1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अमेरिकी चुनाव: फेसबुक ने गलत सूचना वाले विज्ञापन बैन किए

१ अक्टूबर २०२०

फेसबुक ने अमेरिकी चुनाव को गलत तरीके से पेश करने के लिए राजनीतिक विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाकर, अपने मंच पर गलत सूचना से निपटने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

तस्वीर: picture-alliance/empics/Y. Mok

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक महीने पहले प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने सभी प्लेटफार्मों पर ऐसे कोई भी राजनीतिक विज्ञापन पोस्ट नहीं करने का फैसला किया है जो चुनाव की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं और उनमें व्यापक तौर पर धोखाधड़ी की चर्चा होती हो. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप खासतौर पर पोस्टल वोटिंग पर सवाल उठाते रहे हैं.

फेसबुक ने बुधवार को घोषणा की कि वह इंस्टाग्राम समेत अपनी सभी वेबसाइटों पर विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा रहा है, जो कथित रूप से चुनाव में धांधली का दावा कर रहे थे. फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "हमने इस साल के चुनावों की अखंडता की रक्षा के लिए एहतियाती उपाय के रूप में यह फैसला लिया है."

फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर रॉब लिएथर्न ने एक बयान में कहा कि चुनाव के दृष्टिकोण से कंपनी अपनी नीतियों को स्पष्ट करना जारी रखती है जिसका पहले ही उल्लेख किया जा चुका है. उन्होंने कहा, ”फेसबुक उन सभी विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाएगा जो चुनाव परिणामों को अमान्य करने की मांग करते हैं. ये नियम फेसबुक के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी लागू होंगे और इन्हें तुरंत लागू किया जाएगा.”

फेसबुक का फैसला राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के इस दावे के एक दिन बाद आया है कि उन्होंने डाक मतदान के बारे में संदेह व्यक्त किया था. राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के साथ बहस के दौरान ट्रंप ने बिना किसी सबूत के दावा किया कि मेल द्वारा मतदान में धांधली होगी. इस मौके पर ट्रंप ने एक बार फिर इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया कि अगर चुनाव में वे हार जाते हैं तो क्या वे आसानी से सत्ता छोड़ देंगे.

राजनीतिक विज्ञापनों में तथ्यों की जांच और निगरानी करने में विफल रहने, चुनाव और अन्य राजनीतिक मुद्दों के बारे में गलत जानकारी अपने मंच पर देने के लिए फेसबुक की व्यापक रूप से आलोचना की जा चुकी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पिछले हफ्ते ही कंपनी ने ऐसे सभी विज्ञापनों को रोकने का फैसला किया था, जो मतदान और चुनाव परिणामों से पहले ही जीत का दावा कर रहे हैं.

इन चिंताओं के बीच ही फेसबुक ने फैसला किया है कि इस तरह के विज्ञापन पर बैन लगाए जा रहे हैं. फेसबुक को चिंता है कि ट्रंप कहीं सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपने मतदाताओं को समझाने के लिए कर सकते हैं कि वे नतीजों से पहले ही विजयी हो गए हैं.

एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें