जी20 सम्मेलन का मेजबान देश अर्जेंटीना गहरे आर्थिक संकट का समाना कर रहा है. बजट घाटा और ऊंची मुद्रास्फीती झेल रहे ज्यादा से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं.
विज्ञापन
वेनेजुएला में खरीदारी करनी हो तो आपको नोटों को बोरे में भर कर ले जाना होगा. वहां की मुद्रा बोलिवार की हालत इतनी बुरी है कि सरकार को एक लाख बोलिवार को एक के बराबर करना पड़ रहा है. जानिए, इस बदलाव से पहले वहां कैसे हैं दाम.
जहां टमाटर के लिए खर्च करने पड़ें पांच लाख
वेनेजुएला में खरीदारी करनी हो तो आपको नोटों को बोरे में भर कर ले जाना होता था. वहां की मुद्रा बोलिवार की हालत इतनी बुरी थी कि सरकार को एक लाख बोलिवार को एक के बराबर करना पड़ा. जानिए, इस बदलाव से पहले वहां कैसे हैं दाम.
तस्वीर: Reuters/C. G. Rawlins
करोड़ों का चिकन
ढाई किलो चिकन के लिए करीब डेढ़ करोड़ बोलिवार खर्च करना पड़ता है. रॉयटर्स के फोटोग्राफर कार्लोस गार्सिया रॉलिंस ने ये तस्वीरें ली हैं.
तस्वीर: Reuters/C. G. Rawlins
लाखों के टमाटर
एक किलो टमाटर के लिए पचास लाख बोलिवार खर्च करने पड़ते हैं. नए बदलाव के बाद यह कीमत पचास बोलिवार हो जाएगी.
तस्वीर: Reuters/C. G. Rawlins
टॉयलेट पेपर
टॉयलेट पेपर के एक रोल के लिए 26 लाख बोलिवार कीमत देनी होती है. एक अमेरिकी डॉलर ढाई लाख बोलिवार के बराबर होता है.
तस्वीर: Reuters/C. G. Rawlins
सैनिटरी पैड
35 लाख का सैनिटरी पैड का एक पैकेट. यानी खरीदने जाना हो तो नोटों के बंडल से पूरा बोरा भर कर ले जाना होगा.
तस्वीर: Reuters/C. G. Rawlins
डायपर
बच्चों के डायपर का तो और भी बुरा हाल है. डायपर के एक पैकेट के लिए आठ लाख बोलिवार की कीमत चुकानी होगी.
तस्वीर: Reuters/C. G. Rawlins
चीनी
बताइए किसका भार ज्यादा है? चीनी का या फिर नोटों का? एक किलो चीनी के बदले 25 लाख बोलिवार खर्च करने होते हैं.
तस्वीर: Reuters/C. G. Rawlins
पनीर
चीज या पनीर खाना काफी महंगा पड़ सकता है. एक किलो पनीर चाहिए तो 75 लाख बोलिवार देना पड़ेगा.