1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधऑस्ट्रेलिया

बीजेपी से जुड़ा बालेश धनखड़ ऑस्ट्रेलिया में रेप का दोषी

२५ अप्रैल २०२३

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी रहे बालेश धनखड़ को ऑस्ट्रेलिया में एक अदालत ने पांच महिलाओं से बलात्कार का दोषी पाया है. मीडिया ने उसे ‘ऑस्ट्रेलिया के सबसे जघन्य बलात्कारियों में से एक’ लिखा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीरतस्वीर: Mark Metcalfe/Getty Images

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय जनता पार्टी के समर्थक संगठन ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी' के पूर्व अध्यक्ष बालेश धनखड़ को सिडनी की एक अदालत ने पांच कोरियाई महिलाओं को झांसा देकर फांसने, बलात्कार करने और नशीली दवाएं देकर उनके नग्न वीडियो बनाने का दोषी पाया है. कई हफ्ते चली सुनवाई के बाद सिडनी की डाउनिंग स्ट्रीट सेंटर जिला अदालत में जूरी ने धनखड़ को दोषी करार दिया.

बालेश धनखड़ पर आरोप थे कि उसने 2017 में पांच कोरियाई महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर इंटरव्यू लेने के बहाने मिलने को बुलाया और फिर नशीली दवा देकर उनके साथ बलात्कार किया. पुलिस ने अक्तूबर 2018 में जब धनखड़ के अपार्टमेंट पर छापा मारा था तो उसके पास सेक्स करने के दर्जनों ऐसे वीडियो मिले थे, जिन्हें छिपे हुए कैमरे से बनाया गया था. ऑस्ट्रेलिया के अखबारों ने धनखड़ को ‘ऑस्ट्रेलिया के सबसे जघन्य बलात्कारियों में से एक' लिखा है.

कौन है बालेश धनखड़?

भारत के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन से पढ़ाई करने वाला बालेश धनखड़ ऑस्ट्रेलिया में ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी' संगठन का अध्यक्ष था. नवंबर 2014 में जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए थे तो उनके स्वागत में सभी कार्यक्रम धनखड़ की देखरेख में ही हुए थे. वह दिल्ली में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में भी बतौर मेहमान शामिल हुआ था.

भारतीय प्रधानमंत्री के साथ उसकी तस्वीरें जगह-जगह प्रकाशित हुई थीं. भारतीय प्रधानमंत्री का करीबी होने के नाते धनखड़ की ऑस्ट्रेलिया के राजनीतिक गलियारों में भी खूब जान-पहचान थी और वह बड़े-बड़े लोगों के साथ उठता-बैठता था. वह कई स्थानीय हिंदू संगठनों में भी सक्रिय था जिनमें ताकतवर संगठन हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है.

पत्नी के इनकार के बाद भी सेक्स करने वाला पति रेपिस्ट माना जाएगा?

लेकिन 2018 में अचानक बालेश धनखड़ परिदृश्य से लापता हो गया. यह वही वक्त था जब पुलिस ने उसे बलात्कार के आरोपों में गिरफ्तार किया. लेकिन उसके बारे में मीडिया में कोई खबर नहीं आई क्योंकि धनखड़ ने मुकदमा शुरू होते ही कोर्ट से सप्रेशन ऑर्डर ले लिया, जिसके कारण उसके बारे में समाचार प्रकाशित करने पर प्रतिबंध लग गया.

क्या है मामला?

पूरा मामला पिछले महीने सामने आया जब मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई और सप्रेशन ऑर्डर हटा लिया गया. तब यह बात सामने आई कि पुलिस ने धनखड़ पर पांच कोरियाई महिलाओं से बलात्कार के मामले में यौन उत्पीड़न के 39 आरोप लगाए थे. धनखड़ ने अपना अपराध कबूल नहीं किया और सिडनी की एक बहुत महंगी और प्रतिष्ठित मानी जाने वाली वकील ने उसका मुकदमा लड़ा.

मुकदमे के दौरान धनखड़ के अपराधों की पूरी फेहरिस्त सामने आई. जूरी को कई घंटों की ऐसी वीडियो फुटेज दिखाई गई, जिनमें धनखड़ को महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाते देखा जा सकता था, जबकि कुछ महिलाएं बेहोश प्रतीत हो रही थीं.

‘सहमति से सेक्स की उम्र’ कम करने का आग्रह क्यों कर रहीं हैं भारतीय अदालतें

सरकारी वकील ने कहा कि धनखड़ कोरियाई महिलाओं को ही शिकार बना रहा था. उसके पास से कोरियाई महिलाओं की कई अन्य सामग्रियां भी बरामद हुईं. वह स्थानीय सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स वेबसाइट गमट्री पर कोरियाई अनुवादक की नौकरी का विज्ञापन देता था. अर्जी देने वाली महिलाओं को सिडनी के एक आलीशान होटल में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता था. फिर किसी बहाने से वह उन्हें अपने कमरे में ले जाता.

पुलिस ने बताया कि ना ऐसी कोई नौकरी थी, ना ही कोई कंपनी. सिर्फ महिलाओं को फांसने के लिए झूठी बात गढ़ी गई थी, ताकि काम की तलाश कर रहीं कोरियाई महिलाओं को शिकार बनाया जा सके.

आरोप लगाने वाली महिलाओं में से एक ने अपने बयान में कहा कि कमरे में ले जाकर उसे वाइन पीने को दी गई, जिसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं. पुलिस के मुताबिक धनखड़ वाइन में नींद की गोली मिला देता था. कुछ वीडियो में महिलाएं बेहोश नजर आईं तो कहीं वे संघर्ष करती दिखीं.

विक्षुब्ध फंतासी

मुकदमे की सुनवाई के दौरान इस मामले की इंचार्ज पुलिस अधिकारी सार्जेंट कटरीन गाईड ने कहा कि उन्हें संदेह है, धनखड़ एक विक्षुब्ध फंतासी को जी रहा था. पुलिस ने धनखड़ के पास से 95 मिनट लंबा एक वीडियो बरामद किया था जिसमें बेहोश महिलाओं के साथ सेक्स किया जा रहा था.

अदालत में सरकारी वकील केट नाइटिंगेल ने धनखड़ से कहा, "ये वीडियो वैसे ही हैं, जैसे आपने बनाए थे.”

"बिल्कुल नहीं,” धनखड़ ने जवाब में कहा.

इस पर नाइटिंगेल ने कहा, "आपको लगता है बेहोश, असह्य महिलाओं को देखना मजे की बात है.”

इसके जवाब में धनखड़ ने कहा, "ये सिर्फ पोर्न वीडियो हैं. इनका बेहोशी, असह्य होने से कोई लेना देना नहीं है.”

धनखड़ की वकील रेबेका मिचेल ने पीड़ित महिलाओं में से एक से पूछा कि जब उसकी मर्जी नहीं थी तो उसने संपर्क खत्म क्यों नहीं कर दिया. इस पर पीड़िता ने कहा, "मैं इस रिश्ते को खत्म करना चाहती थी लेकिन मुझे नौकरी की जरूरत थी. मैं बहुत परेशान थी.”

धनखड़ के घर में एक अलार्म क्लॉक में कैमरा छिपाया गया था, जिसके जरिये वीडियो बनाए गए. धनखड़ ने अपनी शिकार महिलाओं के बारे में एक पूरा दस्तावेज तैयार किया हुआ था, जिसमें बहुत बारीकी से उनके बारे में लिखा गया था. एक कॉलम में एक महिला के नाम के साथ लिखा था कि "वह बेस 4 (शरीर को छूने) पर जाने में नाराज हो गई. आगे रिश्ता नहीं रखना चाहती. बंद.”

ऑस्ट्रेलिया के भारतीय समुदाय में प्रतिक्रिया

बालेश धनखड़ जैसे जाने-माने और भारतीय प्रधानमंत्री के करीबी के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति को बलात्कार जैसे जघन्य आरोप का दोषी पाए जाने पर ऑस्ट्रेलिया का भारतीय समुदाय सन्न है. धनखड़ के साथ काम कर चुके एक व्यक्ति ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा. मैंने बहुत थोड़े समय के लिए उसके साथ काम किया है लेकिन उसके अपराध के बारे में सुनकर मैं हैरान और शर्मसार हूं. यह पूरे भारतीय समुदाय के लिए शर्म की बात है.”

निर्भया कांड के दस साल, महिलाएं कितनी सुरक्षित?

06:11

This browser does not support the video element.

अदालत में धनखड़ की पत्नी ने उसके समर्थन में बयान दिया. इस दौरान कई बार उनकी आंखें भर आई थीं. ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में छपी खबरों के मुताबिक धनखड़ ने मुकदमा लड़ने के लिए अपने परिवार की संपत्ति तक बेच दी.

'फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशंस ऑफ न्यू साउथ वेल्स के प्रवक्ता डॉ यदु सिंह कहते हैं, "बालेश धनखड़ ने जो किया था वह घोर गलत था. मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं. मुझे खुशी है कि न्यायालय ने उसे 5 महिलाओं के साथ यौन दुराचार के लिए अपराधी पाया है. इन जघन्य अपराधों के लिए उसे लंबे समय की जेल होनी चाहिए. बालेश की इन राक्षसी प्रवृत्ति के कार्यकलापों से भारतीय समुदाय की छवि धूमिल हुई है. बालेश सिडनी की कई भारतीय सामुदायिक संस्थाओं और बीजेपी से जुड़े ऑस्ट्रेलिया के संगठन का नेता था. मेरी जानकारी में आस्ट्रेलिया के भारतीय समुदाय में इस बात की खुशी है कि कोर्ट ने उसे अपराधी घोषित किया है."

जूरी ने धनखड़ को सभी 39 आरापों में दोषी पाया. सजा का ऐलान अगले कुछ महीनों में किया जाएगा.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें