वित्तीय घोटाले की जांच के बीच पूर्व राजा ने देश छोड़ा
४ अगस्त २०२०
यूरोपीय देश स्पेन के किंग फेलीपे VI के पिता खुआन कार्लोस ने देश छोड़ दिया है. उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी जैसे कई आरोपों की जांच चल रही है.
विज्ञापन
स्पेन की शाही वेबसाइट पर पूर्व राजा खुआन कार्लोस का एक पत्र जारी किया गया है जिसमें उन्होंने वर्तमान राजा और अपने बेटे किंग फेलीपे VI को लिखा है कि देश छोड़ने का फैसला उन्होंने "उसी उत्सुकता से लिया है जिससे उन्होंने स्पेन की सत्ता संभाली थी.” कार्लोस ने सन 2014 में अपने बेटे के लिए गद्दी छोड़ी थी. उस समय उनकी सेहत ठीक ना होने और वित्तीय घोटालों के आरोप लगने के कारण उन्होंने गद्दी छोड़ी थी. माना जाता है कि कार्लोस समझ गए थे कि अगर वे राजा बने रहे तो स्पेन की राजशाही की प्रतिष्ठा को भारी चोट लग सकती है जिससे देश में राजशाही के भविष्य को लेकर गहरी सामाजिक और राजनीतिक बहस छिड़ने का खतरा था.
लेकिन अब देश छोड़कर चले जाने के बाद भी उनकी कानूनी समस्याएं तो कम नहीं होने वाली बल्कि इसके कारण देश में राजशाही को लेकर बहस तेज हो सकती है. स्पेन की सरकार ने कहा है कि वे पूर्व राजा के फैसले का आदर करती है लेकिन इसी सरकार में उप प्रधानमंत्री पाब्लो इग्लेसियस ने कहा है कि इस तरह बाहर का रास्ता पकड़ना "एक पूर्व राष्ट्र प्रमुख को शोभा नहीं देता.” इस समय स्पेन कोरोना वायरस की महामारी के कारण भी बहुत ज्यादा प्रभावित है और इसके कारण भी स्थानीय राजनीति में बहुत तनाव और ध्रुवीकरण देखने को मिल रहा है.
किन आरोपों की हो रही है जांच
स्पेन और स्विट्जरलैंड के जांचकर्ता पूर्व राजा 82 वर्षीय कार्लोस पर एक बड़े हाई स्पीड रेल के ठेके में घूस लेने के आरोपों की जांच कर रहे हैं. कार्लोस के वकील खावियेर सांचेज-हुंको ने एक बयान जारी कर कहा है कि देश छोड़ने के बावजूद पूर्व राजा "जांचकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहेंगे." एक स्विस अखबार ने मार्च में खबर छापी थी कि कार्लोस ने रेल ठेके के सिलसिले में भूतपूर्व सऊदी अरब किंग से 10 करोड़ डॉलर का घूस लिया था. कार्लोस इन आरोपों से इनकार करते आए हैं.
सन 1975 में जनरल फ्रांसिस्को फ्रांको की मौत के बाद गद्दी संभालने वाले राजा कार्लोस को स्पेन को तानाशाही से लोकतंत्र के रास्ते पर वापस लाने का श्रेय दिया जाता है. उनकी गिनती स्पेन के सबसे लोकप्रिय राजाओं में होती थी लेकिन घोटालों के आरोप लगने के बाद से यह धारणा काफी बदल गई. बची खुची कसर उनके अचानक देश छोड़कर चले जाने की घोषणा ने पूरी कर दी. अब भी किंग अमेरिटस की उपाधि उन्हीं के पास है. स्पेनी नागरिकों की राय इस पर काफी बंटी हुई है कि क्या उनका देश छोड़ कर चले जाना सही है या उन्हें वहीं रहकर न्याय प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहिए था.
बहुत से राजा, रानी रहे हैं जिन्होंने प्यार के खातिर तो कभी निजी जिंदगी के लिए शाही जीवन से किनारा किया. नया नाम जापान की राजकुमारी का है.
तस्वीर: The Yomiuri Shimbun/picture alliance/AP
जापान की राजकुमारी अमाको
जापान की राजकुमारी अमाको उन शाही लोगों में शामिल हो गई हैं जिन्होंने राजघराने को तिलांजली दे दी. अमाको ने 27 अक्टूबर को अपने प्रेमी केई कोमुरो से शादी कर ली और राज परिवार त्याग दिया.
तस्वीर: The Imperial Household Agency of Japan/picture alliance/AP
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी
प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी डचेस ऑफ ससेक्स मेगल मार्कल ने राजशाही छोड़ने की घोषणा की है. दो पीढ़ी बाद ब्रिटिश राजपरिवार फिर से वैसी ही घटना का गवाह बना है जिसमें एक तलाकशुदा अमेरिकी महिला से शादी के बाद राज परिवार से कोई अलग हुआ है.
तस्वीर: picture-alliance/AP/D. Lipinsky
ब्रिटेन के राजा एडवर्ड अष्टम
साल 1936 में किंग एडवर्ड अष्टम दो बार तलाक ले चुकी अमेरिकी सोशलाइट वॉलिस सिम्पसन से शादी करने पर अड़ गए. ब्रिटेन के राजपरिवार में खलबली मच गई और आखिरकार राजा बनने के महज 11 महीने बाद उन्होंने गद्दी छोड़ने का फैसला कर लिया. राजा ने अपना बाकी की जीवन फ्रांस में अपनी पत्नी के साथ बिताया.
तस्वीर: Imago/World History Archive
ड्यूक ऑफ यॉर्क प्रिंस एंड्रयू
ड्यूक ऑफ यॉर्क और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के दूसरे बेटे प्रिंस एंड्रयू ने अमेरिकी फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन के साथ दोस्ती के विवादों में आने के बाद शाही दायित्व को छोड़ दिया. एपस्टीन ने सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोपों पर मुकदमे के ट्रायल के दौरान ही खुदखुशी कर ली थी. एपस्टीन पर आरोप लगाने वाली महिला ने यह भी दावा किया था कि उन्हें तीन बार प्रिंस एंड्रयू के साथ यौन संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया गया था.
तस्वीर: Reuters/T. Melville
जापान की राजकुमारी अयाको
जापान की राजकुमारी अयाको भी आने वाले समय में राजकुमारी नहीं रह पाएंगी. वह एक आम नागरिक केई मोरिया से शादी करने जा रही हैं. केई एक शिपिंग फर्म में काम करते हैं. जापान के कानून के मुताबिक राजकुमारी आम नागरिक से शादी करे तो उनका शाही दर्जा छिन जाता है. वहीं, राजकुमारों के आम लड़की से शादी करने पर उनके शाही दर्जे पर कोई फर्क नहीं पड़ता.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/MAXPPP/Kyodo
स्वीडन के राजा के बच्चे और पोते हुए बाहर
स्वीडन के राजा कार्ल 16 गुस्ताफ ने अपने 5 पोते और पोतियों के साथ उनके अपने बेटे और बेटी को देश के शाही घराने से निकाल दिया है. जिसका मतलब है कि अब से शाही घराने के इन सदस्यों को देश के करदाताओं के पैसे से मिलने वाली किसी सुविधा का हक नहीं होगा. हालांकि सभी के पास ड्यूक और डचेज का उपनाम सुरक्षित रहेगा. स्वीडन में लंबे समय से शाही खर्चों को कम करने की मांग के चलते यह फैसला लिया गया.
तस्वीर: imago images/PPE
नॉर्वे की राजकुमारी मार्था लुईस
नॉर्वे के राजा हैराल्ड पंचम ने अपनी बेटी को उसके पद से 2002 में आजाद किया. राजकुमारी मार्था निजी और पेशेवर जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहती थीं.
तस्वीर: Getty Images/Gamma-Rapho /BUU/Bassignac
नीदरलैंड्स की रानी बिआट्रिक्स
रानी के गद्दी छोड़ने की प्रमुख वजह थी उम्र. 33 साल तक गद्दी संभालने के बाद उन्होंने 2013 में यह जिम्मेदारी अपने बेटे विलेम एलेक्जेंडर को दे दी. ब्रिटिश राजघराने में राजा या रानी मरने तक शासन की जिम्मेदारी निभाते हैं लेकिन विश्व की कई अन्य राजशाहियों में शासक की उम्र बढ़ने के बाद गद्दी अगली पीढ़ी को देने का चलन है.
तस्वीर: imago images/Hollandse Hoogtex/Monarchy
केलातन के राजा सुल्तान मोहम्मद
मलेशिया के केलातन के राजा सुल्तान मोहम्मद पांच ने रूसी मॉडल रिहाना ओकसाना से शादी करने के लिए 2017 में गद्दी पर ठोकर मार दी थी. इस शादी से सुल्तान का बेटा भी है. हालांकि शादी के कुछ महीनों बाद ही अचानक सुल्तान मोहम्मद ने अपनी पत्नी को तलाक भी दे दिया. रिपोर्ट: श्रेया बहुगुणा