1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतियूक्रेन

युद्ध रुकेगा, जब यूक्रेन हथियार डालेगाः पुतिन

७ मार्च २०२२

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से कहा है कि लड़ना बंद करे और हथियार डाल दे. इस बीच युद्धविराम के उल्लंघन के चलते मारीउपोल शहर से आम नागरिकों को निकाले जाने का काम दूसरी बार बंद हो गया है.

भाग निकलने की कोशिश करते यूक्रेनी नागरिक
भाग निकलने की कोशिश करते यूक्रेनी नागरिकतस्वीर: Emilio Morenatti/AP/picture alliance

तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन से फोन पर हुई बातचीत में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक यूक्रेन हथियार नहीं डालता, वह हमला नहीं रोकेंगे. उन्होंने कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन उसके लिए यूक्रेन को लड़ाई रोकनी होगी.

क्रेमलिन ने बताया कि पुतिन ने कहा, "इस विशेष अभियान का स्थगन तभी संभव है जब कीव अपने सैन्य अभियान रोक दे और रूस के सभी मांगों को मान ले.”

नाटो क्या है, जो यूक्रेन पर रूस का हमला होने की सूरत में जवाबी कार्रवाई करेगा

रूसी मीडिया ने बताया कि पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों से भी बात की. दोनों नेताओं के बीच फोन पर करीब दो घंटे बात हुई, जिसमें माक्रों ने पुतिन से कहा कि वह ऐतिहासिक शहर ओडेसा पर हमले को लेकर खासे चिंतित हैं.

नहीं निकल पा रहे आम नागरिक

इस बीच रूसी सेना द्वारा घेर लिए गए यूक्रेन के शहर मारिउपोल में रविवार को दूसरे दिन भी आम नागरिकों को निकाले जाने का काम नहीं हो पाया क्योंकि युद्धविराम के उल्लंघन के बाद लड़ाई फिर शुरू हो गई. इस शहर में लगभग दो लाख लोग फंसे हुए हैं.

यूक्रेन ने रूस पर लगाया संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप

इस बंदरगाह शहर में फंसे ज्यादातर लोग पिछले छह दिनों से बंकरों में रह रहे हैं क्योंकि लगातार गोलाबारी जारी है. रूसी फौजों ने शहर को घेर रखा है और यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक खाना, पानी और बिजली आदि की सप्लाई काट दी है.

सैकड़ों लोगों की मौत

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक 24 फरवरी को रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद से अब तक इस युद्ध में 364 लोग मारे जा चुके है, जिनमें 20 बच्चे हैं. घायलों की संख्या सैकड़ों में हैं.

इरपिन में हमले के बाद जलता घरतस्वीर: Oleksandr Ratushniak/AP/picture alliance

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयुक्त ने कहा कि ज्यादातर जानें बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचाने के मकसद से की गई बमबारी के कारण गई हैं, जिनमें भारी तोपें, रॉकेट, मिसाइल और हवाई हमले शामिल हैं. अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के मुताबिक रूस ने अब तक लगभग 600 मिसाइलें दागी हैं. रूस लगातार कहता रहा है कि उसकी सेना आम नागरिकों को निशाना नहीं बना रही है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि रूस ने आम नागरिकों पर हमले किए हैं. उन्होंने कहा कि रूसी रॉकेट विनीत्सिया शहर के नागरिक हवाई अड्डे को भी ध्वस्त कर चुके हैं. जेलेंस्की ने कहा कि आम लोगों पर अत्याचार करने वालों को अंततः सजा मिलेगी. जेलेंस्की ने कहा, "तुम्हारे लिए इस धरती पर कब्र के अलावा कहीं जगह नहीं बचेगी.”

वीके/एए (रॉयटर्स, एपी, एएफपी)

रूसी रेस्तरां का बिजनेस घटा

01:30

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें