1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिविश्व

फेसबुक और ट्विटर ने हटाया कोविड-19 पर ट्रंप का भ्रामक वीडियो

६ अगस्त २०२०

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप जिस वीडियो में बच्चों को कोरोना वायरस से बिल्कुल सुरक्षित बताते नजर आते हैं, उसे गलत जानकारी फैलाने वाले अपने कंटेट के नियम का उल्लंघन बता कर फेसबुक और ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया.

Twitter gegen Trump | Karikatur | Sergey Elkin
तस्वीर: S. Elkin

इधर यूरोप समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उधर सोशल मीडिया के माध्यम से अब भी इसके संक्रमण को लेकर फेक न्यूज से लेकर कई तरह की भ्रामक जानकारी तैर रही है. फेसबुक और ट्विटर जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर ऐसे सूचनाओं को छांटने और उनका प्रसार रोकने के लिए कंपनियां कई तरह के प्रयास कर रही हैं. ऐसे में जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट से एक वीडियो शेयर हुआ जिसमें वह कुछ अपुष्ट दावे करते नजर आ रहे थे, तो इन साइटों ने उसे ब्लॉक कर दिया.

वीडियो में ट्रंप बता रहे थे कि कैसे बच्चे कोरोना वायरस से "करीब करीब इम्यून” होते हैं. इसे "भ्रामक जानकारी" बताते हुए फेसबुक ने तो इस वीडियो क्लिप को ट्रंप के अकाउंट से हटा ही दिया. यह एक असाधारण कदम कहा जा सकता है क्योंकि इसके पहले कभी कंपनी ने किसी राष्ट्रपति के पोस्ट को अपने कंटेंट के नियमों का उल्लंघन करने वाला बताते हुए नहीं हटाया था. फेसबुक के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में कहा कि "यह दावा करना कि लोगों का कोई समूह कोविड-19 के प्रति इम्यून है, हमारी हानिकारक कोविड-19 भ्रामक सूचना की नीति का उल्लंघन है.”

वहीं माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बताया कि उसने ट्रंप के आधिकारिक चुनाव प्रचार अभियान वाले खाते को ब्लॉक कर दिया. इसका कारण बना ट्रंप का एक ट्वीट संदेश जिसमें वही वीडियो शेयर किया गया था. इस संदेश के पीछे ट्रंप की मंशा थी कि अमेरिका में सितंबर से बच्चों के स्कूल खोले जाने के उनके फैसले के प्रति समर्थन जुटाया जा सके. हालांकि ब्लॉक होने के कुछ ही देर बाद फिर से अभियान का अकाउंट एक्टिव हो गया, जिसका अर्थ हुआ कि ऐतराज वाले कंटेट को हटा दिया गया है.

अकेले अमेरिका में अब तक डेढ़ लाख से भी अधिक लोगों की कोविड-19 के कारण जान जा चुकी है. कुल 48 लाख संक्रमण के मामलों के साथ अमेरिका विश्व में सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. अब तक विश्व भर में कोरोना वायरस के चलते सात लाख से भी अधिक लोगों की जान चली गई है. इनमें से यूरोप और लैटिन अमेरिका में दो-दो लाख से अधिक मौतें हुई हैं. इनमें भी अकेले ब्राजील में 29 लाख संक्रमण हैं और मरने वालों की तादाद एक लाख के करीब जाती दिख रही है. 

आरपी/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)

_________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें