इटली में पत्रकारिता करने वाले डेविड सासोली 2009 में राजनीति में आए और लगातार तीन बार यूरोपीय संसद के लिए चुने गए. यूरोपीय संसद के अध्यक्ष के रूप में उनके ढाई साल के कार्यकाल का ज्यादातर हिस्सा कोविड महामारी में ही बीता.
विज्ञापन
यूरोपीय संसद के अध्यक्ष डेविड सासोली की 11 जनवरी की सुबह करीब सवा एक बजे मौत हो गई. वह 65 साल के थे. सासोली बीते साल से ही काफी बीमार चल रहे थे. 2019 में अध्यक्ष चुने गए सासोली का ज्यादातर कार्यकाल कोरोना महामारी से प्रभावित रहा. करीब ढाई साल के इस कार्यकाल में उन्हें यूरोपीय संसद में रिमोट वोटिंग सिस्टम जैसे नए बदलाव लाने का श्रेय दिया जाता है. सासोली ने महामारी के दौरान एकजुटता दिखाते हुए संसदीय परिसरों को सहायता केंद्रों में बदल दिया था, जहां जरूरतमंद परिवारों के लिए खाना बनाने और कोविड जांच का प्रबंध किया गया.
सासोली 2009 में यूरोपीय संसद के लिए चुने जाने से पहले इटली के एक चर्चित टीवी पत्रकार थे. 2009 में वह इटली की सेंटर लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी में शामिल हुए और जल्द ही पार्टी के यूरोपीय गुट के प्रमुख बन गए. 2014 में सासोली फिर चुनाव जीते और इस बार वह यूरोपीय संसद का उपाध्यक्ष भी चुने गए. उनके पास बजट और यूरोप-भूमध्य मामलों का प्रभार भी था. 2019 में वह दोबारा सांसद बने और इस बार संसद के अध्यक्ष भी चुने गए.
यूरोपीय संसद के लिए हर पांच साल में चुनाव होता है. इसके अध्यक्ष का कुल पांच साल का कार्यकाल- ढाई-ढाई साल- के दो कार्यकालों में बंटा होता है. अगले हफ्ते ढाई साल के बचे हुए कार्यकाल का चुनाव होना है. खराब सेहत का हवाला देते हुए सासोली ने दोबारा अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. 2019 में उनका अध्यक्ष चुना जाना इटली के लिए भी अहमियत रखता था. यूरोपीय केंद्रीय बैंक के प्रमुख पद से मारियो द्रागी और यूरोपीय विदेश नीति प्रमुख के पद से फेडेरिका मोघेरिनी के जाने के बाद यूरोपीय संघ के शीर्ष पदों पर मौजूद इकलौते इतावली थे. यूरोपीय कमीशन और यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्षों समेत यूरोप के कई राष्ट्रप्रमुखों ने सासोली ने निधन पर दुख जताया है.
बीते सालों में सासोली कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. सितंबर 2021 में उन्हें निमोनिया की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 26 दिसंबर को उन्हें इम्यून सिस्टम संबंधी परेशानियों के चलते दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कुछ ही समय पहले सासोली ल्यूकीमिया से उबरे थे. पत्रकारिता छोड़ने के बाद भी सासोली सक्रिय रूप से अखबारों में लिखते रहे. उन्होंने फ्रांसेसो रोमानो के साथ मिलकर साल 1978 में हुई इटली के पूर्व प्रधानमंत्री ऑल्डो मोरो की हत्या के बारे में एक किताब भी लिखी थी.
आरएस/आरपी (एपी, एएफपी)
ये हैं यूरोपीय संघ के सदस्य देश
यूरोपीय संघ का मतलब यूरोप के सभी देश नहीं हैं. यूरोप में कुछ देश ऐसे भी हैं जो यूरोपीय संघ का हिस्सा नहीं हैं. कई देश इसमें जुड़ना भी चाहते हैं लेकिन अभी तक उनके लिए रास्ते खुले नहीं हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K.J. Hildenbrand
ऑस्ट्रिया
राजधानी: वियना । भाषा: जर्मन । ईयू सदस्य: 1995 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 83,900 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 85,76,261 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 18
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D.l Karmann
बेल्जियम
राजधानी: ब्रसेल्स । भाषा: डच, फ्रेंच, जर्मन । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 30,500 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,12,58,434 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: picture alliance/blickwinkel/McPhotos
बुल्गारिया
राजधानी: सोफिया । भाषा: बल्गेरियन । ईयू सदस्य: 2007 से । मुद्रा: बल्गेरियन लेव । शेंगेन सदस्य: बनने की प्रक्रिया में । क्षेत्रफल: 1,11,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 72,02,198 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 17
तस्वीर: BGNES
क्रोएशिया
राजधानी: जागरेब । भाषा: क्रोएशियन । ईयू सदस्य: 2013 से । मुद्रा: क्रोएशिय कूना । शेंगेन सदस्य: नहीं । क्षेत्रफल: 56,500 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 42,25,316 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 11
तस्वीर: picture-alliance/B. Schleep
चेषिया
राजधानी: प्राग । भाषा: चेक । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: चेक कोरूना । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 78,900 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,05,38,275 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Karmann
साइप्रस
राजधानी: निकोसिया । भाषा: ग्रीक । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2008 से । शेंगेन सदस्य: बनने की प्रक्रिया में । क्षेत्रफल: 9,300 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 8,47,008 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 6
तस्वीर: Reuters/Y. Kourtoglou
डेनमार्क
राजधानी: कोपेनहैगन । भाषा: डेनिश । ईयू सदस्य: 1973 से । मुद्रा: डेनिश क्रोन । शेंगेन सदस्य: 2001 से । क्षेत्रफल: 42,900 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 56,59,715 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 13
तस्वीर: picture-alliance/blickwinkel/S. Ziese
एस्तोनिया
राजधानी: तालिन । भाषा: एस्तोनियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2011 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 45,200 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 13,13,271 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 6
तस्वीर: imago stock&people
फिनलैंड
राजधानी: हेलसिंकी । भाषा: फिनिश, स्वीडिश । ईयू सदस्य: 1995 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 2001 से । क्षेत्रफल: 3,38,400 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 54,71,753 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 13
तस्वीर: imago/D. Sattler
फ्रांस
राजधानी: पेरिस । भाषा: फ्रेंच । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 6,32,800 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 6,64,15,161 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 74
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Kneffel
जर्मनी
राजधानी: बर्लिन । भाषा: जर्मन । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 3,57,800 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 8,11,97,537 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 96
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Thissen
ग्रीस
राजधानी: एथेंस । भाषा: ग्रीक । ईयू सदस्य: 1981 से । मुद्रा: यूरो, 2001 से । शेंगेन सदस्य: 2000 से । क्षेत्रफल: 1,32,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,08,58,018 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/T. Stavrakis
हंगरी
राजधानी: बुडापेश्ट । भाषा: हंगेरियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: फोरिंट । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 93,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 98,55,571 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: Imago/Gueffroy
आयरलैंड
राजधानी: डब्लिन । भाषा: आइरिश, अंग्रेजी । ईयू सदस्य: 1973 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: नहीं । क्षेत्रफल: 69,800 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 46,28,949 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 11
तस्वीर: picture alliance/dpa
इटली
राजधानी: रोम । भाषा: इटैलियन । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1997 से । क्षेत्रफल: 3,02,100 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 6,07,95,612 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 73
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Huguen
लाटविया
राजधानी: रीगा । भाषा: लाटवियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2014 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 64,600 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 19,86,096 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 8
तस्वीर: Fotolia/selensergen
लिथुआनिया
राजधानी: विल्नियुस । भाषा: लिथुएनियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2015 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 65,300 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 29,21,262 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 11
तस्वीर: picture-alliance/dpa
लक्जमबुर्ग
राजधानी: लक्जमबुर्ग । भाषा: फ्रेंच, जर्मन । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 2,600 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 5,62,958 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 6
तस्वीर: picture-alliance/W. Rothermel
माल्टा
राजधानी: वालेटा । भाषा: माल्टीज, अंग्रेजी । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2008 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 300 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 4,29,344 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 6
तस्वीर: picture-alliance/Jürgen Effner
नीदरलैंड्स
राजधानी: एम्स्टरडम । भाषा: डच । ईयू सदस्य: 1958 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 41,500 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,69,00,726 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 26
तस्वीर: picture alliance / Daniel Reinhardt/dpa
पोलैंड
राजधानी: वारसॉ । भाषा: पोलिश । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: स्लोती । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 3,12,700 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 3,80,05,614 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 51
तस्वीर: picture alliance/NurPhoto/B. Zawrzel
पुर्तगाल
राजधानी: लिसबन । भाषा: पुर्तगीज । ईयू सदस्य: 1986 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 92,200 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,03,74,822 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 21
तस्वीर: AFP/Getty Images
रोमानिया
राजधानी: बुखारेस्ट । भाषा: रोमेनियन । ईयू सदस्य: 2007 से । मुद्रा: रोमेनियन लेऊ । शेंगेन सदस्य: बनने की प्रक्रिया में । क्षेत्रफल: 2,38,400 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 1,98,70,647 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 32
तस्वीर: picture-alliance/J. Arriens
स्लोवाकिया
राजधानी: ब्रातिस्लावा । भाषा: स्लोवाक । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2009 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 49,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 54,21,349 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 13
तस्वीर: MM/Fotolia
स्लोवेनिया
राजधानी: लुबलियाना । भाषा: स्लोवेनियन । ईयू सदस्य: 2004 से । मुद्रा: यूरो, 2007 से । शेंगेन सदस्य: 2007 से । क्षेत्रफल: 20,300 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 20,62,874 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 8
तस्वीर: Getty Images/G. Cacace
स्पेन
राजधानी: मैड्रिड । भाषा: स्पैनिश । ईयू सदस्य: 1986 से । मुद्रा: यूरो, 1999 से । शेंगेन सदस्य: 1995 से । क्षेत्रफल: 5,06,000 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 4,64,49,565 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 54
तस्वीर: Getty Images/M. Cardy
स्वीडन
राजधानी: स्टॉकहोम । भाषा: स्वीडिश । ईयू सदस्य: 1995 से । मुद्रा: स्वीडिश क्रोना । शेंगेन सदस्य: 2001 से । क्षेत्रफल: 4,38,600 वर्ग किलोमीटर । जनसंख्या: 97,47,355 । यूरोपीय संसद में सदस्य: 20