1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
स्वास्थ्यफ्रांस

फ्रांस: युवाओं को दवा की दुकानों से मुफ्त में कंडोम

२ जनवरी २०२३

फ्रांस में राष्ट्रपति माक्रों की सरकार की नई जन स्वास्थ्य योजना एक जनवरी से लागू हो गई. अब देश के युवा और 25 साल की उम्र तक के लोग पूरे फ्रांस में किसी भी दवा की दुकान से मुफ्त में कंडोम ले सकेंगे.

युवाओं को मुफ्त में कंडोम
युवाओं को मुफ्त में कंडोमतस्वीर: Robin Utrecht/picture alliance

अनचाहा गर्भधारण और यौन रोगों की संख्या को कम करने की कोशिश में फ्रांस ने 1 जनवरी से 25 वर्ष और उससे कम आयु के सभी लोगों को मुफ्त कंडोम देना शुरू कर दिया. देश के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों की सरकार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य की बेहतर सुरक्षा के लिए यह फैसला किया है और इसके तहत 25 साल तक के लोग और उससे कम उम्र के लोग भी किसी केमिस्ट की दुकान से मुफ्त कंडोम ले सकेंगे.

बच्चे पैदा करने में बड़ी बाधा है क्लेमेडिया

इस नई नीति के तहत युवा लोग दवा की दुकानों से 'प्रिजर्वेटिव्स' या 'कैपोट्स' नामक गर्भ निरोधक भी मुफ्त में हासिल कर सकते हैं. राष्ट्रपति माक्रों की सरकार ने पिछले महीने इस नीति की घोषणा की थी.

घोषणा के बाद योजना के लाभार्थियों में नाबालिगों को शामिल नहीं करने के लिए राष्ट्रपति माक्रों की आलोचना की गई थी, इस तथ्य के बावजूद कि कई लड़कियां जो अनजाने में गर्भवती हो जाती हैं और वे उनके साथ यौन संबंध बनाती हैं जो नाबालिग होते हैं. आलोचना के बाद इसका विस्तार कर दिया गया.

कोरोना के दौरान कंडोम की बिक्री में भारी कमी

माक्रों ने नीति की घोषणा के वक्त कहा था कि जहां तक ​​सेक्स एजुकेशन की बात है तो फ्रांस इस क्षेत्र में अच्छा काम नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा, "वास्तविकता सिद्धांतों से काफी अलग है. इस क्षेत्र में हमें अपने शिक्षकों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित करने और उन्हें इस मुद्दे के प्रति फिर से संवेदनशील बनाने की आवश्यकता है."

फ्रांस में पिछले एक साल से युवा महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक गोलियां और आईयूडी जैसी चिकित्सा सुविधाएं पहले ही मुफ्त हैं. पहले कोई भी डॉक्टर सिर्फ 18 साल से कम उम्र की लड़कियों को ही गर्भनिरोधक गोलियां दे सकता था, फिर सरकार ने इस सुविधा का दायरा बढ़ाते हुए फैसला किया कि 25 साल से कम उम्र की सभी महिलाओं को गर्भनिरोधक गोलियां फ्री में मिले.

फ्रांस में एचआईवी संक्रमण के मामलों की संख्या 2022 में लगभग 5,000 पर स्थिर बनी हुई है. लेकिन देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के एक आकलन के अनुसार 2021 में एचआईवी से पीड़ित लोगों में से 15 प्रतिशत की उम्र 26 वर्ष से कम थी.

एए/सीके (डीपीए, एपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें