ईयू मैर्कोसुर व्यापार समझौते का विरोध कर रहे हैं किसान
५ जुलाई २०१९
यूरोपीय संघ और दक्षिण अमेरिकी देशों के संगठन मैर्कोसुर के व्यापार समझौते का किसान और पर्यावरणवादी विरोध कर रहे हैं. ईयू को कस्टम से 4 अरब यूरो की बचत होगी जबकि किसानों को स्थानीय बाजार पर खतरा नजर आता है.
अमेरिका और चीन के बीच शुरू हुए ट्रेड-वॉर का घमासान भविष्य में और परवान चढ़ सकता है. अमेरिका ने टैरिफ बढ़ोतरी का फैसला कई मुल्कों के साथ किया है, जिसने 1000 अरब डॉलर से ज्यादा के वैश्विक कारोबार को खतरे में डाल दिया है.
कुल 250 अरब डॉलर का कारोबार प्रभावित.
भारतीय स्टील और एल्युमीनियम पर अमेरिका ने बढ़ाई ड्यूटी. भारत ने अमेरिकी गुड्स के आयात पर लगाई 50 फीसदी ड्यूटी. बादाम, अखरोट, केमिकल और मेटल प्रॉडक्ट्स शामिल.
तस्वीर: imago/photothek
चीन
कुल 900 अरब डॉलर का कारोबार प्रभावित.
अमेरिका ने 34 अरब डॉलर के गुड्स पर टैरिफ लगाया.
अगर चीन ने की कार्रवाई तो 400 अरब डॉलर के कारोबार पर लगेगी 10 फीसदी की ड्यूटी.
तस्वीर: picture-alliance/chromorange/C. Ohde
यूरोपीय संघ
कुल 71.2 अरब डॉलर का कारोबार प्रभावित.
अमेरिका ने 61.2 अरब डॉलर के ऑटो कारोबार पर ड्यूटी लगाने की दी धमकी. अगर यूरोपीय संघ करेगा जवाबी कार्रवाई, तो 10 अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी गुड्स होंगे प्रभावित.
कुल 25.2 अरब डॉलर का कारोबार प्रभावित.
अमेरिका ने 12 अरब डॉलर वाले स्टील और एल्युमीनियम आयात पर लगाए शुल्क.
कनाडा ने भी अमेरिका पर ठीक वैसी ड्यूटी लगाने की दी धमकी.