मोबाइल फोन, कंप्यूटर या कोई और मशीन हो - उसे तो लड़का या लड़की कोई भी इस्तेमाल कर सकता है फिर महिलाओं के लिए अलग से तकनीक क्यों चाहिए? असल में कुछ मामलों में महिलाओं के लिए खास तकनीकों की बहुत जरूरत है क्योंकि दोनों का शरीर इतना अलग होता है. इस जरूरत को पूरा करने वाला सेक्टर है फेमटेक जो इस समय फल फूल रहा है.