1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

व्हॉट्सऐप पर चैट करिए और भुगतान भी

६ नवम्बर २०२०

व्हॉट्सऐप ने भारत में भुगतान सेवा शुरू कर दी है. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप को देश में चरणबद्ध तरीके से भुगतान सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी है.

तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/N. Economou

व्हॉट्सऐप ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि वह शुक्रवार से भारत में पेमेंट सर्विस की शुरुआत कर रहा है. यूपीआई पेमेंट सर्विस लॉन्च करने के लिए वॉट्सऐप को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से मंजूरी मिल चुकी है. व्हॉट्सऐप इस सेवा को चरणबद्ध तरीके से देश में शुरू करेगा.

व्हॉट्सऐप के लिए भारत एक बड़ा बाजार है और यहां उसके 40 करोड़ यूजर्स हैं. एनपीसीआई ने पहले सेगमेंट में व्हॉट्सऐप पे के लिए 2 करोड़ उपयोगकर्ताओं की कैप की अनुमति दी है. पिछले दो सालों से व्हॉट्सऐप पेमेंट सेवा शुरू करने के लिए जोर लगा रहा था और सीमित संख्या में ही यूजर्स इस सेवा का इस्तेमाल कर पा रहे थे.

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक वीडियो संदेश में कहा, "व्हॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस 10 क्षेत्रीय भाषाओं के व्हॉट्सऐप वर्जन में उपलब्ध होगी." व्हॉट्सऐप ने कहा है कि उसने इस सेवा के लिए पांच भारतीयों बैंकों के साथ साझेदारी की है जिसमें भारतीय स्टेट बैंक और जियो पेमेंट्स बैंक भी शामिल हैं.

भारत में तमाम बड़े पेमेंट भुगतान करने वाले खिलाड़ी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) फ्रेमवर्क का ही इस्तेमाल करते हैं. इसको एनपीसीआई ने ही तैयार किया है. यूपीआई के जरिए रियल टाइम में एक बैंक से दूसरे बैंक खाते में मोबाइल के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.

भारत में अक्टूबर में यूपीआई लेनदेन में भारी उछाल दर्ज किया गया. यूपीआई के जरिए अक्टूबर महीने में 2.07 अरब के करीब लेनदेन हुए. इसके पहले वाले महीने में 1.8 अरब लेनदेन ही हुए थे.

देश में व्हॉट्सऐप का मुकाबला गूगल पे, फोन पे और पेटीएम से होगा. भारत में डिजीटल भुगतान को सरकार भी बढ़ावा दे रही है. 2021 तक देश में डिजीटल लेनदेन चार गुना तक बढ़ने की उम्मीद है.

एए/सीके (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें