इस्राएल के साथ आए दिन होने वाली झड़प के चलते गजा में करीब 2,500 लोग विकलांग हो चुके हैं. किसी का एक हाथ कट चुका है तो किसी का एक पैर. लेकिन हौसला बहुत कम लोगों का जख्मी हुआ है.
इस्राएल के साथ आए दिन होने वाली झड़प के चलते गजा में करीब 2,500 लोग विकलांग हो चुके हैं. किसी का एक हाथ कट चुका है तो किसी का एक पैर. लेकिन हौसला बहुत कम लोगों का जख्मी हुआ है.
तस्वीर: Reuters/I.Abu Mustafaगजा पट्टी में 13 से 35 साल के ऐसे कई लोग हैं जिनका एक पैर कट चुका है. इस्राएली सेना के साथ हुई झड़पों के दौरान वे गंभीर रूप से घायल हुए. विकलांगों को मुख्यधारा में लाने के लिए मोहम्मद अल नूर ने एक खास फुटबॉल क्लब खोला.
तस्वीर: Reuters/I.Abu Mustafaअल नूर कहते हैं, "विशेष जरूरतों वाले लोगों को भी हर तरह का खेल खेलने का अधिकार है." क्लब के खिलाड़ी हर शाम ट्रेनिंग करते हैं. इलाके में यह विकलांगों की पहली फुटबॉल टीम है, जिसका नाम है क्लचर्स.
तस्वीर: Reuters/I.Abu Mustafaफुटबॉल टीम के संस्थापक अबु घलयून के मुताबिक जिंदगी भी फुटबॉल की ही तरह है, हर पल भागने वाली. घलयून के मुताबिक फुटबॉल खेलने से उन्हें और उनके साथियों को काफी मानसिक शांति मिलती है.
तस्वीर: Reuters/I.Abu Mustafa16 सदस्यों वाली क्लचर्स की टीम को फलीस्तीन फुटबॉल संघ का सहारा भी मिल रहा है. शुरुआत में कई लोग कह रहे थे कि यह पहल बहुत जल्दी फ्लॉप होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम अब पैरालंपिक्स में भाग लेने की तैयारी कर रही है.
तस्वीर: Reuters/I.Abu Mustafaपैर खोने वाले लोगों के लिए अक्सर शरीर के ऊपरी हिस्से का वजन नियंत्रित रख पाना बहुत मुश्किल होता है. वजन बढ़ने के साथ ही मुश्किलें भी बढ़ती हैं. लेकिन कड़ी ट्रेनिंग के जरिए गजा के ये खिलाड़ी खुद को सेहतमंद भी रख पा रहे हैं.
तस्वीर: Reuters/I.Abu Mustafa