जर्मन कार कंपनी ऑडी के पूर्व सीईओ रुपर्ट स्टाडलर को डीजलगेट मामले में निलंबित कैद और जुर्माने की सजा सुनाई गई है. 2015 में सामने आया यह मामला कारों के कार्बन उत्सर्जन में धोखाधड़ी से जुड़ा था.
विज्ञापन
रूपर्ट स्टाडलर जर्मनी के सबसे बड़े पूर्व अधिकारी हैं जिन्हें डीजलगेट मामले में सजा सुनाई गई है. 2015 में इस मामले का पता चलने पर खूब बवाल हुआ था. स्टाडलर ने पिछले महीने ही जेल जाने से बचने के लिए इस मामले में लापरवाही से हुई धोखाधड़ी करने की बात स्वीकार कर ली थी. मंगलवार को म्युनिख की अदालत ने इसकी अगली कड़ी के रूप में उन्हें 21 महीने की निलंबित कैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही उन्हें 11 लाख यूरो की रकम जुर्माने के तौर पर चुकानी होगी.
60 साल के स्टाडलर ने मई में मान लिया था कि उन्होंने मामला सामने आने के बाद भी धोखा देने वाले सॉफ्टवेयर लगी गाड़ियों को बेचने की इजाजत दी थी. जज श्टेफान वाइकर्ट ने कहा कि स्टाडलर हेरफेर करने वाली कारों की बिक्री को रोकने के लिए "जरूरी कदम उठाने में" नाकाम रहे थे. सजा सुनाए जाते वक्त कोर्ट में मौजूद स्टाडलर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
दुनिया की बड़ी कार कंपनियों मे से एक फोक्सवागन की सब्सिडियरी कंपनियों में पोर्शे, ऑडी, स्कोडा और सीट भी शामिल है. जर्मन कार कंपनी सितंबर 2015 में एक बड़े संकट में घिर गई जब उसने कार से कार्बन उत्सर्जन के बारे में गलत जानकारी देने वाले एक सॉफ्टवेयर लगाने की बात स्वीकार की. ऐसी एक करोड़ 10 लाख कारें पूरी दुनिया में बेची गईं. यह सॉफ्टवेयर गाड़ियों के टेस्ट के दौरान कम कार्बन उत्सर्जन दिखाता था जबकि सड़क पर चलते समय ये गाड़ियां ज्यादा कार्बन उगलती थीं. यही मामला डीजलगेट के नाम से कुख्यात हुआ.
2020 में म्युनिख की अदालत में इस मामले की सुनवाई शुरू हुई और इस दौरान पूरे समय स्टाडलर कोई गलती मानने से साफ इनकार करते रहे. हालांकि पिछले महीने एक करार के बाद उनके वकील ने उनका एक बयान पढ़ कर सुनाया. इस बयान में स्टाडलर ने माना कि उन्होंने अपने कारोबारी साझीदारों को यह जानकारी देने में "लापरवाही" बरती कि कथित उपकरणों वाली कारें विवाद सामने आने के बाद भी बाजार में जा रही हैं.
फोक्सवागन का हमेशा से यह कहना रहा है कि डीजल को लेकर जो साजिश की गई थी वह निचले दर्जे के कुछ कर्मचारियों की कारस्तानी थी. कंपनी यह भी कहती है कि कर्मचारियों ने यह काम अपने वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी के बगैर किया था. स्टाडलर पर भी इस घोटाले के लिए उकसावा देने के आरोप नहीं लगे हैं.
विज्ञापन
स्टाडलर पर आरोप
हालांकि जर्मन अभियोजकों ने स्टाडलर को हजारों ऐसी गाड़ियों को बेचते रहने का दोषी माना है जिनमें धोखा देने वाले उपकरण लगे हुए थे. यह गाम 2018 की शुरुआत तक चला. स्टाडलर ऑडी के 11 साल तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे हैं. 2018 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. वह फोक्सवागन ग्रुप के मैनेजमेंट बोर्ड में थे. मुकदमा शुरू होने से पहले चार महीने उन्हें जेल में रहना पड़ा क्योंकि अभियोजन पक्ष को डर था कि स्टाडलर गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं.
फोल्क्सवागेन डीजलगेट का कच्चा चिट्ठा
यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट वर्जीनिया में फोल्क्सवागेन की डीजल कारों पर टेस्ट हुआ, तो पता चला कि गाड़ियां अनुमति से चालीस गुना ज्यादा नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन कर रही थीं. यहां से हुई डीजल स्कैंडल की शुरुआत.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Stratenschulte
18 सितंबर 2015
अमेरिका की पर्यावरण संरक्षण संस्था ईपीए ने कंपनी पर आरोप लगाया कि उसने कारों में ऐसे सिस्टम लगाए हैं जो टेस्ट के दौरान गड़बड़ी करते हैं. अमेरिका में ऐसी कम से कम 4.8 लाख कारें थीं और कंपनी से उन्हें वापस लेने को कहा गया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Gambarini
22 सितंबर 2015
कंपनी ने माना कि उसने एक करोड़ से अधिक कारों में ऐसा सॉफ्टवेयर लगाया जिससे लैब में टेस्ट के दौरान कम उत्सर्जन होता है. इसके बाद दो दिन में कंपनी के शेयर चालीस फीसदी तक गिर गए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Kusch
23 सितंबर 2015
कंपनी के सीईओ मार्टिन विंटरकॉर्न ने इस्तीफा दिया लेकिन कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जर्मनी के ब्राउनश्वाइग में फोल्क्सवागेन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. von Jutrczenka
25 सितंबर 2015
पोर्शे के माथिआस मुलर ने विंटरकॉर्न का पद संभाला. जर्मन संसद में उन्होंने कहा कि देश भर में 28 लाख गाड़ियां इस स्कैंडल से प्रभावित हुई हैं.
तस्वीर: imago/IPON/S. Boness
22 अप्रैल 2016
फोल्क्सवागेन ने घोषणा की कि 20 सालों में पहली बार कंपनी घाटे में गई. कंपनी ने माना कि डीजलगेट के कारण उसे अरबों का नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई में लंबा वक्त लग जाएगा.
तस्वीर: picture alliance/dpa/F. von Erichsen
28 जून 2016
अमेरिका के साथ एक समझौते के तहत कंपनी 14.7 अरब डॉलर का जुर्माना देने को तैयार हुई. इसमें अमेरिका के लगभग पांच लाख कार मालिकों को दिया जाने वाले भुगतान शामिल था.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K.-J. Hildenbrand
21 सितंबर 2016
निवेशकों ने जर्मनी में कंपनी पर मुकदमा किया और आरोप लगाया कि कंपनी ने समय रहते उन्हें स्थिति से आगाह नहीं कराया. अपने नुकसान की भरपाई के लिए निवेशकों ने अरबों डॉलर का दावा किया.
तस्वीर: picture alliance/dpa/J. Stratenschulte
8 दिसंबर 2016
यूरोपीय आयोग ने जर्मनी, ब्रिटेन, स्पेन और लक्जमबर्ग समेत यूरोपीय संघ के सात देशों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के आदेश दिए. आयोग का आरोप था कि ये देश उत्सर्जन में हुई गड़बड़ी को रोकने में नाकाम रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Stratenschulte
11 जनवरी 2017
कंपनी ने अमेरिका द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के तीन आरोपों में अपनी गलती मानी और 4.3 अरब डॉलर का जुर्माना देने की बात स्वीकारी. कंपनी ने यह भी माना कि यह कांड 2006 से चल रहा था.
तस्वीर: picture alliance/dpa/J. Stratenschulte
1 फरवरी 2017
कार में लगाया गया सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी बॉश ने भी अमेरिका को 33 करोड़ डॉलर का जुर्माना दिया. बॉश ने कहा कि उसे कोई अंदाजा नहीं था कि फोल्क्सवागेन उसके सॉफ्टवेयर का गलत इस्तेमाल कर रही है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Kahnert
25 अगस्त 2017
फोल्क्सवागेन के इंजीनियर जेम्स लिएंग ने अपनी गलती मानी और अमेरिका की एक अदालत ने उन्हें 40 महीने कैद और दो लाख डॉलर जुर्माने की सजा सुनाई.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/V. Lozano
6 दिसंबर 2017
कंपनी के एक अन्य अधिकारी ओलिवर श्मिट को हिरासत में लिया गया और सात साल की जेल की सजा दी गई. जिस समय उन्हें गिरफ्तार किया गया, वे फ्लोरिडा में छुट्टी मना रहे थे.
तस्वीर: imago/Zumapress/M. Wright
23 फरवरी 2018
2017 में रिकॉर्ड तोड़ गाड़ियां बेचने के बाद फोल्क्सवागेन ने एक बार फिर मुनाफे की घोषणा की. पोर्शे, ऑडी, स्कोडा और सिएट जैसे बड़े नाम भी फोल्क्सवागेन ग्रुप का ही हिस्सा हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Kraufmann
12 अप्रैल 2018
माथिआस मुलर को हटा कर हैर्बेर्ट डीस को सीईओ का पद सौंपा गया. मुलर ने ढाई साल तक कंपनी की कमान संभाली लेकिन इस दौरान वे जांचकर्ताओं के शक के दायरे से बाहर नहीं हो सके.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Arnold
3 मई 2018
पूर्व सीईओ मार्टिन विंटरकॉर्न पर अमेरिका में मुकदमा शुरू हुआ. उन पर कंपनी की धोखाधड़ी को छिपाने के आरोप लगाए गए. 70 वर्षीय विंटरकॉर्न के अनुसार अगर उन्हें इस बारे में खबर होती, तो वे इसे रोकने के प्रयास करते.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Stratenschule
13 जून 2018
कंपनी जर्मनी में एक अरब यूरो का जुर्माना देने को राजी होती है. अब तक फोल्क्सवागेन अलग अलग सरकारों को कुल मिला कर 27 अरब यूरो जुर्माने के तौर पर दे चुकी है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Lux
18 जून 2018
फोल्क्सवागेन की सहायक कंपनी ऑडी के सीईओ रूपेर्ट श्टाडलर को जर्मनी में गिरफतार किया जाता है. उन पर धोखेबाजी और सबूतों को छिपाने के आरोप लगाए गए हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Dedert
2 सितंबर 2018
जर्मन अखबार "बिल्ड" ने कंपनी पर आरोप लगाए कि उसने पेट्रोल कारों के साथ भी छेड़छाड़ की, जिसके जवाब में जर्मनी का परिवहन मंत्रालय सफाई देता है कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं और मामला डीजल कारों तक सीमित है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Woitas
10 सितंबर 2018
जर्मन शहर ब्राउनश्वाइग के हाईकोर्ट में कंपनी के खिलाफ नया मुकदमा शुरू हुआ. हालांकि इससे पहले भी मुकदमे चल रहे हैं लेकिन ये इसलिए अहम है क्योंकि इसके जरिए सभी निवेशकों के बारे में फैसला लिया जाएगा.
रिपोर्ट: ईशा भाटिया (एएफपी)
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Stratenschulte
19 तस्वीरें1 | 19
इस मामले में सह अभियुक्त रहे वोल्फगांग हात्स को दो साल के निलंबित कैद और चार लाख यूरो के जुर्माने की सजा सुनाई गई है. वोल्फगांग पोर्शे और ऑडी के पूर्व मैनेजर हैं. हात्स एक समय ऑडी के इंजिन डेवलपमेंट के प्रमुख रहे थे. उन्होंने अप्रैल में ही अपनी गलती स्वीकार कर ली थी. हात्स ने माना था कि उन्होंने इस सॉफ्टवेयर के इंस्टॉलेशन में मदद दी थी.
इसके अलावा ऑडी के एक और इंजीनियर को 21 महीने की निलंबित सजा और 50 हजार यूरो का जुर्माने की सजा मिली है. सभी तीनों दोषियों के पास ऊंची अदालत में अपील करने का अधिकार है. इनसे मिली जुर्माने की रकम जर्मन राज्य बवेरिया के सरकारी खजाने और कुछ समाजसेवी संगठनों को दिया जाएगी जिनमें एक नेचर कंजर्वेशन फंड भी शामिल है.