1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लोकसभा चुनाव 2024: एग्जिट पोल्स में फिर बन रही है मोदी सरकार

रजत शर्मा
१ जून २०२४

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही तमाम पोल एजेंसियों और मीडिया चैनलों ने एग्जिट पोल के अपने आंकड़े जारी कर दिए. जानिए किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में कई छोटे और क्षेत्रीय घटक दल हैं जिनका अपने-अपने राज्यों में प्रभाव है. मध्य और दक्षिण भारत में जीत दर्ज करने के लिए यह दल भाजपा के लिए प्रभावी साबित हो सकते हैं.
भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में कई छोटे और क्षेत्रीय घटक दल हैं जिनका अपने-अपने राज्यों में प्रभाव है. मध्य और दक्षिण भारत में जीत दर्ज करने के लिए यह दल भाजपा के लिए प्रभावी साबित हो सकते हैं.तस्वीर: Adnan Abidi/REUTERS

सभी प्रमुख एजेंसियों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से नेशनल डेमोक्रैटिक अलायंस (एनडीए) सरकार बनने की बात कही है. एग्जिट पोल में भाजपा को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बढ़त मिलने के आसार बताए गए हैं.

इसके अलावा दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु और केरल में भी खाता खुलने की बात कही गई है. भाजपा ने आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की तेलगुदेशम पार्टी और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी के साथ गठबंधन किया है. पोल एजेंसियों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश की अधिकतर सीटें एनडीए के खाते में जाएंगी.

किसे कितनी सीटें

प्रमुख एक्जिट पोल्स में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन और विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन को मिलने वाली सीटों की संख्या यूं बताई है:

एबीपी न्यूज: सी वोटर

एनडीए: 353-383

इंडिया: 152-182

अन्य: 4-12

दैनिक भास्कर

एनडीए: 281-350

इंडिया:145-201

अन्य: 33-49

इंडिया टुडे-माय ऐक्सिस इंडिया

एनडीए: 361-401

इंडिया: 131-166

अन्य: 8-20

न्यूज 24- टुडेज चाणक्य

एनडीए: 400

इंडिया: 107

अन्य: 36

टीवी 9 भारतवर्ष-पोल्सट्रैट

एनडीए: 342

इंडिया: 166

अन्य: 35

543 सदस्यों वाली लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है. एग्जिट पोल्स में भाजपा अपने बूते बहुमत का आंकड़ा फिर एक बार पार कर रही है. 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 और उसके नेतृत्व में एनडीए को कुल 353 सीटें मिली थीं. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को 52 सीटें मिली थीं. अन्य बड़ी पार्टियों में डीएमके को 23, वाईएसआरसीपी को भी 23 और तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटें मिली थीं.

विधानसभाओं के एग्जिट पोल

लोकसभा चुनाव के साथ चार राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं.

आंध्र प्रदेश

विभिन्न पोल एजेंसियों के अनुसार, मौजूदा मुख्यमंत्री वाईएसआर जगन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी फिर से आंध्र प्रदेश में सरकार बना सकती है. वाईएसआर कांग्रेस को 175 सदस्यों वाली विधानसभा में 130-145 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं विपक्षी तेलुगूदेशम पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और जन सेना गठबंधन 30 से 45 सीटें जीत सकता है.

ओडिशा

ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों पर फिर से बीजू जनता दल को बढ़त मिलने का अनुमान है. इंडिया टुडे-माय ऐक्सिस के मुताबिक, बीजेडी को 92-98 सीटें और भाजपा को 40-51 सीटें मिलने की उम्मीद है. ऐसा होता है, तो नवीन पटनायक लगातार छठी बार राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं.

अरुणाचल प्रदेश

60 सीटों वाली अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में भाजपा बिना लड़े, सर्वसम्मति से पहले ही 10 सीटें जीत चुकी हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा 40-45 सीटें जीतकर प्रचंड जीत दर्ज करेगी.

सिक्किम

2019 के विधानसभा चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने जीत दर्ज कर दो दशक से ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले पवन चामलिंग का कार्यकाल खत्म किया था. इस बार के विधानसभा के चुनाव के लिए किसी भी बड़ी पोल संस्था ने आंकड़े जारी नहीं किए हैं, लेकिन लोकसभा में यहां की इकलौती सीट भाजपा या कांग्रेस नहीं जीतेगी, यह अनुमान जरूर जारी किया है.

भारतीय चुनावों में डीपफेक का जमकर इस्तेमाल

04:09

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें