जर्मनी की धुर दक्षिणपंथी पार्टी एएफडी और इस्लाम विरोधी संगठन पेगीडा ने एकजुट हो कर आप्रवासियों के खिलाफ और मोर्चे निकालने की बात कही है. पिछले दिनों जर्मन शहर खेमनित्स में तनाव का मौहाल रहा है.
विज्ञापन
Chemnitz to see more protests
02:05
पूर्वी जर्मनी का ड्रेसडेन शहर नए और पुराने का संगम है. आज भी यहां 17वीं सदी की इमारतें नजर आती हैं.
जर्मनी का खूबसूरत शहर ड्रेसडेन
पूर्वी जर्मनी का ड्रेसडेन शहर नए और पुराने का संगम है. आज भी यहां 17वीं सदी की इमारतें नजर आती हैं.
तस्वीर: flashpics - Fotolia.com
फ्राउएनकिर्षे
ड्रेसडेन के इस मशहूर कथीड्रल का नाम है फ्राउएनकिर्षे यानि औरतों का चर्च. बारोक काल में बना यह चर्च दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पूरी तरह नष्ट हो गया था. जर्मनी के एकीकरण के बाद इसे फिर से खड़ा किया गया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Hiekel
स्विंगर पैलेस
दुनिया भर में मशहूर स्विंगर पैलेस भी बारोक काल से नाता रखता है. इसे पोलैंड के राजा ऑगुस्टुस द्वितीय के उत्सव भवन के रूप में बनाया गया था. आज यहां बड़े बड़े कंसर्ट होते हैं.
तस्वीर: Mapics/Fotolia
सेंपर ओपेरा
यह इमारत भी दूसरे विश्व युद्ध में नष्ट हो गयी थी. कई सालों तक मरम्मत के बाद 1985 में इसे फिर से खोला गया. आज यह जर्मनी के मुख्य ओपेरा में शामिल है.
तस्वीर: Christoph Münch
यूरोप की बालकनी
एल्बे नदी के करीब बनी इस जगह का नाम वैसे तो ब्रुएल टैरेस है लेकिन इसे यूरोप की बालकनी कहा जाता है. 16वीं सदी में इसे शहर की किलाबंदी करने के लिए बनाया गया था.
तस्वीर: Fotolia/Sabine Klein
आल्बेर्टिनुम
इस म्यूजियम में जर्मनी के मुख्य कलाकारों द्वारा बनाई पेंटिंग रखी गयी हैं. कास्पर डाविड फ्रीडरिष से गेरहार्ड रिष्टर तक, यहां सभी अहम चित्रकारों की कला मौजूद है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Kiekel
क्रिसमस मार्केट
श्ट्रीत्सेल मार्केट जर्मनी की सबसे पुरानी क्रिसमस मार्केट में से एक है. 1434 से हर साल यहां सर्दियों में क्रिसमस के ठीक पहले यह बाजार लगता आया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Burgi
सिगरेट फैक्ट्री
देखने में यह किसी मस्जिद जैसा लगता है लेकिन दरअसल यह एक पुरानी सिगरेट फैक्ट्री है. 1909 में हूगो सीत्स ने इसे बनाया था. कांच के इस गुंबद के नीचे एक रेस्तरां है.
तस्वीर: Sylvio Dittrich
नीला अजूबा
ड्रेसडेन के इस पुल को ब्लू मिरेकल के नाम से जाना जाता है. 1893 में बना यह पुल आज शहर की पहचान है.