1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विज्ञानसंयुक्त राज्य अमेरिका

छत फाड़ कर घर में आ गिरी चीज निकली उल्कापिंड

१२ मई २०२३

अमेरिका के न्यू जर्सी में हाल ही में धातु जैसी एक चीज एक घर की छत को फाड़ कर घर के अंदर आ गिरी थी. विशेषज्ञों ने अब इस बात की पुष्टि की है कि वह वस्तु एक उल्कापिंड है.

उल्कापिंड
उल्कापिंडतस्वीर: ASSOCIATED PRESS/picture alliance

यह उल्कापिंड सोमवार आठ मई को एक घर की छत में छेद करता हुआ मजबूत लकड़ी के फर्श पर आ गिरा था और फिर छिटक कर एक कमरे में पहुंच गया था. घर में रहने वालों को काले रंग का और आलू के आकार का पत्थर एक कोने में गिरा मिला था.

जब यह मिला तब हल्का गर्म भी था. विशेषज्ञों का कहना है कि यह मिलने के बस थोड़ी देर पहले ही गिरा होगा. राजधानी ट्रेंटन के उत्तर की तरफ स्थित होपवेल टाउनशिप में पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं पहुंची और मकान को भी कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा.

एक दुर्लभ उल्कापिंड

मकान जिस परिवार का है उसकी सदस्य सूजी कोप ने बताया कि परिवार को शुरू में लगा था किसी ने ऊपर की मंजिल के एक बेडरूम के अंदर पत्थर फेंका, लेकिन उन्हें जल्द ही पता चल गया कि असलियत कुछ और थी.

फर्श पर पड़ा उल्कापिंडतस्वीर: ASSOCIATED PRESS/picture alliance

कॉलेज ऑफ न्यू जर्सी के वैज्ञानिकों ने पता लगाया कि छह इंच लंबी, चार इंच चौड़ी और करीब 2.2 पौंड वजनी यह चीज एक दुर्लभ 'स्टोनी कोंड्राईट' उल्कापिंड है. इस नतीजे पर पहुंचने से पहले उन्होंने विजुअल निरीक्षण किया, घनत्व का माप लिया और इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से ली गई तस्वीरों को भी स्कैन किया.

उन्हें उनके काम में जेरी डेलनी ने भी मदद की जो रटगर्स विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त एक उल्कापिंड विशेषज्ञ हैं. प्राकृतिक इतिहास के अमेरिकी संग्रहालय ने भी उनकी मदद की.

कोई खतरा नहीं

कॉलेज ऑफ न्यू जर्सी के भौतिक विज्ञान के अध्यक्ष नेथन मागी ने कहा, "इस उल्कापिंड के निरीक्षण का मौका मेरे लिए और भौतिक विज्ञान के छात्रों और प्रोफेसरों के एक समूह के लिए दुर्लभ और रोमांचकारी अवसर था."

वेब टेलिस्कोप कैसे खोल रहा है ब्रह्मांड के रहस्य

02:07

This browser does not support the video element.

उन्होंने आगे कहा, "हम इस बात की पुष्टि करने में उत्साहित महसूस कर रहे हैं कि यह वस्तु सही में एक कोंड्राईट उल्कापिंड है, बढ़िया हाल में है. इस तरह की बहुत कम घटनाएं होती हैं जब उल्कापिंड के गिरने की खबर भी मिले और साथ में उल्कापिंड भी."

कोप ने बताया कि खतरनाक पदार्थों की जांच करने वाले अधिकारियों ने उनके घर और परिवार के सभी सदस्यों का निरीक्षण किया और यह जांचने की कोशिश की कि कोई सदस्य किसी रेडियोधर्मी पदार्थ के संपर्क में तो नहीं आया, लेकिन सभी परीक्षणों का नतीजा नेगेटिव आया.

सीके/एनआर(एपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें