अमेरिकन कप के फाइनल में हारने पर संन्यास लेने वाले लियोनेल मेसी टीम में लौट आए. लेकिन माराडोना को लगता है कि सब नाटक था. उन्होंने मेसी की आलोचना की है.
विज्ञापन
अपने वक्त के महान फुटबॉल अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना ने मौजूदा वक्त के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि मेसी का अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेना और फिर टीम में लौट आना एक नाटक था. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह नाटक हम लोगों को यह समझाने के लिए किया गया कि मेसी तीन फाइनल हार गया या किसी और बात के लिए, लेकिन हम तो कभी बड़े अंतर से नहीं हारे."
देखें, कौन से जानवर हैं ये खिलाड़ी
कौन से जानवर हैं ये खिलाड़ी?
आप ये तस्वीरें देखिए और खुद बताइए, हम जो कह रहे हैं, सही है ना. इन फुटबॉल स्टार्स की तुलना मजेदार है. लेकिन गुणों में भी ये लोग वैसे ही हैं.
गैरथ बेल
तेज और खतरनाक. चीते की तरह. 36.9 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ड्रिबल करते हैं बेल.
रॉबर्ट लेवांडोवस्की
आशावादी और फुर्तीला. ऑस्ट्रेलियाई केलपी की तरह. पिछले साल एक मैच में 9 मिनट में 5 गोल ठोके थे.
स्लाटान इब्राहिमोविच
सतर्क और दक्ष. मीरकैट की तरह. साढ़े छह फुट की ऊंचाई से कोने-कोने पर नजर.
वेन रूनी
वफादार और टिकाऊ. बुलडॉग की तरह. कुछ भी हो, रूनी के लिए इंग्लैंड से बड़ा कुछ नहीं.
कोस्टल पैंटिलिमन
लंबा और दूरदर्शी. जिराफ की तरह. 6 फुट 8 इंच लंबा यह रोमानियन टूर्नामेंट का सबसे लंबा खिलाड़ी है.
थॉमस म्युलर
ढीठ और ताकतवर. बंदर की तरह. म्युलर को तो दुनिया जानती है इसलिए है.
मेसुत ओजिल
दूरदर्शी और चतुर. गिरगिट की तरह. ओजिल जानते हैं कब क्या करना है.
पॉल पोग्बा
मौलिक और साहसी. बात सिर्फ हेयरस्टाइल की नहीं है, यूं भी वह पेंग्विन जैसे हैं.
मैथ्यू वालबुएना
धमाकेदार और असरदार. वालबुएना टूर्नामेंट के सबसे छोटे खिलाड़ियों में हैं. लेकिन इस चूहे में धमाका करने की ताकत है.
क्रिस्टानो रोनाल्डो
विश्वस्त और हावी. मोर की तरह सबको मंत्रमुग्ध रखने वाले.
रेनानो सांचेज
युवा और चर्चित. भरोसेमंद कुत्ते की तरह. टूर्नामेंट के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. सिर्फ 18 साल के. और खूब चर्चा में हैं.
गैबर किराली
अनुभवी और बलवान. कछुए की तरह. हंगरी के गोलची ने दुनिया देखी है. 40 साल में नाम भी कमाया है और बल भी.
12 तस्वीरें1 | 12
अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम अमेरिकन कप के फाइनल में चिली से हार गई थी. जून में हुए इस मैच में चिली ने पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को हरा दिया था और इसकी जिम्मेदारी मेसी पर आन पड़ी थी क्योंकि वह गोल नहीं कर पाए थे. यह लगातार तीसरा बड़ा फाइनल था जिसमें अर्जेंटीना हार गया था. इससे पहले वर्ल्ड कप और पिछला अमेरिकन कप भी मेसी के नेतृत्व वाली टीम फाइनल में पहुंचकर हार गई थी. इसके बाद मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का एलान कर दिया था.
मेसी ने कहा था, "मेरे लिए राष्ट्रीय टीम के साथ के सफर का अंत हो गया है. मुझसे नहीं हो पाएगा. मेरे ख्याल से सबके लिए, मेरे लिए भी और ऐसा चाहने वाले लोगों के लिए भी यही सबसे अच्छा होगा. मेरे लिए कोई और विकल्प नहीं है. यह अंतिम फैसला है."
तस्वीरें देखिए, होश उड़ा देगी इनकी कमाई
होश उड़ा देगी इनकी कमाई
फुटबॉल स्टार्स की कमाई आपके होश उड़ा देगी. 2016 में फाब्रेगास डेढ़ अरब रुपये कमाकर दसवें नंबर पर रहेंगे. फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक ये हैं 2016 के सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी.
क्लबः बार्सिलोना, देशः अर्जन्टीन कमाईः $77 मिलयन यानी करीब 5.15 अरब रुपये
तस्वीर: picture-alliance/ZumaPress/P. Barrena
स्लाटन इब्राहिमोविच
क्लबः पैरिस सॉं जर्मॉं, देशः स्वीडन कमाईः $3.7 करोड़ यानी करीब 2.47 अरब रुपये
तस्वीर: picture-alliance/dpa/EPA/Y. Valat
नेमार जूनियर
क्लबः बार्सिलोना, देशः ब्राजील कमाईः $36 मिलियन यानी करीब 2.40 अरब रुपये
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Garcia
गैरथ बेल
क्लबः रियाल मैड्रिड, प्रांत: वेल्स, ग्रेट ब्रिटेन कमाईः $34 मिलियन यानी 2.27 अरब रुपये
तस्वीर: Reuters/C. Recine
वेन रूनी
क्लबः मैनचेस्टर युनाइटेड, देशः इग्लैंड कमाईः $26 मिलियन यानी 1.73 अरब रुपये
तस्वीर: Reuters/C. Recine
सर्गियो आगुएरो
क्लबः मैनचेस्टर सिटी, देशः अर्जन्टीना कमाईः $24 मिलियन यानी 1.60 अरब रुपये
तस्वीर: Getty Images/AFP/O. Scarff
लुइस सुआरेज
क्लबः बार्सिलोना, देशः उरुग्वे कमाईः $23 मिलियन यानी 1.53 अरब रुपये
तस्वीर: Reuters/S. P. Livepic
एडन हजार्ड
क्लबः चेल्सी, देशः बेल्जियम कमाईः $22 मिलियन यानी 1.47 अरब रुपये
तस्वीर: Reuters/Andrew Winning
चेस्क फाब्रेगास
क्लबः चेल्सी, देशः स्पेन कमाईः $21 मिलियन यानी 1.40 अरब रुपये
तस्वीर: Reuters/Eddie Keogh
10 तस्वीरें1 | 10
माराडोना को लगता है कि मेसी लोगों की बातों से चिढ़ गए और उनकी इस तरह की प्रतिक्रिया ने देश में काफी लोगों को नाराज किया. एक रेडियो चैनल से बातचीत में माराडोना ने कहा, "वह बिना किसी बात के चिढ़ गए. हार के लिए वह जिम्मेदार नहीं थे, बाकी लोग थे. तो उन्होंने संन्यास क्यों लिया? इतनी जल्दी प्रतिक्रिया कि लोगों के दिल की धड़कनें थम जाएं कि वह लौटेंगे या नहीं."
मेसी ने इसी महीने की शुरुआत में संन्यास का फैसला बदलते हुए टीम में वापस आने का ऐलान किया. बताया जाता है कि उन्हें नए कोच एडगर बाउजा ने वापसी के लिए मनाया. वापसी का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा, "फाइनल वाले दिन मेरे जहन में बहुत कुछ चल रहा था. मैंने रुकने के बारे में बहुत सोचा लेकिन मैं अपने देश से प्यार करता हूं."
देखें, फुटबॉल के ड्रामेबाज
फुटबॉल के ड्रामेबाज
फुटबॉल के कुछ बड़े खिलाड़ी, ड्रामेबाजी में भी अव्वल होते हैं. विरोधी टीमों को उनके ड्रामेबाजी के हुनर से भी निपटना पड़ता है. तस्वीरों में वर्ल्ड कप के टॉप-7 ड्रामेबाज.
तस्वीर: Reuters
आर्यन रोबेन
नीदरलैंड्स के स्टार स्ट्राइकर आर्यन रोबेन, जितने मशहूर अपने खेल के लिए हैं, उतनी ही शोहरत उन्होंने ड्रामेबाजी में भी हासिल की है. मैच के दौरान उन्हें विपक्षी खिलाड़ी ने अगर छू भी दिया तो रोबेन चीखते हुए गिर पड़ते हैं और पेनल्टी मांगने लगते हैं. मेक्सिको के खिलाफ उन्हें ऐसे ही पेनल्टी मिली.
तस्वीर: Reuters
लुईस सुआरेस
सुआरेस को लोग अब उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर के साथ साथ स्टार बाइटर यानी काटने वाला भी कह रहे हैं. विपक्षी खिलाड़ियों को दांत गड़ाने वाले सुआरेस ऐसा दिखावा करते हैं जैसे विपक्षी टीम मैदान पर उनका शोषण कर रही हो.
तस्वीर: JAVIER SORIANO/AFP/Getty Images
डियागो कोस्टा
स्पेन के स्ट्राकर डियागो कोस्टा, हुनर के बजाए ड्रामे से खेल को ज्यादा प्रभावित करते हैं. वो बिना किसी के छुए भी गिर पड़ते हैं और पेनल्टी, पेनल्टी कहने लगते हैं. ड्रामे की ही बदौलत वो नीदरलैंड्स के खिलाफ एक पेनल्टी पाने में सफल हुए.
तस्वीर: Reuters
थोमास मुलर
जर्मनी के स्टार स्ट्राइकर भी हाल के बरसों में मैदान पर बहुत ड्रामा करने लगे हैं. हल्की सी छुअन छुआई में मुलर भी चीख उठते हैं. उनके ड्रामे से तंग आकर पुर्तगाल के पेपे ने म्यूलर से सिर लड़ा दिया, नतीजा हुआ रेड कार्ड.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
मारियो बालोटेली
खुद फाउल करना लेकिन ऐसा दिखाना जैसे गलती सामने वाले खिलाड़ी ने की हो, इस कला में बिजली जैसी रफ्तार वाले इटली के स्टार स्ट्राइकर मारियो बालोटेली काफी आगे हैं. तस्वीर में नौ नंबर की जर्सी पहने बालोटेली.
तस्वीर: Reuters
टिम कुर्ल
हॉलैंड के गोलकीपर टिम कुर्ल पेनाल्टी जैसे मौकों पर साइकोटेरर का सहारा लेते हैं. वो विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को लगातार बरगलाते हैं. कोस्टा रिका के खिलाफ कुर्ल लगातार कहते रहे, "मुझे पता है, तुम कहां मारोगे."
तस्वीर: picture-alliance/dpa
नेमार
ब्राजील के नेमार जूनियर भी मैदान पर जरूरत से ज्यादा नाटक करते हैं. यही वजह रही कि कोलंबिया के खिलाफ जब नेमार को गंभीर चोट लगी तो रेफरी ने इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया.