यूरोप का सबसे विचित्र होटल
७ जून २०१७A five star fort
अगर आप बिना कोई अपराध किए जेल की हवा खाना चाहते हैं या भेड़ियों के बीच सोने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको यकीनन जर्मनी का रुख करना चाहिए. जर्मनी के ये 10 होटल आपको हैरान कर देंगे.
जर्मनी के 10 चौंका देने वाले होटल
अगर आप बिना कोई अपराध किए जेल की हवा खाना चाहते हैं या भेड़ियों के बीच सोने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको यकीनन जर्मनी का रुख करना चाहिए. जर्मनी के ये 10 होटल आपको हैरान कर देंगे.
शीश महल में चैन की नींद
बर्लिन का प्रोपेलर आइलैंड होटल का हर कमरा हट के है. किसी में आप एक ताबूत में रात बिता सकते हैं तो किसी में छत से लटके हुए पलंग पर. आप इसके शीशमहलनुमा कमरे का भी लुत्फ उठा सकते हैं. कलाकार लार्स स्ट्रोशेन द्वारा डिजाइन किए गए इस होटल के हर कमरे में उनकी ही अलग-अलग धुन बजती है.
ट्रांस-साइबेरियन एक्सप्रेस का मजा
बर्लिन से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित युटरबोग के श्लाफवागेन होटल में आप बिना रेलयात्रा किए ट्रांस-साइबेरियन एक्सप्रेस का मजा ले सकते हैं. इस होटल में एक समय में 25 मेहमान साथ रह सकते हैं. इसके हर कंपार्टमेंट में एक डबल बेड, बैठने की जगह और बाथरूम है.
सूटकेस होटल
अगर इस सूटकेस को आप एक होटल मानने को तैयार हैं तो संभवतः यह दुनिया का सबसे छोटा होटल होगा. केमनित्स के निकट सूटकेस के आकार वाला कॉफटेल महज तीन मीटर लंबा, डेढ़ मीटर चौड़ा और दो मीटर ऊंचा है. अपने खुद के स्लीपिंग बैग के साथ आप यहां 15 यूरो में रात गुजार सकते हैं.
हॉबिट की दुनिया
हॉबिट के घर में सोने के लिए आपको न्यूजीलैंड जाने की जरूरत नहीं. फेरिएनडॉर्फ आउएनलांड के शायर हॉलिडे विलेज में आप हॉबिट की दुनिया का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां के हर गुफानुमा हॉलिडे क्वाटर्स में बेडरूम, बैठने की जगह और बाथरूम हैं.
वुल्फ हॉल की सैर
सांझ के धुंधलके में भेड़ियों की आवाज. अगर आप रोमांच की तलाश में हैं तो ब्रेमेन के पास ट्री इन का रूख कीजिए. पेड़ पर बना यह होटल ड्योफेरडेन वुल्फ केंद्र में भेड़ियों के एक बाड़े के बीच में स्थित है. आप अपने कमरे से ही भेड़ियों का दीदार कर सकते हैं.
ड्रेन पाइप में नींद
रूअर घाटी में बॉट्रोप शहर के पार्क होटल में आप विशाल पाइपों में बने कमरों में सो सकते हैं. इन कमरों की कोई तय कीमत नहीं है. आप अपनी मर्जी से भुगतान कर सकते हैं. तीन मीटर लंबे और 2.40 मीटर के व्यास वाले इन पाइपों में एक डबल बेड और बेडसाइड टेबल फिट हो जाते हैं.
जेल की रोटी तोड़िए
कभी यहां सलाखों के पीछे अपराधियों की रात गुजरती थी. काइजर्सलाउटर्न का पुराना जेल आजकल आलकाट्रास ऐडवेंचर होटल के नाम से मशहूर है. आप यहां सलाखों के पीछे की जिंदगी का अनुभव ले सकते हैं, लेकिन मेहमान बन कर.
बैरल में बिस्तर
राइन नदी के किनारे रयूडेशहाइम शहर अपने वाइन के लिए प्रसिद्ध है. यहां के लिंडेनविर्ट होटल के भीतरी आंगन में शराब के छह बड़े पीपे खड़े हैं. हर एक पीपे में दो बेड लगाने के लिए पर्याप्त जगह है.
इतिहास के गलियारे में
कॉन्सटांस झील के पास आरथुस होटल आपको अतीत की यात्रा करने के लिए आमंत्रित करता है. कमरों को मध्यकालीन सरायों की तरह सजाया गया है. यहां के रिटरकेलर रेस्तरां में आप आर्थुरियन जायकों का आनंद ले सकते हैं.
आइस होटल
इगलू लॉज के बार में आपके ड्रिंक्स के ठंडे होने की गारंटी है. ओबर्स्टडॉर्फ के पास माउंट नेबेलहॉर्न के ऊपर यह आइस होटल सिर्फ दिसंबर से अप्रैल के मध्य तक खुलता है. इस होटल में एक साथ 40 मेहमान रह सकते हैं. 2000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होटल से आप आल्प की चोटियों को निहार सकते हैं.