1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जर्मनी में भारतीय बाबा की बांह के चर्चे

विवेक कुमार१४ जून २०१६

आप अपनी बाजू को हवा में ऊपर करके कितनी देर तक रख सकते हैं? बाजू को ऊपर करके रख पाना इतना मुश्किल है कि यह एक तरह से सजा है.

Kumbh Mela Pilgerfest Indien
तस्वीर: REUTERS

कुछ साल पहले तक स्कूलों में बच्चों को बाजू ऊपर करके खड़ा होने की सजा दी ही जाती थी. इसलिए जब कोई कहे कि 43 साल से उसने बाजू नीचे नहीं की है तो आप क्या कहेंगे? असंभव! बाबा अमर भारती के सामने मत कहिएगा. क्योंकि वह फौरन कहेंगे, बच्चा ऊपर देखो. उन्होंने 43 साल से अपनी बाजू नीचे नहीं की है. आप भी देखिए, वीडियो...

43 साल पहले अमर भारती ने संन्यास लेने का फैसला किया. तब उन्होंने सोचा कि कोई मकसद होना चाहिए. और फिर एक दिन उन्होंने अपनी बाजू ऊपर कर ली. इस फैसले के साथ कि अब कभी नीचे नहीं करूंगा. फैसला आज भी कायम है. शुरुआत में दर्द हुआ. बहुत दर्द हुआ. लेकिन दर्द पर जीत पाई. और अब हालत यह है कि वह चाहें भी तो बाजू नीचे नहीं कर सकते. उनका शरीर साथ नहीं देगा. उनके जोड़ और मांसपेशियां इस कदर अकड़ चुकी हैं कि अब बाजू नीचे नहीं हो सकती. कुछ समय पहले जर्मनी में किसी ने बाबा का वीडियो यूट्यूब पर डाला और देखते ही देखते, वायरल हो गया. अब पूरा जर्मनी बाबा की बांह देख रहा है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें