फुटबॉल से जादू दिखाती फ्री स्टाइल फुटबॉलर मेलडी डॉनशेट
११ जून २०१९
एक महिला जो फुटबॉल के साथ कमाल दिखाती हैं लेकिन वे महिला फुटबॉल विश्वकप में नहीं खेल रही हैं क्योंकि वे फ्री स्टाइयलर हैं. और वे इकलौती महिला हैं जिन्होंने फ्री स्टाइल फुटबॉल विश्वकप के तीनों बड़े खिताब जीते हुए हैं.
विज्ञापन
मेलडी डॉनशेट जो फुटबॉल से कमाल दिखाती हैं लेकिन विश्वकप में नहीं खेलती. फुटबॉल के साथ दिखाए उनके करतब लाजवाब हैं.
अमेरिकी फुटबॉल मुकाबले सुपर बोल के इतिहास में पहली बार पुरुष चीयरलीडर्स ने हिस्सा लिया. अब तक दुनिया भर में चीयरलीडिंग में केवल महिलाओं का प्रभुत्व रहा है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Weiss
अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग का चैंपियन चुनने के लिए इस बार सुपर बोल मुकाबले में लॉस एंजेलिस रैम्स को 13-3 से हरा कर न्यू इंग्लैंड पेट्रिऑट्स ने खेलों में तो इतिहास रचा ही लेकिन उसके अलावा भी मैदान में एक इतिहास रचा गया.
तस्वीर: Reuters/USA TODAY Sports
रैम्स की ओर से क्विंटन पेरॉन और नेपोलियन जिनीस ने चीयरलीडिंग की. जिनीस और पेरॉन उस 40 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा बने, जिसने पहले लीग मैच और फिर सुपर बोल के इतिहास में पहले पुरुष सदस्य होने का मौका पाया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Weiss
डांस की शैली में चीयरलीडिंग करने वाले पुरुषों को देखकर कुछ खेलप्रेमी सकते में आ गए. कुछ ने अपशब्द भी कहे क्योंकि उनका मानना है कि एनएफएल चीयरलीडर्स केवल महिलाओं को ही होना चाहिए.
तस्वीर: Getty Images/H. How
पेरॉन ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि परिवार और ज्यादातर खेलप्रेमियों से मिले समर्थन और साथी चीयरलीडर्स के उत्साहवर्धन के कारण ही वे ऐसा कर सके. 26 साल के पेरॉन पेशे से डांसर और कोरियोग्राफर हैं.
तस्वीर: Reuters/R. Carrol
रैम्स की ओर से चीयरलीडिंग करने का आइडिया पेरॉन का ही था. कुछ समय पहले टीवी पर एक मैच में ब्रेक के दौरान उन्होंने महिला चीयरलीडर्स को दर्शकों का मनोरंजन करते देखा और खुद भी इसके लिए कोशिश करने का फैसला किया.