1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड को मिली फ्रीजर में लाश

३ जनवरी २०२०

फ्रांस के अखबार ले परीसियां के मुताबिक नए साल के जश्न के बीच घर में लगी आग को बुझाने गई फायर ब्रिगेड के होश तब उड़ गए जब खाली घर में आग बुझाने के दौरान फ्रीजर से उन्हें 83 साल की महिला की लाश मिली.

Frankreich Montpellier | Polizeieinheit
तस्वीर: picture-alliance/abaca/E. Beracassat

शक के घेरे में उस महिला का पोता है. फिलहाल पुलिस ने पोते को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अग्निशामकों को मध्य फ्रांस के घर में एक फ्रीजर से महिला का शव तब मिला जब उन्हें नये साल के जश्न के दौरान घर में आग लगने की सूचना मिली. फ्रांस के अखबार लू पगीसियां की मानें तो यह शव 83 साल की लिलियन मार्टिन का है, जो मूल रूप से पेरिस की रहने वाली थीं. एजेंसी ने लिखा है कि पेरिस की लिलियन को मध्य फ्रांस का होत-व्याना इलाका बहुत पसंद था इसलिए वे वहीं बस गई थीं.

सा-ल्योनाव-द-नोबला में एक अलग थलग इलाके में स्थित उनके घर में नए साल के दिन आग लगने की सूचना दमकलकर्मियों को मिली. यह आग घर के एक कमरे में लगी थी. आग को तो बुझा लिया गया, लेकिन दमकलकर्मियों को घर में रहने वाला एक भी शख्स नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने घर की जांच शुरू की. तलाशी कर रहे कर्मियों के होश फाक्ता हो गए जब उन्हें फ्रीजर से 83 साल की लिलियन मार्टिन का शव टुकड़ों में मिला. लिलियन मार्टिन की पड़ोसी जेनीन ने फ्रांस के अखबार ले परीसियां से बात करते हुए कहा, "हम दुखी हैं. जब हम नए साल का जश्न मना रहे थे, तब इस बेचारी महिला के टुकड़े किये जा रहे थे."

मृत महिला का पोता शक के घेरे में

पुलिस ने महिला के पोते को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. दरअसल शुरूआती पूछताछ में लिलियन का पोता बार बार अपना बयान बदल रहा था. लिलियन के दोस्त हेनरी-बर्नार्ड लॉमोनियर ने फ्रेंच अखबार से बातचीत में बताया, "घर में आग लगने के एक घंटे पहले ही मैं मृतक की बहन और भतीजी से मिला था, वो लिलियन की कोई खबर ना मिलने पर चिंतित थे. हालांकि उनका पोता उस समय वहां मौजूद था,  पोते ने बताया था कि उनकी दादी कुत्ते को खोजने निकली हैं."

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. लिलियन के दोस्त लॉमोनियर आगे कहते हैं, "वह एक अच्छे दिल की महिला थीं. दो साल पहले अपने पति की मौत के बाद वो अकेली हो गईं थीं. उन्होंने अपने बच्चों और उनके बच्चों के लिए बहुत कुछ किया. आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते कि ऐसी घटनाएं आपके बगल वाले घर में हो सकती हैं." 

एसबी/आरपी (एएफपी)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें