फ्रांस दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अंतरिक्ष शक्ति बनने का लक्ष्य बना रहा है और ये अभ्यास उस रणनीति का हिस्सा है. इस अभ्यास के साथ फ्रांस अपने अंतरिक्ष कमान की क्षमता का परीक्षण करना चाहता है.
विज्ञापन
फ्रांस ने इस सप्ताह अंतरिक्ष में अपना पहला सैन्य अभ्यास शुरू किया है. इसका उद्देश्य किसी हमले की स्थिति में अपने अंतरिक्ष उपग्रहों और अन्य उपकरणों की रक्षा के लिए अपने अंतरिक्ष कमान की क्षमता का आकलन करना है. फ्रांस के नए अंतरिक्ष कमान के प्रमुख माइकल फ्रीडलिंग के मुताबिक अभ्यास का उद्देश्य देश की प्रणालियों पर दबाव झेलने की क्षमता का परीक्षण करना है. उन्होंने कहा, "यह फ्रांसीसी सेना द्वारा पहला और यूरोप में भी अपनी तरह का पहला अभ्यास है."
1965 में प्रथम फ्रांसीसी उपग्रह एस्टरएक्स के नाम पर इसको कोड नाम दिया गया है. अभ्यास के अंतर्गत 18 अंतरिक्ष अभियानों का परीक्षण के तौर पर संचालन किया जाएगा. फ्रीडलिंग ने कहा कि अभ्यास के दौरान, "ऐसी घटनाओं की एक श्रृंखला होगी जो हमारे अंतरिक्ष बुनियादी ढांचे के लिए संकट या खतरा पैदा करेगी. हालांकि यह सीमित नहीं होगा."
अभ्यास के दौरान सेना एक संभावित खतरनाक अंतरिक्ष वस्तु का निरीक्षण करेगी और साथ ही अन्य विदेशी शक्ति से अपने खुद के उपग्रह के लिए खतरे का अनुभव करेगी. अंतरिक्ष में सैन्य अभ्यास एक ऐसे देश के साथ एक संकट पर आधारित है जिसमें अंतरिक्ष शक्ति है और एक अन्य जिसका फ्रांस के साथ सैन्य सहयोग समझौता है. अमेरिकी अंतरिक्ष बल और जर्मन अंतरिक्ष एजेंसी भी फ्रांसीसी अंतरिक्ष अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं. यह अंतरिक्ष अभ्यास सोमवार को शुरू हुआ और शुक्रवार को पूरा होगा.
अंतरिक्ष में बढ़ती सैन्य गतिविधि
फ्रांसीसी अंतरिक्ष सेना कमान का गठन 2019 में किया गया था और इसमें 2025 तक 500 सैन्यकर्मी होंगे. कहा जाता है कि अगले छह वर्षों में अंतरिक्ष सैन्य कार्यक्रम में निवेश 5 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा. मौजूदा समय में अमेरिका और चीन इस पर सबसे अधिक खर्च कर रहे हैं. फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली के मुताबिक, "हमारे सहयोगी और प्रतिद्वंद्वी अंतरिक्ष का सैन्यीकरण कर रहे हैं, हमें कार्य करने की जरूरत है."
फ्रांस ने एंटी-सैटेलाइट लेजर हथियारों को विकसित करने के साथ-साथ अंतरिक्ष में अपनी निगरानी क्षमताओं में सुधार करने की योजना बनाई है. उसका मानना है कि भविष्य में अंतरिक्ष भी शक्तियों के बीच टकराव का एक मंच बन सकता है.
रिचर्ड ब्रैंसन की वर्जिन गैलेक्टिक ने दुनिया को उस अंतरिक्ष यान की तस्वीर दिखाई है जो लोगों को अंतरिक्ष में ले जाएगी. सैकड़ों लोग कई सालों से स्पेसशिप टू में सीट पाने का इंतजार कर रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Virgin Galactic
अंतरिक्षयान का मजा
रिचर्ड ब्रैनसन की कंपनी ने बीते मंगलवार दुनिया के लोगों को उस यान का वर्चुअल टूर कराया जो अमीर लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराने ले जाएगी. कंपनी का कहना है कि 600 लोग पहले ही इसके लिए पैसा जमा करा चुके हैं. हर यात्री ने ढाई लाख अमेरिकी डॉलर की रकम जमा कराई है. इस यात्रा में उन्हें धरती के गुरुत्वीय क्षेत्र के बाहर जाकर भारहीनता का अनुभव मिलेगा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Drew
अंतरिक्ष मैं तैरना
वर्जिन गैलेक्टिक ने यान में मौजूद सुविधाओं के बारे में विस्तार से यात्रियों को जानकारी दी है. इसमें विमान के साथ उस रॉकेट का हिस्सा भी शामिल है. इसे स्पेसशिप टू नाम दिया गया है. हर उड़ान में छह यात्री होंगे जो स्पेससूट पहने रहेंगे. इस सूट को अंडरआर्मर ने डिजाइन किया है. एक बार जब यान अंतरिक्ष के निचले सिरे में पहुंच जाएगा तब यात्रियों को अपनी सीट छोड़ कर केबिन में इधर उधर घूमने का मौका मिलेगा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Virgin Galactic
खास तरह की सीटें
सारी सीटों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वहां से एक इंसान के गुरुत्वीय बल का प्रबंधन करने के साथ ही फ्लोट जोन का आयतन भी तय किया जा सके. कंपनी ने हर सीट के पिछले हिस्से में स्क्रीन लगाई गई है जो यात्री से जुड़ी होगी और उड़ान के दौरान उसकी सारी गतिविधियों का ब्यौरा बताएगी.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Virgin Galactic
साफ साफ दिखेगा बाहर का नजारा
सीटों के आसपास 12 खिड़कियां हैं. इनके जरिए उड़ान के दौरान पृथ्वी के आसपास का साफ नजारा देखा जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी ने मूड लाइटिंग का इंतजाम किया है ताकि यात्री उड़ान के हर पहलू से गुजर सकें.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Virgin Galactic
थोड़ा जहाज थोड़ा रॉकेट
स्पेसशिप 2 एक खास जेट विमान के नीचे लटका होगा और ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसे मुक्त कर दिया जाएगा. कुछ देर तक मुक्त रूप से गिरने के बाद पायलट रॉकेट का इंजन चालू करेंगे तो विमान ध्वनि की रफ्तार से सीधा नीचे की ओर चलना शुरू करेगा. रॉकेट इसके बाद बंद हो जाएगा लेकिन आवेग विमान को अंतरिक्ष के निचले हिस्से में ले जाएगा. इस दौरान यह उलटा होगा और विमान की खिड़कियों से नीचे के हिस्से का नजारा दिखेगा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Virgin Galactic
जीवन भर का अनुभव
वर्जिन गैलैक्टिक ने उन 16 कैमरों को बहुत महत्व दिया है जो यात्री के पूरे सफर का ब्यौरा रखेंगी. इसके साथ ही पीछे के केबिन में एक बड़ा सा आईना है जो यात्रियों को उड़ान के दौरान खुद की छवि देखने में मदद करेगा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Virgin Galactic
बेहद महंगा सफर
कंपनी ने स्पेसशिप 2 को कैलिफोर्निया के मोजावे में तैयार किया है लेकिन सारी कारोबारी गतिविधियां न्यू मेक्सिको के स्पेसपोर्ट से चलाई जाएंगी. सफर से पहले यात्री कई दिनों की ट्रेनिंग करेंगे. इस जहाज में जगह पाना आसान नहीं है, हालांकि यात्रा को किफायती बनाना कंपनी के लंबे समय के लक्ष्यों में शामिल है.