रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से कहा है कि लड़ना बंद करे और हथियार डाल दे. इस बीच युद्धविराम के उल्लंघन के चलते मारीउपोल शहर से आम नागरिकों को निकाले जाने का काम दूसरी बार बंद हो गया है.
विज्ञापन
तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन से फोन पर हुई बातचीत में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक यूक्रेन हथियार नहीं डालता, वह हमला नहीं रोकेंगे. उन्होंने कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन उसके लिए यूक्रेन को लड़ाई रोकनी होगी.
क्रेमलिन ने बताया कि पुतिन ने कहा, "इस विशेष अभियान का स्थगन तभी संभव है जब कीव अपने सैन्य अभियान रोक दे और रूस के सभी मांगों को मान ले.”
रूसी मीडिया ने बताया कि पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों से भी बात की. दोनों नेताओं के बीच फोन पर करीब दो घंटे बात हुई, जिसमें माक्रों ने पुतिन से कहा कि वह ऐतिहासिक शहर ओडेसा पर हमले को लेकर खासे चिंतित हैं.
नहीं निकल पा रहे आम नागरिक
इस बीच रूसी सेना द्वारा घेर लिए गए यूक्रेन के शहर मारिउपोल में रविवार को दूसरे दिन भी आम नागरिकों को निकाले जाने का काम नहीं हो पाया क्योंकि युद्धविराम के उल्लंघन के बाद लड़ाई फिर शुरू हो गई. इस शहर में लगभग दो लाख लोग फंसे हुए हैं.
इस बंदरगाह शहर में फंसे ज्यादातर लोग पिछले छह दिनों से बंकरों में रह रहे हैं क्योंकि लगातार गोलाबारी जारी है. रूसी फौजों ने शहर को घेर रखा है और यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक खाना, पानी और बिजली आदि की सप्लाई काट दी है.
सैकड़ों लोगों की मौत
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक 24 फरवरी को रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद से अब तक इस युद्ध में 364 लोग मारे जा चुके है, जिनमें 20 बच्चे हैं. घायलों की संख्या सैकड़ों में हैं.
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयुक्त ने कहा कि ज्यादातर जानें बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचाने के मकसद से की गई बमबारी के कारण गई हैं, जिनमें भारी तोपें, रॉकेट, मिसाइल और हवाई हमले शामिल हैं. अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के मुताबिक रूस ने अब तक लगभग 600 मिसाइलें दागी हैं. रूस लगातार कहता रहा है कि उसकी सेना आम नागरिकों को निशाना नहीं बना रही है.
प्रतिबंधों के लपेटे में आए पुतिन के मित्र
पश्चिमी देशों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी माने जाने वाले लोगों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं. देखिए इस लिस्ट में कौन कौन से रूसी सेठ हैं.
तस्वीर: Christian Charisius/dpa/picture alliance
इगोर सेशिन
सेशिन रूस के पूर्व उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं. फिलहाल वह सरकारी तेल कंपनी रोजनेफ्ट के सीईओ हैं. सेशिन को पुतिन की विश्वस्त करीबियों में गिना जाता है.
तस्वीर: Alexei Nikolsky/Russian Presidential Press and Information Office/TASS/picture alliance
अलेक्सेई मोर्दाशोव
रूस के सबसे बड़े प्राइवेट मीडिया ग्रुप, नेशनल मीडिया ग्रुप में मोर्दाशोव ने खूब निवेश किया है. यूरोपीय संघ का आरोप है कि मोर्दाशोव ने यूक्रेन को अस्थिर करने वाली नीतियों का समर्थन किया. मीडिया टाइकून इन आरोपों से इनकार करते हैं.
तस्वीर: Tass Zhukov/TASS/dpa/picture-alliance
अलीशेर उस्मानोव
उज्बेकिस्तान में पैदा हुए उस्मानोव धातु और टेलिकॉम सेक्टर के टायकून हैं. ईयू के मुताबिक उस्मानोव ने पुतिन के एक करीबी सलाहकार को करोड़ों की रकम दी. अमेरिका और ब्रिटेन ने उस्मानोव को ब्लैकलिस्ट कर दिया है.
तस्वीर: Alexei Nikolsky/Kremlin/Sputnik/REUTERS
मिखाएल फ्रिडमैन और एवेन
यूरोपीय संघ के मुताबिक इस तस्वीर में दिख रहे फ्रिडमैन पुतिन के सबसे करीबी रूसी फाइनेंसरों में से एक हैं. फ्रिडमैन और उनके पार्टनर पियोत्र एवेन बैंकिंग, रिटेल और तेल से अरबों डॉलर कमा चुके हैं. ईयू के दस्तावेजों के मुताबिक फ्रिडमैन नियमित रूप से पुतिन से मुलाकात करते हैं.
तस्वीर: Mikhail Metzel/ITAR-TASS/imago
बोरिस और इल्गोर रोटेनबर्ग
रोटेनबर्ग परिवार का पुतिन से करीबी नाता बताया जाता है. बोरिस एसएमपी बैंक के सहमालिक भी हैं. यह बैंक रूसी गैस कंपनी गाजप्रोम से जुड़ा है. बोरिस के बड़े भाई आर्कादी पर पहले ही ईयू और अमेरिका के प्रतिबंध हैं.
तस्वीर: Sergey Dolzhenko/epa/dpa/picture-alliance
गेनादी तिमशेकों
तिमशेंको, बैंक रोसिया के बड़े शेयर धारकों में शामिल हैं. ईयू के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक रूसी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस बैंक को अपना पर्सनल बैंक मानते हैं. बैंक रूसी टेलीविजन स्टेशनों में भी पैसा लगा चुका है और उसका निवेश क्रीमिया तक फैला है.
तस्वीर: Sergei Karpukhin/AFP/Getty Images
लक्जरी याटें जब्त
नए प्रतिबंधों के तहत संपत्तियां जब्त की गई हैं और यात्रा पर भी पाबंदियां लगाई गई हैं. बीते कुछ दिनों में इटली, फ्रांस और ब्रिटेन में रूसी कुलीन वर्ग की कई लक्जरी याटें जब्त की गई हैं. इनमें सेशिन, उस्मानोव और तिमशेंको की याट्स भी शामिल हैं. (रिपोर्ट मोनिर घाएदी)
तस्वीर: Imago/M. Segerer
7 तस्वीरें1 | 7
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि रूस ने आम नागरिकों पर हमले किए हैं. उन्होंने कहा कि रूसी रॉकेट विनीत्सिया शहर के नागरिक हवाई अड्डे को भी ध्वस्त कर चुके हैं. जेलेंस्की ने कहा कि आम लोगों पर अत्याचार करने वालों को अंततः सजा मिलेगी. जेलेंस्की ने कहा, "तुम्हारे लिए इस धरती पर कब्र के अलावा कहीं जगह नहीं बचेगी.”