1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

क्वाड की वर्चुअल बैठक में मोदी-बाइडेन

१० मार्च २०२१

क्वाड की वर्चुअल बैठक में नरेंद्र मोदी, जो बाइडेन और जापान-ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री शामिल होंगे. इस बैठक में हिंद-प्रशांत, कोरोना वैक्सीन समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. चीन के बढ़ते प्रभाव पर बन सकती है रणनीति.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्वाड देशों के प्रमुखों के इस सम्मेलन पर कहा कि क्वाड नेता साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ हिस्सा लेंगे. कहा जा रहा है कि इस बैठक में चारों नेता अपने क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा कुछ वैश्विक समस्याओं पर भी चर्चा करेंगे. कोरोना वायरस महामारी से लेकर जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है. आधिकारिक बयान में कहा गया, "चारों देश एक मुक्त, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने की दिशा में सहयोग के व्यावहारिक क्षेत्रों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे."

बयान के मुताबिक शिखर सम्मेलन समकालीन चुनौतियों जैसे लचीली आपूर्ति श्रृंखला, उभरती और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, समुद्री सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन पर बात करने का मौका देगा. सम्मेलन में नेता भारत-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षित, न्यायसंगत और सस्ते टीकों को सुनिश्चित करने में सहयोग के लिए चल रही कोशिशों पर भी चर्चा करेंगे.

इस शिखर सम्मेलन पर व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, "शुक्रवार को पहली बार नेताओं के स्तर पर बैठक होगी. राष्ट्रपति बाइडेन ने इसे अपनी शुरूआती बहुपक्षीय व्यस्तताओं में से एक बनाया है, ये हमारे हिंद-प्रशांत में सहयोगियों और साझेदारों के साथ निकट सहयोग की अहमियत को दर्शाता है."

क्वाड सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की एक बैठक 6 अक्टूबर 2020 टोक्यो में हो चुकी है. क्वाड देशों के प्रमुखों की यह बैठक हिंद-प्रशांत में चीन के बढ़ते प्रभाव की काट निकालने के तौर पर भी देखी जा रही है.

मोदी और सुगा की बातचीत

इस बीच मंगलवार को मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से टेलीफोन पर बात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के साथ क्वाड रूपरेखा के तहत हिंद प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने पिछले कुछ सालों में भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के विकास में दोनों देशों की कोशिशों की तारीफ करते हुए सकारात्मक रूप से संतोष जताया. उन्होंने सराहना की कि दोनों देशों ने कोविड-19 के बावजूद पिछले साल द्विपक्षीय आदान-प्रदान बनाए रखा.

मोदी ने सुगा को वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए जल्द से जल्द भारत आने का निमंत्रण दिया.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें