अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संस्था फीफा ने लंबे समय से रोकी गई भ्रष्टाचार रिपोर्ट प्रकाशित की. दो विश्वकप के आयोजक चुनने में रिश्वतखोरी की रिपोर्ट लीक हो गयी थी. एक फीफा वोटर की दस साल की बेटी को 20 लाख डॉलर ट्रांसफर हुए.
विज्ञापन
फीफा रैंकिंग में कहां है भारतीय फुटबॉल टीम
फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय गवर्निंग बॉडी 'फीफा' की ताजा रैंकिंग में भारत को 129वें स्थान पर रखा गया है. भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने बीते दो सालों में 42 स्थान की छलांग लगाई है, फिर भी विश्व में अभी काफी पीछे है.
फीफा रैंकिंग में कहां है भारतीय फुटबॉल टीम
फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय गवर्निंग बॉडी 'फीफा' की ताजा रैंकिंग में भारत को 129वें स्थान पर रखा गया है. भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने बीते दो सालों में 42 स्थान की छलांग लगाई है, फिर भी विश्व में अभी काफी पीछे है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Kiran
बीते एक साल में भारत ने अपने 11 मैचों में से नौ में जीत हासिल की है. सितंबर 2016 में भारतीय टीम ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली टीम प्यूर्टो रिको को हराया था.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Kiran
भारत के लिए अब तक की सबसे बढियां रैंकिंग 127वीं रही है, जो दिसंबर 2005 में मिली थी. उसके बाद से रैंकिंग को बेहतर करने की कोशिशें कुछ खास असर नहीं दिखा पाई हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Hussain
भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन ने फरवरी, 2015 में दोबारा टीम के कोच की जिम्मेदार संभाली है. उस समय टीम की रैंकिंग 171 थी.
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Sarkar
नेशनल टीम के लिए 2016 तुलनात्मक रूप से बेहतर साल रहा. फीफा में भारत की रैंकिंग सुधर कर 135 तक पहुंची, जो कि 2009 के बाद मिली सबसे ऊंची रैंकिंग थी.
तस्वीर: MANAN VATSYAYANA/AFP/Getty Images
फुटबॉल में प्रदर्शन को लेकर दुनिया में कई तरह रेटिंग्स चलन में हैं. लेकिन इनमें भी हर महीने आने वाले फीफा रैंकिंग का सबसे ज्यादा महत्व है.
तस्वीर: MANAN VATSYAYANA/AFP/Getty Images
भारत में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने के लिए पिछले कुछ सालों में कुछ नए टूर्नामेंट शुरु किए गए. इनमें 'इंडियन सुपर लीग' (ISL) का नाम प्रमुख है.
तस्वीर: PUNIT PARANJPE/AFP/Getty Images
इंडियन सुपर लीग के अलावा अंडर-16 आई-लीग भी शुरु हुई. लेकिन क्रिकेट के दीवाने देश भारत में इनमें से कोई भी अपनी जगह नहीं बना सका.
तस्वीर: Durbar Mahila Samanvya Samit
भारत में फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी 'ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन' (AIFF) नई दिल्ली में स्थित है. इसे देश में खेल के बुरे हाल के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है.
तस्वीर: MANAN VATSYAYANA/AFP/Getty Images
रैंकिंग में ऊपर जाने का सीधा तरीका होता है जीतते जाना. अपने से ऊंची रैकिंग वाली टीमों के साथ खेलने और उन्हें हराने की रणनीति से ग्रीस जैसी टीमें तेजी से ऊपर आईं.
तस्वीर: Paranjpe/AFP/Getty Images
भारत के 'ब्लू टाइगर्स' का अगला निशाना एशियन कप 2019 के लिए क्वालिफाई करना है. 2004 से ही भारत ने उप-महाद्वीप के बाहर कोई ऑफिशियल मैच नहीं जीता है.