1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रांस में इमिग्रेशन बिल पास, माक्रों की पार्टी में बगावत

२० दिसम्बर २०२३

काफी अवरोध के बाद फ्रांस की संसद ने इमिग्रेशन बिल पास कर दिया है. प्रवासियों के लिए सख्त प्रावधानों वाले इस कानून को दक्षिणपंथी पार्टियां "ऐतिहासिक जीत" बता रही हैं, जबकि मांक्रो की अपनी पार्टी में गहरा विरोध दिख रहा है.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों
फ्रांस में नेशनल असेंबली ने नए इमिग्रेशन बिल को मंजूरी दे दी. संसद के ऊपरी सदन में पहले ही यह पास हो चुका है. सहमति बनाने के लिए बिल के मूल रूप में कई बदलाव किए गए और इमिग्रेशन नियमों को ज्यादा सख्त बनाया गया. लेफ्ट धड़ा माक्रों सरकार पर दक्षिणपंथी पार्टियों के दबाव में झुकने का आरोप लगा रहा है. तस्वीर: फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रोंतस्वीर: Stephane Lemouton/Pool/abaca/picture alliance

इस कानून में आप्रवासियों के लिए कई सख्त नियमों का प्रावधान है. इसके कारण आप्रवासियों के बच्चों के लिए फ्रेंच बनना ज्यादा मुश्किल हो जाएगा. साथ ही, फ्रांस की सरकारी जन कल्याण सुविधाओं का फायदा भी उन्हें देर से मिल सकेगा.

नए कानून पर जहां राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों की सरकार और रुढ़िवादी विपक्ष के बीच सहमति बनी, वहीं माक्रों की अपनी पार्टी और सरकार बंटी हुई नजर आ रही है. माक्रों की रेनेजां पार्टी के वाम झुकाव वाले सदस्यों ने कानून का विरोध किया है.

खबरों के मुताबिक, कई मंत्रियों ने इस्तीफा देने की चेतावनी दी है. इमिग्रेशन बिल की रूपरेखा और सख्त प्रावधानों के विरोध में स्वास्थ्य मंत्री ओरेलियां रूसो ने भी इस्तीफे की पेशकश की.

इमिग्रेशन विरोधी खेमा खुश है

कानून के प्रावधान इतने सख्त और रूढ़िवादी हैं कि माक्रों की राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी और दक्षिणपंथी नेता मरीन ल पेन ने इसे अपनी "वैचारिक जीत" बताया. मरीन ल पेन की दक्षिणपंथी पार्टी "नेशनल रैली" इमिग्रेशन विरोधी है और अभी संसद की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है.

अपने शुरुआती रूप में इस बिल के माध्यम से माक्रों सरकार माइग्रेशन पर कुछ कड़े कदम उठाने के साथ-साथ प्रवासी कामगारों के बीच संतुलन बनाना चाहती थी.

लेकिन पिछले हफ्ते जब यह बिल संसद में पेश किया गया, तो विपक्षी दलों ने इसपर चर्चा करने से भी इनकार कर दिया. यूरोप के कई अन्य हिस्सों की तरह फ्रांस में भी दक्षिणपंथी राजनीति माइग्रेशन पर ज्यादा सख्त रवैया अपनाने की समर्थक है.

पार्टी के भीतर विरोध को देखते हुए राष्ट्रपति माक्रों ने वोटिंग से पहले सत्तारुढ़ दल की बैठक बुलाई. इसके बाद भी स्वास्थ्य मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री और हाउसिंग मंत्री ने प्रधानमंत्री बोर्न से मिलकर चेतावनी दी कि अपना विरोध जताते हुए वो इस्तीफा दे सकते हैं. तस्वीर: Telmo Pinto/NurPhoto/picture alliance

दक्षिणपंथी दलों के साथ समझौता

यूरोप के कई देशों की तरह फ्रांस में भी कई क्षेत्रों में काम करने वालों की काफी जरूरत है. ऐसे में विदेशी कामगारों के आने से अर्थव्यवस्था को फायदा होने की उम्मीद है. जानकारों के मुताबिक, बेहद सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी से प्रवासी कामगार हतोत्साहित हो सकते हैं.

बिल पर बने गतिरोध को दूर करने के लिए विपक्षी दलों के साथ बातचीत हुई और प्रावधानों को ज्यादा सख्त बनाने के बाद सहमति बन पाई. हालांकि वोटिंग के दौरान माक्रों की अपनी मध्यमार्गी रेनेजां पार्टी में गहरी अहसमति दिखी. कई सांसदों ने बिल के खिलाफ वोट डाला और कई गैरहाजिर भी रहे.

बिल का एक अहम पक्ष सामाजिक सुरक्षा के फायदों से जुड़ा है. अब प्रवासियों को फ्रांस में पांच साल बिताने या 30 महीने की नौकरी पर इनका फायदा मिल सकेगा. साथ ही, इसमें माइग्रेशन कोटा का भी प्रावधान होगा. जानकारों के मुताबिक, इस कोटा के कारण प्रवासियों के बच्चों के लिए फ्रेंच बनना ज्यादा मुश्किल हो जाएगा.

वाम रुझान वाले विपक्ष का कहना है कि ऐसा करके माक्रों, दक्षिणपंथी राजनीति की विवादित नीतियों की राह पर चल रहे हैं. मरीन ल पेन की दक्षिणपंथी पार्टी "राष्ट्रीय प्राथमिकता" की बात करती है, जिसके तहत हाउसिंग और सामाजिक सुरक्षा जैसी नीतियों में फ्रेंच लोगों को प्राथमिकता दिए जाने की बात है.

कई मानवाधिकार संगठनों ने भी नए कानून का विरोध किया है. 11 दिसंबर की इस तस्वीर में कई संगठनों और गैर-सरकारी संस्थाओं के सदस्य इमिग्रेशन बिल के विरोध में नेशनल असेंबली के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. तस्वीर: Bruno Levesque/IP3press/IMAGO Images

कानून की सख्त आलोचना भी हो रही है

फ्रेंच ह्युमन राइट्स लीग समेत करीब 50 संगठनों ने इस बिल का विरोध करते हुए एक साझा बयान जारी किया. इसमें कहा गया है, "लंबे समय से फ्रांस में रह रहे विदेशियों समेत बाकी प्रवासियों के अधिकारों और उनके रहने की स्थितियों के मद्देनजर यह बिल पिछले 40 सालों के दौरान आया सबसे रूढ़िवादी बिल है."

लेफ्ट-विंग अखबार लिबरेशन ने इस कानून को माक्रों की पार्टी के लिए "नैतिक हार" बताया. कई गैर-सरकारी संगठनों ने भी इसे बीते कई दशकों का सबसे "पीछे की और लौटने वाला" कानून बताया. वहीं दक्षिणपंथी नेता और संगठन इसे ऐतिहासिक जीत मान रहे हैं.

संवैधानिक पक्ष की समीक्षा

हालांकि बड़े स्तर पर हो रही आलोचना और विरोध को देखते हुए इस कानून की समीक्षा की भी बात कही जा रही है. राष्ट्रपति माक्रों एक टीवी इंटरव्यू में नए कानून पर अपना पक्ष रखने वाले हैं. साथ ही, प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने 20 दिसंबर को "फ्रांस इंटर" रेडियो चैनल से बातचीत में माना कि कानून के कुछ प्रावधान शायद असंवैधानिक हैं.

पीएम बोर्न ने कहा कि सरकार को कानून से जुड़े कुछ पक्षों की संसदीय वैधता पर संदेह है. ऐसे में राष्ट्रपति माक्रों, संसदीय परिषद द्वारा इस पर गौर किए जाने की अनुशंसा करेंगे. यह परिषद कानून लागू किए जाने से पहली उसकी संवैधानिकता की समीक्षा करती है. पीएम बोर्न ने संकेत दिया है कि परिषद की समीक्षा के बाद कुछ बदलाव मुमकिन हैं. 

फ्रांस के इस गांव में दिख रहा है जल संकट का गंभीर भविष्य

04:22

This browser does not support the video element.

फ्रांस में शरणार्थियों और प्रवासियों को अपनाने की लंबी परंपरा रही है. लेकिन शरण चाहने वालों की बढ़ती संख्या, आम लोगों द्वारा खर्च उठाए जा सकने वाले घरों की कमी और बढ़ती महंगाई के कारण यहां सामाजिक तनाव बढ़ रहा है. साथ ही, प्रवासियों और फ्रेंच मूल्यों के बीच भी कई बार दरार बढ़ती दिखती है.

एसएम/ (एएफपी, डीपीए, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें