जंगल की आग यानी दावानल लगातार पहले से ज्यादा तेजी से लगने लगी है. एक्सपर्ट्स इसे क्लाइमेट चेंज का असर मानते हैं. पानी की बौछार से आग बुझाने के परंपरागत तरीकों से आगे बढ़कर एजेंसियां नई-नई तकनीकें आजमा रही हैं. ड्रोन, एआई और खास हेलमेट जैसी चीजों के बारे में जानिए इस वीडियो में.