1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

क्या आप चांद पर जाना चाहते हैं?

३ मार्च २०२१

फैशन कंपनी के मालिक युसाकु मीजावा को 2018 में स्पेसएक्स द्वारा विकसित किए जा रहे अंतरिक्ष यान में एक स्लॉट बुक करने वाले पहले व्यक्ति के रूप में घोषित किया गया था.

तस्वीर: Reuters/T. Hanai

जापानी अरबपति युसाकु मीजावा ने चांद के चक्कर लगाने के इच्छुक लोगों को एक तरह का पहला मौका दिया है. दुनिया के चुनिंदा आठ लोगों को मीजावा ने चांद के सफर के लिए यान में सीट देने की पेशकश की है. महंगी कलाकृतियां और महंगी स्पोर्ट्स कारों के शौकीन मीजावा 2023 में चंद्रमा की यात्रा पर जाने वाले हैं.

शुरू में उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने साथ छह से आठ कलाकारों को चंद्रमा की यात्रा में शामिल करने के लिए आमंत्रित करने की योजना बनाई है. लेकिन बुधवार को उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और एक व्यापक आवेदन प्रक्रिया का खुलासा किया. उन्होंने कहा, "मैं आपको इस मिशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं. दुनिया भर से आप में से आठ लोग. मैंने सभी सीटें खरीदी हैं, इसलिए यह एक निजी यात्रा होगी."

45 साल के मीजावा ने कहा कि कलाकारों को आमंत्रित करने की उनकी प्रारंभिक योजना इस तरह से "विकसित हुई" क्योंकि उन्हें विश्वास है कि "हर एक व्यक्ति जो कुछ रचनात्मक कर रहा है उसे कलाकार कहा जा सकता है."

जापानी अरबपति का कहना है कि आवेदकों को केवल दो मानदंडों को पूरा करने की आवश्यकता होगी- रचनात्मक रूप से "आवेदन करने के लिए" तैयार होना और अन्य क्रू सदस्यों को भी ऐसा करने में मदद करने के लिए तैयार होना. उन्होंने कहा कि लगभग 10 से 12 लोग अंतरिक्ष यान पर सवार होंगे, जिसकी चंद्रमा के चारों चक्कर लगाने की उम्मीद है.

अंतरिक्ष यात्रा के इच्छुक लोगों को आवेदन के लिए 14 मार्च तक प्री-रजिस्टर करना होगा, यात्रा के लिए आरंभिक स्क्रीनिंग 21 मार्च से शुरू होगी. अगले चरणों के लिए कोई समय-सीमा नहीं दी गई है. लेकिन मीजावा की वेबसाइट के मुताबिक अंतिम इंटरव्यू और मेडिकल जांच वर्तमान में मई 2021 के अंत में निर्धारित किए गए हैं.

एए/सीके (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें