012 में इटली के साथ क्वालिफायर मैच को रद्द करना पड़ा था, क्योंकि सर्बियन समर्थकों ने पटाखे फेंक दिए थे.

मणिपुर में एशिया की पहली ट्रांस फुटबॉल टीम

01:43

This browser does not support the video element.

हुड़दंग की आशंका के कारण बीयर पर पाबंदी

दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच झगड़े की आशंका को देखते हुए मैच के दौरान केवल 2.8 फीसदी अल्कोहल वाली लाइट बीयर उपलब्ध होगी. प्रशंसक स्टेडियम के भीतर केवल दो बीयर लेकर आ सकेंगे. अगर वे और बीयर लेना चाहें, तो उन्हें स्टेडियम से बाहर निकलकर फिर से लौटना होगा. यूरो 2024 में यह इकलौता मैच है, जहां बीयर पर ऐसी पाबंदी लगाई गई है. हालांकि, कम अल्होकल वाली बीयर से कितना फर्क पड़ेगा, यह भी एक सवाल है.

चूंकि मैच स्थानीय समय के मुताबिक रात नौ बजे शुरू हो रहा है, तो एक आशंका है कि लोग बाहर से ही ज्यादा पीकर आ जाएं. इस आशंका पर पुलिस प्रमुख बोठ ने कहा, "मैं मानता हूं कि बहुत ज्यादा शराब और हिंसा करने पर आमादा होने में ताल्लुक है. अगर कोई इतने नशे में आए कि अपना टिकट ही ठीक से ना पकड़ पाए, तो मैं चाहूंगा कि उसे स्टेडियम में ना घुसने दिया जाए."

स्टेडियम के बाहर फैन जोन्स में त्योहार जैसा माहौल रहने की उम्मीद है और वहां बीयर पर कोई पाबंदी नहीं होगी. गेल्जनकिर्शन यूरो ऑफिस के प्रमुख विल्हाइम वीसल्स ने एपी को बताया, "हमारे पास काफी अल्होकल है. ठीक-ठीक कहें, तो 80,000 लीटर बियर."

जोखिम के बावजूद टूर्नामेंट में इंग्लैंड का पहला मुकाबला देखने हजारों की संख्या में इंग्लिश प्रशंसक जर्मनी पहुंच रहे हैं. अनुमान है कि इंग्लैंड के 40,000 और सर्बिया के लगभग आठ हजार फैन मौजूद होंगे. इंग्लिश टीम के कोच गैरेथ साउथगेट ने समर्थकों से अपील की है कि वे टूर्नामेंट के दौरान जर्मनी में भरपूर मजा लें. ब्रिटेन के विदेश विभाग ने बताया है कि यूरो 2024 के दौरान लगभग पांच लाख ब्रिटिश समर्थकों के जर्मनी पहुंचने की उम्मीद है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें