आम चुनाव में 13 फीसदी वोटों के साथ पहली बार जर्मन संसद में प्रवेश करने वाली धुर दक्षिणपंथी पार्टी एएफडी ने चांसलर अंगेला मैर्केल के खिलाफ एक संसदीय जांच शुरु करवाने का इरादा जताया है. आरोप शरणार्थी संकट से जुड़ा है.
विज्ञापन
जर्मन चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी हैं. वोटिंग के बाद आए एक्जिट पोलों के मुताबिक चांसलर मैर्केल के सिर पर कांटों से भरा ताज होगा.
मैर्केल को सबक सिखाने वाली जीत
जर्मन चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी हैं. वोटिंग के बाद आए एक्जिट पोलों के मुताबिक चांसलर मैर्केल के सिर पर कांटों से भरा ताज होगा.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Gambarini
CDU-CSU
चांसलर अंगेला मैर्केल की पार्टी सीडीयू और उसकी सिस्टर पार्टी सीएसयू भले ही पहले नंबर पर आए हों, लेकिन दोनों को अच्छा खासा नुकसान हुआ है. सीडीयू-सीएसयू को 9 फीसदी कम वोट मिले. इन दोनों पार्टियों को मिलाकर 32.5 फीसदी वोट मिले.
तस्वीर: Reuters/K. Pfaffenbach
SPD
मैर्केल के साथ गठबंधन में रही सोशल डैमोक्रेटिक पार्टी एसपीडी को 5.7 फीसदी वोटों का नुकसान हुआ है. पार्टी को सिर्फ 20 फीसदी वोट मिले.
तस्वीर: picture-alliance/Zuma Press/O. Messinger
AFD
धुर दक्षिणपंथी पार्टी AFD की जीत ने सबको हैरान किया है. AFD को इन चुनावों में पिछले चुनावों के मुकाबले 8.8 फीसदी ज्यादा वोट मिले हैं. पार्टी को 13.2 फीसदी वोट मिले हैं.
तस्वीर: Reuters/W. Rattay
FDP
चार साल संसद से बाहर रहने वाली पार्टी FDP को इस बार मतदाताओं ने पार्लियामेंट में दाखिला दे दिया है. पार्टी को कुल 10.7 फीसदी वोट मिले हैं. कारोबार के लिए उदार मानी जाने वाली पार्टी को इस बार 5.5 फीसदी ज्यादा वोट मिले.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/W.Kumm
ग्रीन पार्टी
ग्रीन पार्टी को भी इस बार 1.1 फीसदी ज्यादा वोट मिले. इस बार ग्रीन पार्टी को कुल 9.2 लोगों ने वोट दिया.
तस्वीर: DW/A. Islam
डी लिंके
वामपंथी पार्टी डी लिंके को 0.4 फीसदी ज्यादा वोट मिले हैं. 9 फीसदी वोटों के साथ पार्टी को संसद में 9 फीसदी सीटें मिलेंगी.