1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजजर्मनी

गर्मी की छुट्टियों के बाद खुले स्कूलों में कैसे हैं इंतजाम

३ अगस्त २०२०

उत्तरी जर्मनी के कई स्कूलों में सोमवार से गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चे स्कूलों में लौटे हैं लेकिन उन्हें कोरोना से सुरक्षित रखने की बड़ी चुनौती बरकरार है.

Deutschland Coronavirus - Schule in Frankfurt am Main
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A, Dedert

जर्मनी के कुल 16 राज्यों में से मेकलेनबुर्ग-फोरपोमेर्न में गर्मी की छुट्टियां सबसे पहले खत्म हुई हैं. इसी के साथ वह पहला राज्य है जहां सभी 152,700 छात्रों को वापस स्कूल आने को कहा गया है. इस साल मार्च के मध्य में स्कूल बंद होने के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि सबको आने की अनुमति मिली है. लेकिन महामारी के खतरे को कम करने के लिए कई तरह की सावधानियां बरती जानी हैं. संक्रमण के खतरे को कम से कम रखने के लिए छात्रों को ऐसे समूहों में बांटा गया है जिन्हें आपस में नहीं मिलना जुलना है. लेकिन एक ही समूह के छात्रों को आपस में मिलने जुलने पर कोई पाबंदी नहीं है और ना ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना पड़ेगा.

इस उत्तरी जर्मन राज्य के रॉस्टॉक शहर के रॉयटर्सहागन ग्रामर स्कूल के हेड टीचर यान बोनिन ने इन नियमों पर भरोसा जताते हुए कहा, "बिल्डिंग के अंदर हॉल में सबको मास्क पहन कर रहना है.” उन्होंने बताया कि जो छात्र इन नए नियमों को लेकर थोड़े घबराए हुए हैं उन पर शिक्षक अलग से ध्यान दे रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं. हालांकि यह साफ है कि मास्क ना पहनना कोई विकल्प नहीं है और ऐसा ना करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

जर्मनी के सबसे उत्तरी राज्य श्लेस्विग-होल्सटाइन में स्थित कई द्वीपीय इलाकों में भी सोमवार से ही स्कूल खुले हैं, केवल पोर्ट सिटी हैम्बर्ग में इसी हफ्ते में कुछ दिन देर से पढ़ाई शुरु होनी है. इसके अलावा देश की राजधानी और सिटी-स्टेट बर्लिन और पड़ोसी राज्य ब्रैंडनबुर्ग में अगले हफ्ते से स्कूल खुलने हैं. जर्मनी के पश्चिम में स्थित देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया और श्लेस्विग-होल्सटाइन के बाकी हिस्सों में भी एक हफ्ते बाद ही स्कूल खोले जाएंगे.

बाहर से जर्मनी आने वालों की अनिवार्य टेस्टिंग

जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री येन्स श्पान ने बताया है कि इसी हफ्ते से उन सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप टेस्टिंग की जाएगी, जो कोविड-19 के ज्यादा खतरे वाले देशों से घूम कर वापस जर्मनी में प्रवेश करेंगे. जर्मनी की सरकारी प्रसारण सेवा एआरडी से बातचीत में श्पान ने बताया, ”हमने शुरुआती तैयारी कर ली है. अब सभी राज्यों के साथ अच्छी तरह तालमेल बिठाया जाना है ताकि सभी एयरपोर्ट और स्टेशनों पर इसे ठीक से लागू किया जा सके.”

कड़े कोरोना नियमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में हिंसा

राजधानी बर्लिन में शनिवार को काफी बड़े विरोध प्रदर्शन हुए. इनमें करीब 20,000 लोगों के हिस्सा लेने का अनुमान है, जो कि सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. ऐसे में उनके प्रदर्शन को खत्म करने के लिए और भीड़ को अलग थलग करने के लिए पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी, जिसमें खुद कई दर्जन पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबरें हैं.

यह विरोध प्रदर्शन बर्लिन में कई अलग अलग जगहों पर आयोजित हुए और वे नोवेल कोरोना वायरस पर काबू पाने के नाम पर उठाए गए कदमों का विरोध कर रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे शहर में करीब 1,110 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. मुख्य रैली के दौरान पुलिस की लोगों के साथ झड़पें हुईं जब उन्होंने प्रदर्शनकारियों और आयोजकों को वहां से हटाने की कोशिश की.

जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमणों के बढ़ने का सिलसिला जारी होने के बावजूद प्रदर्शनकारियों जैसा एक तबका है जो इससे जुड़े सभी नियमों, पाबंदियों को अपनी आजादी और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन मानता है. महामारी की शुरुआत से अब तक जर्मनी में दो लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9,141 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि माना जाता है कि विश्व और यूरोप के ही कई अन्य देशों के मुकाबले जर्मनी ने इस महामारी का बेहतर तरीके से सामना किया है.

आरपी/एए (डीपीए, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें