फ्रांस में ट्रैफिक स्टॉप पर पुलिस गोली क्यों चला देती है
२९ जून २०२३फ्रांस में ट्रैफिक नियम दूसरे यूरोपीय देशों की तरह ही सख्त हैं. हालांकि राजधानी पेरिस में ही अक्सर इन कानूनों का पालन नहीं करने की बात सामने आती रही है. बीते सालों में कई बार ऐसा हुआ है जब पुलिस की गोली से आमलोगों की जान गई है. ज्यादातर मामलों में इन घटनाओं में जिनकी जान गई वो काले या फिर अरब मूल के लोग थे. ऐसे में पुलिस के इस रुख को लेकर सवाल उठते हैं. आखिर ये कैसा कानून है जिसके तहत पुलिस को गोली चलाने में हिचकिचाहट नहीं होती.
पुलिस के रोकने पर रुकना जरूरी
ट्रैफिक नियमों में एक नियम है 'रोफ्यू दोब्तोंपेरे' का. इस नियम के तहत ड्राइवर को पुलिस जैसे दिखते किसी शख्स के स्टॉप निशान दिखाने या रुकने के लिए इशारा करने या रोकने पर रुकना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर दो साल की जेल और 15,000 यूरो का जुर्माना लगाया जा सकता है.
फ्रांस में हाईवे कोड कहता है कि ड्राइवर को पुलिस किसी भी वक्त कागजात दिखाने के लिए रोक सकती है. इसके लिए किसी नियम के उल्लंघन की भी जरूरत नहीं पड़ती.
फ्रांस के पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक इस साल यह तीसरी बार हुआ जब पुलिस ने किसी को रोका और नहीं रुकने पर गोली मार दी. इससे पहले 2022 में ऐसी 13 घटनाएं हुईं जिनमें लोगों को नहीं रुकने पर गोली मारी गई जो रिकॉर्ड था. 2021 में ऐसी घटनाओं में तीन और 2020 में दो लोगों की मौत हुई. 2019 में ऐसी कोई घटना नहीं हुई जबकि 2018 और 2017 में छह लोगों की मौत इन्हीं हालातों में हुई थी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के पास मौजूद आंकड़े दिखाते हैं कि इन घटनाओं में मरने वाले ज्यादार लोग काले या भी अरब मूल के थे.
फ्रांस के मानवाधिकार लोकपाल ने मंगलवार को हुई मौत के मामले में एक जांच शुरू की है. 2022 और 2023 में ऐसे छह मामलों में अब तक जांच बिठाई जा चुकी है.
क्या पुलिस को गोली मारने का अधिकार है?
2017 से फ्रांस के कानून ने पुलिस अधिकारियों को पांच अलग-अलग परिस्थितियों में गोली चलाने का अधिकार दिया है. इनमें पहला है उनके या किसी और व्यक्ति के जीवन या शारीरिक सुरक्षा को खतरे की स्थिति में. दूसरा, जब कोई व्यक्ति या जगह जिसे सुरक्षा मिली है, उस पर हमला होता है. तीसरी स्थिति तब आती है जब पुलिस किसी व्यक्ति या खुद उनके लिए खतरा बने शख्स को रोक नहीं पाती या फिर वह भागता है.
पेरिस पुलिस मुख्यालय पर चाकू से हमला
इसके अलावा अगर पुलिस किसी गाड़ी को रोकती है जिसके ड्राइवर ने रुकने के आदेश की अनदेखी की हो और गाड़ी पर सवार पुलिस या दूसरे लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं तब भी पुलिस गोली चला सकती है. पांचवी स्थिति तब आती है जब पुलिस के पास यह मानने के पर्याप्त कारण हो कि इससे किसी हत्या या हत्या की कोशिश को रोका जा सकता है.
पुलिस को मिले अधिकार की आलोचना
मानवाधिकार समूह 2017 के इस कानून की आलोचना करते हैं. उनका कहना है कि इसने किसी अधिकारी के गोली चलाने के कानूनी दायरे को खतरनाक रूप से बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है. आलोचकों के मुताबिक यह बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए कि पुलिस को अपने हथियारों का इस्तेमाल सिर्फ अपनी या किसी और की रक्षा के लिए ही कर सकती है.
सोशियोलॉजिकल रिसर्च सेंटर फॉर लॉ एंड पीनल इंस्टीट्यूशंस के रिसर्चर फाबियन जोबार्ड कहते हैं, "इस कानून ने बहुत स्पष्ट शब्दों में कही गई इस बात को उलझा दिया है कि (पुलिस अधिकारी) आग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल सिर्फ उनकी या किसी और की रक्षा के लिए ही हो सकता है."
एनआर/एसबी (रॉयटर्स)