जर्मनी की धुर-दक्षिणपंथी पार्टी एएफडी ने जर्मन घरेलू खुफिया एजेंसी को चेतावनी दी है. पार्टी ने कहा है कि जर्मन घरेलू खुफिया एजेंसी के प्रमुख के बयानों से उसे राजनीतिक नुकसान हो रहा है.
विज्ञापन
समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक, एएफडी पार्टी ने अपने वकील के जरिए घरेलू खुफिया एजेंसी के प्रमुख थॉमस हाल्डेनवांग के खिलाफ गृह मंत्रालय में शिकायत दर्ज की है. एएफडी ने हाल्डेनवांग को एक चेतावनी वाला पत्र भेजने के साथ ही संघीय संविधान संरक्षण कार्यालय को एक वकील के माध्यम से नोटिस भेजा है.
ये दोनों पत्र जून में 2022 घरेलू खुफिया रिपोर्ट के प्रकाशन के संबंध में हाल्डेनवांग द्वारा दिए गए बयानों के बारे में हैं. एएफडी के अध्यक्ष एलिस वाइडेल और टीनो क्रुपाला ने कहा कि उनके विचार में हाल्डेनवांग ने "एएफडी के खिलाफ चुनावी सिफारिश" की थी.
खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने कहा था कि एएफडी के कुछ धड़े, "सभी प्रकार के अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत और आंदोलन फैलाते हैं. हम देखते हैं कि एएफडी के कुछ हिस्सों में यहूदी-विरोधी दृष्टिकोण का भी प्रतिनिधित्व किया जाता है और एएफडी के कुछ हिस्से भी मॉस्को से बहुत प्रभावित हैं और वर्तमान में जर्मनी में रूसी नैरेटिव फैला रहे हैं... परिस्थितियां हैं जिन्हें जर्मन मतदाताओं को भी अपना निर्णय लेते समय ध्यान में रखना चाहिए."
सोमवार को पूछे जाने पर जर्मन गृह मंत्रालय ने शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. संघीय संविधान संरक्षण कार्यालय के एक प्रवक्ता ने एएफडी की ओर से पत्र मिलने की पुष्टि की है. घरेलू खुफिया एजेंसी परजर्मनी में दक्षिणपंथीऔर वामपंथी चरमपंथियों द्वारा संविधान विरोधी गतिविधियों की निगरानी और विश्लेषण करने और अन्य देशों द्वारा जासूसी गतिविधियों को रोकने की जिम्मेदारी है.
कानून के अनुसार, घरेलू खुफिया सेवा का काम जनता को "उन प्रयासों के बारे में सूचित करना है जो स्वतंत्र लोकतांत्रिक बुनियादी व्यवस्था, संघ या संघीय राज्य के अस्तित्व या सुरक्षा के खिलाफ हैं, या उनका उद्देश्य गैरकानूनी है जो संघ या राज्य या उनके सदस्यों के संवैधानिक अंगों के आधिकारिक आचरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसके लिए जरूरी यह है कि "पर्याप्त रूप से महत्वपूर्ण तथ्यात्मक संकेत हों."
उग्र दक्षिणपंथ के एक संदिग्ध मामले के रूप में संविधान संरक्षण कार्यालय द्वारा एएफडीकी निगरानी की जा रही है. मार्च 2022 में कोलोन प्रशासनिक न्यायालय द्वारा एक संदिग्ध मामले के रूप में क्लासिफिकेशन की पुष्टि की गई थी. एएफडी ने फैसले के खिलाफ अपील की है. यह मामला अभी भी अदालत में विचाराधीन है.
पीवाई/एनआर (डीपीए)
मिलिए अपनी पार्टियों के लिए सिरदर्द बने जर्मन राजनेताओं से
जर्मनी की राजनीति पर भी उत्तेजित करने वाले लोकलुभावनवाद की छाया है, जो कि देश की सबसे मध्यमार्गी पार्टियों में भी नजर आती है. मिलिए ऐसे ही कुछ जर्मन राजनेताओं से जिन्होंने अपनी अपनी पार्टियों को काफी सिरदर्द दिया है.
तस्वीर: Jürgen Heinrich/imago images
बोरिस पामर (ग्रीन पार्टी)
ग्रीन पार्टी के पूर्व नेता और टुबिंगेन शहर के मेयर बोरिस पामर ने अश्वेत लोगों के लिए एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ प्रदर्शन आयोजित किए गए. लेकिन पामर पीछे हटने की बजाय प्रदर्शनकारियों से बहस करने लगे. अब उन्होंने घोषणा की है कि वो पार्टी छोड़ रहे हैं और कुछ दिन मेयर के काम से भी दूर रहेंगे. उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे पार्टी के नेताओं को राहत मिली होगी.
तस्वीर: ULMER/picture alliance
साहरा वागनक्नेष्ट (लेफ्ट पार्टी)
साहरा वागनक्नेष्ट समाजवादी विचारधारा वाली "द लेफ्ट पार्टी" का सबसे जाना माना चेहरा भी हैं और उसका सबसे बड़ा विवाद चुंबक भी. उन्होंने धुर वामपंथी और धुर दक्षिणपंथी दोनों ही पक्षों में असंतुष्ट "स्थापना विरोधी" मतदाताओं के बीच अपनी जगह बना ली है. उनके सबसे ताजा अभियान के तहत उन्होंने जर्मन फेमिनिस्ट ऐलिस श्वार्जर के साथ मिलकर यूक्रेन पर आक्रमण के बावजूद रूस के साथ शांति स्थापित करने की मांग की है.
तस्वीर: Marc Vorwerk/SULUPRESS.DE/picture alliance
हन्स-गेओर्ग मासन (सीडीयू)
सीडीयू नेता हन्स-गेओर्ग मासन जर्मनी की खुफिया एजेंसी के प्रमुख थे. लेकिन 2018 में उन्होंने चेम्नित्ज में आप्रवासियों पर हो रहे हमले के वीडियो पर संदेह व्यक्त किया था, जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. उन्हें अरब आप्रवासन का विरोधी माना जाता है. उन्होंने यह भी कहा है कि "श्वेत लोगों के खिलाफ उन्हें खत्म करने वाला नस्लवाद" जर्मनी की राजनीति को आकर दे रहा है. सीडीयू उन्हें निकालना चाह रही है.
तस्वीर: Martin Schutt/dpa/picture alliance
ब्यौन होख (एएफडी)
धुर दक्षिणपंथी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) अभी तक तय नहीं कर पाई है कि उसे ब्यौन होख के साथ क्या करना है. कुछ लोग उन्हें फासीवादी मानते हैं, लेकिन वो अभी भी एएफडी के एक समूह "विंग" के प्रमुख नेता माने जाते हैं, जिसे जर्मनी की आंतरिक खुफिया एजेंसी बीएफवी देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा बता चुकी है. होख को इससे पहले पार्टी से निकालने की आधे मन से की गई कोशिशें असफल रही हैं.
तस्वीर: Kai Horstmann/imago images
थीलो जारात्जीन (पूर्व-एसपीडी)
थीलो जारात्जीन पहले एसपीडी पार्टी में थे और बर्लिन राज्य के वित्त मंत्री थे. 2010 में उनकी लिखी एक किताब प्रकाशित हुई थी जिस पर काफी विवाद हुआ था. किताब में उन्होंने कहा था कि कम पढ़े लिखे तुर्क और अरब आप्रवासियों से जर्मनी की समृद्धि को खतरा है. वो पार्टी की सदस्यता से चिपके रहे और पार्टी को उन्हें निकालने के लिए एक जटिल कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी. पार्टी 2020 में उन्हें निकालने में सफल रही.