जापान में एक सरकारी सर्वे से दिलचस्प नतीजे सामने आए हैं. इसके मुताबिक अकेले रह रहे जापान के वयस्क लोगों में से 40 फीसदी वर्जिन हैं यानी उन्होंने कभी सेक्स नहीं किया. वहीं ऐसे तीन चौथाई पुरूष किसी रिश्ते में भी नहीं हैं.
विज्ञापन
यह सर्वे दिखाता है कि जापान में किस तरह लोगों की सेक्स में दिलचस्पी घटती जा रही है. ऐसे में जापान की सरकार घटती जन्मदर और बूढ़ी होती आबादी को लेकर चिंतित है. जापान के राष्ट्रीय जनसंख्या और सामाजिक सुरक्षा शोध संस्थान ने अपने सर्वे में 18 से 34 साल के पांच हजार ऐसे लोगों को शामिल किया जो अकेले ही रह रहे हैं. सर्वे के मुताबिक इनमें से 42 प्रतिशत पुरुषों और 44 प्रतिशत महिलाओं ने कभी सेक्स नहीं किया है.
ये सर्वे जून 2015 में किया गया जो बताता है कि जापान में शारीरिक संबंध न बनाने वाले लोगों की तादात बढ़ रही है. 2005 में भी इसी तरह का एक सर्वे किया गया था. कभी सेक्स न करने वाले लोगों की संख्या तब एक तिहाई थी. कुछ ने अपनी मर्जी से ये फैसला किया जबकि कुछ मामलों में अन्य कारण जिम्मेदार रहे.
किस देश में सबसे ज्यादा हैं 15 से पहले सेक्स करने वाली लड़कियां
15 साल से पहले संबंध बनाने वाली लड़कियां
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की एक स्टडी बताती है कि किस देश में 15 साल तक उम्र आते-आते कितनी किशोरियां सेक्स का अनुभव कर लेती हैं.
तस्वीर: Getty Images/C.Stache
नंबर 10, स्विट्जरलैंड
स्वि्टजरलैंड में 20 फीसदी लड़कियां 15 साल तक पहुंचने से पहले सेक्स कर चुकी थीं.
तस्वीर: AP
नंबर 9, नीदरलैंड्स
हॉलैंड स्विट्जरलैंड से थोड़ा आगे है. यहां का आंकड़ा है 21 फीसदी.
तस्वीर: Getty Images/Afp/Jeroen Jumelet
नंबर 8, बेल्जियम
बेल्जियम में 15 साल की होने से पहले सेक्स का अनुभव करने वाली लड़कियां 23 फीसदी हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/U. Zucchi
नंबर 7, कनाडा
कनाडा इस मामले में टॉप टेन में एकमात्र गैर यूरोपीय देश है, 24 फीसदी पर.
तस्वीर: picture alliance/ZUMA Press/L. Sen
नंबर 6, उक्रेन
पूर्वी यूरोप का देश इस मामले में कई पश्चिमी देशों से आगे है. 24 फीसदी.
तस्वीर: Imago/Ukrainian News
नंबर 5, स्वीडन
स्वीडन में 30 फीसदी लड़कियां 15 तक पहुंचने से पहले सेक्स का अनुभव कर चुकी थीं.
तस्वीर: Imago/Westend61
नंबर 4, फिनलैंड
रूस से सटे उत्तरी देश फिनलैंड में यह आंकड़ा 33 फीसदी है.
तस्वीर: picture alliance/Photoshot
नंबर 3, स्कॉटलैंड
तीसरे नंबर पर स्कॉटलैंड है जहां की 34 फीसदी लड़कियों ने 15 की उम्र से पहले सेक्स कर लिया था.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A.Todd
नंबर 2, वेल्स
वेल्स में 39 फीसदी लड़कियों ने कहा कि उन्होंने 15 की उम्र से पहले ही सेक्स का अनुभव कर लिया था.
इस मामले में इंग्लैंड टॉप पर है. जहां 40 फीसदी लड़कियां सेक्स के लिए 15 के होने का इंतजार नहीं करतीं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Schultejans
10 तस्वीरें1 | 10
2015 के सर्वे में यह भी पता लगा है कि सिंगल रहने वाले हर 10 में से सात पुरुष किसी तरह के रिश्ते में नहीं हैं जबकि सिंगल महिलाओं में ये संख्या 10 में से छह है. तुलना करने के लिए ठीक ठीक आंकड़े तो मौजूद नहीं हैं लेकिन लगता है कि जापानी लोग अन्य विकसित देशों के मुकाबले कम सेक्स करते हैं.
जापान के राष्ट्रीय जनसंख्या और सामाजिक सुरक्षा शोध संस्थान के ही 2010 के सर्वे में 18-19 साल के लोगों में से 68 फीसदी ने बताया कि उन्होंने कभी सेक्स संबंध नहीं बनाए हैं. वहीं कॉन्डम बनाने वाली कंपनी ड्यूरेक्स ने 2010 में ही यूरोप में किए गए अपने एक सर्वे में कहा कि 15-20 साल की उम्र के लोगों में वर्जिनिटी की दर बहुत कम है. मिसाल के तौर पर 20 साल की उम्र तक पहुंचते पहुंचते सेक्स न करने वाले जर्मनों की संख्या 20 प्रतिशत से भी कम है. सामाजिक रूप से रुढ़िवादी माने जाने वाले तुर्की में भी ये आकड़ा सिर्फ 37 फीसदी है.
देखिए, सेक्स के मामले में सबसे संतुष्ट देश
सबसे "संतुष्ट" देश
जिन देशों में सेक्स को वर्जना की तरह नहीं देखा जाता, वहां सेक्स संबधी बीमारियां, टीन प्रेग्नैंसी और गर्भपात के मामले कम दिखते हैं. साथ ही ऐसे देशों के लोग अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट भी रहते हैं.
तस्वीर: Colourbox/E.Wodicka
स्विट्जरलैंड
यौनकर्मियों को कानूनी दर्जा देना, पोर्नोग्राफी को लचीला बनाना, किंडरगार्टन में सेक्स एजुकेशन, इन सब मामलों में स्विस समाज अग्रणी है. आल्टरनेट वेबसाइट के डाटा के मुताबिक दुनिया में स्विट्जरलैंड के लोग यौन संबंधों में सबसे ज्यादा संतुष्ट हैं. स्विट्जरलैंड में नाबालिग माओं का अनुपात सबसे कम है.
एक तिहाई स्पैनिश नागरिक भी अपने यौन जीवन से संतुष्ट हैं. स्पेन के लोगों का मानना है कि एक ही पार्टनर के साथ लंबा वक्त बिताने से जीवन में संतुष्टि आती है.
तस्वीर: Getty Images/David Ramos
इटली
मेन्स हेल्थ मैग्जीन के मुताबिक इटली में खाने-पीने और सेक्स का करीबी रिश्ता है. सर्वे में हिस्सा लेने वाले 64 फीसदी इतालवी लोगों ने सेक्स को लेकर कोई शिकायत नहीं की.
तस्वीर: imago/INSADCO
ब्राजील
ब्राजील के पुरुषों को स्पैनिश पुरुषों के बाद दूसरे नंबर का बेस्ट लवर कहा जाता है. सर्वे में हिस्सा लेने वाले 82 फीसदी लोगों ने माना कि वे हफ्ते में एक बार सेक्स करते हैं.
तस्वीर: Getty Images/M.Tama
ग्रीस
ग्रीस में सेक्स पर बातचीत करने में लोग झिझकते नहीं. ड्यूरेक्स के सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों में से 51 फीसदी ने अपनी सेक्स लाइफ पर खुशी जताई.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Messara
नीदरलैंड्स
64 फीसदी डच मानते हैं कि सेक्स जिंदगी की बुनियादी जरूरत है. नीदरलैंड्स में टीन प्रेग्नैंसी की दर 0.53 फीसदी है. एचआईवी संक्रमण भी बहुत कम है.
तस्वीर: picture-alliance/AP
मेक्सिको
2008 में मेक्सिको सरकार ने स्कूलों में सेक्स एजुकेशन की 7,00,000 किताबें बंटवाई. किताबों के जरिए बच्चों को बर्थ कंट्रोल, गर्भपात और समलैंगिंकता के बारे में जानकारी दी गई.
तस्वीर: Colourbox/Kzenon
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के 75 फीसदी लोगों ने माना कि वे गाड़ी में या यात्रा के दौरान सेक्स कर चुके हैं. 27 फीसदी महिलाओं ने सेक्स लाइफ में किसी तरह के बदलाव से इनकार किया.
तस्वीर: Bernd Leitner - Fotolia.com
नाइजीरिया
ड्यूरेक्स के शोध में नाइजीरिया को सबसे ऊपर रखा गया है. देश के 67 फीसदी लोग अपने यौन जीवन से संतुष्ट नजर आए. वहां संभोग का औसत समय भी सबसे लंबा है, 24 मिनट.
तस्वीर: Katrin Gänsler
जर्मनी
जर्मनों को भले ही दुनिया का सबसे खराब प्रेमी करार दिया जाए लेकिन सेक्स संतुष्टि के मामले में वे आगे हैं. जर्मनी की सेक्स एजुकेशन को दुनिया की सबसे अच्छी शिक्षा प्रणालियों में गिना जाता है.
तस्वीर: Colourbox
चीन
चीन को भले ही रुढ़िवादी समाज के तौर पर देखा जाता हो, लेकिन दरवाजों के भीतर नजारा अलग है. चीन के लोग सेक्स के मामले में बेहद सक्रिय हैं. 78 फीसदी लोग हफ्ते में एक बार सेक्स करते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
संवाद और सम्मान का रिश्ता
आल्टरनेट और ड्यूरेक्स के शोध के मुताबिक अगर पार्टनर एक दूसरे का सम्मान करते हैं तो सेक्स लाइफ भी बेहतर होती है. सर्वे में हिस्सा लेने वाले 82 फीसदी लोगों ने इसे स्वीकार किया.
तस्वीर: Colourbox/Pressmaster
12 तस्वीरें1 | 12
कुल मिलाकर जापान पहुंचने वाले पर्यटकों के जेहन में देश की जो पहचान उभरती है, असल हालात उससे अलग है. जापान में सेक्स के सिंबल आपको हर जगह दिखते हैं. मांगा कॉमिक्स अपनी कामुकता के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. बड़े ही नहीं छोटे शहरों में यौन कर्मियों को देखा जा सकता है. जापान में बड़े पैमाने पर पोर्न सामग्री तैयार होती है.
जापान में सेक्स सर्वे करने वाली संस्था के प्रमुख फुतोशी इशी कहते हैं कि असल समस्या शायद ये है कि जीवन के बारे में लोगों की कल्पना और उसकी असलियत के बीच खाई बढ़ती जा रही है. उनके मुताबिक, “इसीलिए लोग या तो शादी देर में करते हैं या फिर जिंदगी भर अकेले रहने का फैसला करते हैं.”
एके/वीके (एएफपी)
मिलिए, 15 से पहले सेक्स करने वाले लड़कों से
15 से पहले संबंध बनाने वाले लड़के
लड़कों की जल्दी यौन संबंध बनाने की संभावना लड़कियों से ज्यादा होती है. आर्काइव्स ऑफ पेडियाट्रिक्स एंड अडोलसेंट मेडिसिन्स के एक सर्वे से पता चला, किन देशों में कितने लड़के 15 तक पहुंचने से पहले सेक्स कर लेते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/maxppp/
नंबर 10
फ्रांस. 25% किशोरों ने बताया कि वे 15 के होने से पहले यौन संबंध बना चुके थे.
तस्वीर: Getty Images/M. Turner
नंबर 9
वेल्स. 27% किशोरों ने बताया कि वे 15 के होने से पहले यौन संबंध बना चुके थे.
तस्वीर: picture-alliance/maxppp/E. Bride
नंबर 8
स्लोवेनिया. 28% किशोरों ने बताया कि वे 15 के होने से पहले यौन संबंध बना चुके थे.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Stringer
नंबर 7
पुर्तगाल. 29% किशोरों ने बताया कि वे 15 के होने से पहले यौन संबंध बना चुके थे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/I. Fassbender
नंबर 6
इस्राएल. 31% किशोरों ने बताया कि वे 15 के होने से पहले यौन संबंध बना चुके थे.
तस्वीर: picture-alliance/landov/S. Hatem
नंबर 5
स्कॉटलैंड. 32% किशोरों ने बताया कि वे 15 के होने से पहले यौन संबंध बना चुके थे.
तस्वीर: Getty Images/D.Cannon
नंबर 4
ग्रीस. 33% किशोरों ने बताया कि वे 15 के होने से पहले यौन संबंध बना चुके थे.
तस्वीर: picture-alliance/robertharding
नंबर 3
मेसिडोनिया. 34% किशोरों ने बताया कि वे 15 के होने से पहले यौन संबंध बना चुके थे.
तस्वीर: DW/P. Stojanovski
नंबर 2
इंग्लैंड. 35% किशोरों ने बताया कि वे 15 के होने से पहले यौन संबंध बना चुके थे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/dpaweb/D. Wimsett
नंबर 1
यूक्रेन. 47% किशोरों ने बताया कि वे 15 के होने से पहले यौन संबंध बना चुके थे. ऊपर 'और' पर क्लिक कीजिए और देखिए, किन देशों में कितनी लड़कियां 15 से पहले यौन अनुभव से गुजर जाती हैं.