कोर्ट के आदेश के विरोध में फीफा ने भारत को निलंबित किया
१६ अगस्त २०२२
भारत की एक अदालत के आदेश से नाराज फीफा ने भारतीय फुटबॉल संघ को निलंबित कर दिया है. अक्टूबर में अंडर-17 महिला विश्व कप से पहले यह निलंबन भारत के लिए बड़ा झटका है.
विज्ञापन
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ (FIFA) ने अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (AIFF) को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. फुटबॉल संघों की अंतरराष्ट्रीय संस्था ने सोमवार को कहा कि ‘तीसरे पक्ष के गैरवाजिब प्रभाव' के कारण भारतीय संघ की सदस्यता निलंबित कर दी गई है.
इस निलंबन का असर अंडर-17 महिला विश्व कप पर पड़ सकता है. फीफा ने अपने बयान में कहा है कि भारत में 11 से 30 अक्टूबर तक यह प्रतियोगिता होनी है लेकिन निलंबित देश में प्रतियोगिता नहीं हो सकती. जानेमाने फुटबॉल कॉमेंटेटर और पत्रकार उरी लेवी ने इसे भारत को बड़ा झटका बताया. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यह "भारतीय फुटबॉल की आकांक्षाओं को बड़ा झटका है”, खासतौर पर अंडर-17 विश्व कप के लिए.
फीफा ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन पर विचार किया जा रहा है. एक बयान के मुताबिक, "फीफा टूर्नामेंट के आयोजन के बारे में अगले कदमों पर विचार कर रहा है और जरूरत पड़ने पर मामले को ब्यूरो ऑफ काउंसिल को सौंपा जाएगा.”
भारत में फुटबॉल के प्रबंधन और आयोजन के लिए जिम्मेदार एआईएफएफ पर लगा प्रतिबंध सुप्रीम कोर्ट ने मई में ही हटाया था. सर्वोच्च न्यायालय ने तीन सदस्यों की एक समिति को खेल के प्रबंधन के लिए नियुक्त किया था. इस समिति को संघ के संविधान में संशोधन करके 18 महीने से लंबित पड़े चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई थी.
मेसी रहे सबसे कमाऊ खिलाड़ी
2022 में दुनिया के जो दस सबसे धनी खिलाड़ी हैं, उनके पास कुल मिलाकर 90 करोड़ डॉलर यानी 70 अरब रुपये हैं. फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक खिलाड़ियों की अनुमानित लगभग कमाई रही...
तस्वीर: Sebastian Frej/imago images
10 अरब रुपये
लियोनेल मेसी, फुटबॉलर, स्पेन
तस्वीर: Equipe/abaca/picture alliance
9.4 अरब रुपये
लेब्रॉन जेम्स, बास्केटबॉल, अमेरिका
तस्वीर: Warner Animation Group/Zumapress/picture alliance
8.9 अरब रुपये
क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फुटबॉल, पुर्तगाल
तस्वीर: Peter Morrison/AP Photo/picture alliance
7.3 अरब रुपये
नेमार, फुटबॉल, ब्राजील
तस्वीर: Andre Penner/AP Photo/picture alliance
7.2 अरब रुपये
स्टीफन करी, बास्केटबॉल, अमेरिका
तस्वीर: Michael Wyke/AP Photo/picture alliance
7.1 अरब रुपये
केविन ड्यूराँ, बास्केटबॉल, अमेरिका
तस्वीर: Eric Gay/AP/picture alliance
7 अरब रुपये
रॉजर फेडरर, टेनिस, स्विट्जरलैंड
तस्वीर: Mohamed Farag/Getty Images
6.9 अरब रुपये
कनेलो अल्वारेज, बॉक्सिंग, मेक्सिको
तस्वीर: Tampa Bay Times/abaca/picture alliance
6.5 अरब रुपये
टॉम ब्रैडी, अमेरिकन फुटबॉल, अमेरिका
तस्वीर: Paul Sancya/AP/picture alliance
6.2 अरब रुपये
यानिस आंतेतकुंपो, ग्रीस, बास्केटबॉल
तस्वीर: John Locher/AP/picture alliance
10 तस्वीरें1 | 10
इसकी प्रतिक्रिया में फीफा और एशियन फुटबॉल कॉन्फेडरेशन ने अपना एक दल भेजा था. एएफसी के महासचिव विंडसर जॉन के नेतृत्व में यह दल भारत में फुटबॉल से जुड़े सभी पक्षधरों से बात करके संविधान में संशोधन के काम की देखरेख कर रहा था. इस दल ने एक रोडमैप बनाया था जिसके तहत जुलाई के आखिर तक संविधान में संशोधन कर 15 सितंबर से पहले चुनाव खत्म करा लेने की समयसीमा तय की गई थी.
लेकिन इस महीने की शुरुआत में सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश जारी किया कि तुरंत चुनाव कराए जाएं. कोर्ट ने कहा कि चुनी गई तीन सदस्यों की समिति अंतरिम रूप से तीन महीने के लिए कार्यभार संभालेगी.
फीफा ने सोमवार को निलंबन का आदेश जारी करते हुए कहा, "जब तक प्रशासकों की समिति को एआईएफएफ की कार्यकारी समिति की शक्तियां देने का आदेश वापस नहीं लिया जाता और एआईएफएफ को पूरा नियंत्रण नहीं सौंपा जाता, तब तक निलंबन जारी रहेगा.”
सालों से जारी विवाद
भारतीय फुटबॉल संघ का पिछला चुनाव दिसंबर 2020 में होना था. उससे पहले फीफा काउंसिल के सदस्य प्रफुल्ल पटेल संघ के अध्यक्ष थे. उसके बाद संघ के संविधान में बदलाव को लेकर विवाद के चलते चुनाव नहीं हो पाया.
विज्ञापन
दुनिया के सबसे अजीबोगरीब खेल
कीचड़ में गोता लगाना, महिलाओं को उठा कर दौड़ना, कूड़ेदान की रेस - ये सारे खेल इस बात का प्रमाण हैं कि लोगों के पास अगर थोड़ा खाली समय हो तो वो अपनी कल्पना से आपको चौंका सकते हैं. जानिए सबसे अजीबोगरीब खेलों के बारे में.
तस्वीर: Jacob King/empics/picture alliance
कीचड़ में फुटबॉल
कीचड़ में फुटबॉल का आविष्कार फिनलैंड में हुआ, जहां दलदलों की कोई कमी नहीं है. अगर आप सोच रहे हैं कि क्या और भी किसी देश में यह खेल खेला जाता है तो आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 2000 से फिनलैंड में इस खेल की विश्व प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है. आखिर कीचड़ कहां नहीं है?
तस्वीर: picture-alliance/dpa
कीचड़ में रेस
यह वेल्स के सानरटिड वेल्स इलाके का एक नाला है जहां 1985 से विश्व दलदल स्नॉर्कलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. यह नाला 55 मीटर लंबा है और हर तैराक को पूरे नाले को पार कर वापस भी आना होता है. सबसे कम समय में रेस पूरा करने का अभी तक का रिकॉर्ड एक मिनट 18 सेकंड का है. कई तैराकों को इससे काफी ज्यादा समय लग जाता है.
तस्वीर: Jacob King/empics/picture alliance
चीज रेस
अगर कभी आपको हजारों लोग जान जोखिम में डाल कर एक पहाड़ से लुढ़कते हुए दिखें तो समझ जाइए ब्रिटेन के कूपर्स हिल पर चीज रेस चल रही है. 200 सालों से चल रहे इस अनोखे खेल में पहले चीज के एक गोले को पहाड़ से नीचे लुढ़का दिया जाता है और उसके बाद उस गोले को नीचे पहुंचने से रोकने के लिए लोग खुद लुढ़कना शुरू कर देते हैं. सबसे पहले नीचे पहुंचने वाले व्यक्ति को विजेता घोषित कर दिया जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
स्प्लैशडाइविंग
आम डाइविंग में पानी में कोमलतापूर्वक कूदना होता जिससे पानी के छींटे कम से कम इधर उधर उड़ें. लेकिन स्प्लैशडाइविंग में लक्ष्य इसका ठीक उल्टा होता है. नियम सिर्फ एक है - डाइव इस तरह करें कि शरीर का पिछले हिस्सा सबसे पहले पानी को छुए. 2006 से इस खेल की विश्व प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है. आपको अगर हंसी आ रही हो तो खुद कोशिश करके देख सकते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
जूता फेंको
कुछ खेलों की खूबसूरती उनकी सरलता में है. वेली टॉस नाम के इस खेल में आपको सही में बस एक जूते को फेंकना है. वेलिंग्टन बूट के नाम से जाने जाने वाले रबर के ऊंचे जूतों को दूर फेंकना होता है. मौजूदा विश्व रिकॉर्ड जूते को 68.03 मीटर फेंकने का है, जो फिनलैंड के एक व्यक्ति के नाम है. कहा जाता है कि फिनलैंड के नाविक 19वीं शताब्दी से इस खेल को खेलते आ रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
पत्नी उठाओ रेस
इस रेस को आपको एक महिला को उठा कर दौड़ते हुए पूरा करना होता है. महिला की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए और वजन 49 किलो होना चाहिए. यह जरूरी नहीं की आप अपनी पत्नी को ही उठाएं. आप अपने पड़ोसी की पत्नी को या किसी अनजान महिला को भी उठा सकते हैं. अब यह मत पूछिएगा कि सहमति अनिवार्य है या नहीं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
अपना ही गोल कीजिए
इंग्लैंड के ऐशबोर्न गांव में रॉयल श्रवटाइड फुटबॉल नाम का यह खेल 12वीं शताब्दी से चला आ रहा है. गांव के ठीक बीच से बहने वाली एक नदी गांव को दो हिस्सों में बांटती है. खेलने वालों को एक गेंद को गांव के केंद्र से उठा कर अपने ही गोल तक ले जाना होता है. गेंद को ले जाने और रोकने के लिए सब कुछ करने की अनुमति है. बस किसी की जान नहीं ले सकते.
इसे कुछ लोग गरीबों का फॉर्मूला वन भी कहते हैं. इसमें भाग लेने वालों को इस तरह के कूड़ेदानों पर सवार एक ढलान से नीचे की तरफ रेस लगानी होती है. 120 लीटर के कूड़ेदान सबसे लोकप्रिय होते हैं और इन पर सवार हो कर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक हासिल की जा सकती है. कूड़ेदान साफ, खाली और बदबू रहित होना चाहिए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
शतरंज-बॉक्सिंग
चेस-बॉक्सिंग वाकई एक खेल है. इसमें खिलाड़ी एक राउंड बॉक्सिंग करते हैं, फिर शतरंज खेलते हैं और फिर बॉक्सिंग करते हैं. ऐसा तब तक चलता रहता है जब तक एक खिलाड़ी या तो चेकमेट नहीं हो जाता या नॉकआउट. अगर ड्रॉ हो जाए तो विजेता का चुनाव चेस की तरह टाइम पेनल्टी के आधार पर या रिंग में अंकों के आधार पर भी किया जा सकता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
ऊंची हील दौड़
ऊंची हील पहन कर दौड़ लगाने की शुरुआत बड़ी दुकानों ने पब्लिसिटी स्टंट के रूप में की थी. लेकिन अब ये प्राइड आयोजनों या मैराथनों के बाहर नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं. शुक्र है कि ये पूरी रेस की जगह स्प्रिंट, यानी कम दूरी की दौड़ वाली प्रतियोगिताएं होती हैं. (आंद्रेआस स्तेन-जिमोंस)
तस्वीर: Juan Carlos Hidalgo/dpa/picture alliance
10 तस्वीरें1 | 10
फीफा ने कहा, "फीफा भारत के युवा एवं खेल मंत्रालय के साथ लगातार रचनात्मक रूप से संपर्क में है और उम्मीद करती है कि अब भी एक सकारात्मक हल निकाला जा सकता है.” फीफा के संविधान के मुताबिक सदस्य संघों को देश के कानूनी और राजनीतिक प्रभाव से मुक्त होना चाहिए. इसी तरह के मामलों में अन्य देशों के संघों को भी निलंबित किया जा चुका है.
पाकिस्तान के फुटबॉल संघ का निलंबन जून में ही हटाया गया था जो कि अप्रैल 2021 से जारी था. पाकिस्तान फुटबॉल संघ को भी ठीक उन्हीं वजहों से निलंबित किया गया था, जो भारत के निलंबन की वजह बनी हैं.