वैज्ञानिकों की राय इस पर काफी बंटी हुई है कि मानव भ्रूण में आनुवांशिक बदलाव कर बच्चे बनाने चाहिए. कई वैज्ञानिक उस चीनी वैज्ञानिक की आलोचना कर रहे हैं जिसने ऐसा करने का दावा किया है. देखिए क्या है समस्या.
विज्ञापन
अगर आप लंबी उम्र की कामना करते हैं, तो जानिए कि वे कौन से कारण हैं, जो तय करते हैं कि आप का जीवन काल क्या होगा. रिसर्च इन पांच कारणों के बारे में बताती है.
ऐसे निर्धारित होती है आपकी उम्र
अगर आप लंबी उम्र की कामना करते हैं, तो जानिए कि वे कौन से कारण हैं, जो तय करते हैं कि आप का जीवन काल क्या होगा. रिसर्च इन पांच कारणों के बारे में बताती है.
तस्वीर: imago/Westend61
डीएनए
डीएनए लंबी उम्र के लिए अच्छे जीन्स का होना जरूरी है. जीन्स हमें अपने माता पिता से मिलते हैं. अकसर देखा गया है कि जो मां बाप लंबा जीते हैं, उनके बच्चों की उम्र भी लंबी होती है. इसकी वजह हमारे डीएनए में छिपी है. सही जीन के होने से हमारी जीवन प्रत्याशा बढ़ सकती है. हमारी उम्र पर इनका 25 से 30 फीसदी तक असर होता है.
तस्वीर: Fotolia/Gernot Krautberger
लिंग
महिलाएं आम तौर पर पुरुषों से लंबा जीती हैं. ऐसा क्यों है, इसका जवाब शायद हमारे क्रोमोजोम में छिपा है. महिलाओं में दो एक्स क्रोमोजोम होते हैं, जबकि पुरुषों में एक एक्स और एक वाय. अगर वाय में कुछ गड़बड़ी हो जाए, तो एक्स कोई मदद नहीं कर सकता. इसलिए पुरुषों में जीन डिफेक्ट अधिक देखे जाते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
खान पान
अच्छी सेहत के लिए सही तरह का खाना बेहद जरूरी है. जैसे कि मेडिटरेनियन डाइट यानी भूमध्यसागर के इलाकों में रहने वाले लोगों का खान पान. ऑलिव ऑयल, सब्जियां और सलाद खाने वालों की उम्र लंबी होती है. साथ ही, दिन भर में कितनी कैलोरी लेते हैं, ये भी उम्र को निर्धारित करता है. सही आहार के जरिए अपने वजन पर काबू करने वाला लंबा जीता है.
तस्वीर: Colourbox
रवैया
अमेरिका में हुए एक शोध में देखा गया कि जो लोग अपनी बढ़ती उम्र को ले कर सकारात्मक रवैया रखते हैं, वे लंबा जी पाते हैं. रिसर्च के अनुसार रिटायर होने के बाद आराम करने वालों की तुलना में वो लोग जो साठ-पैंसठ की उम्र के बाद भी खुद को व्यस्त रखते हैं, वे चार साल लंबा जीते हैं. यानी बुढ़ापे में व्यस्त रहने से उम्र लंबी होती है.
तस्वीर: picture-alliance/Frank May
कसरत
नियमित रूप से कसरत करना और चलते फिरते रहना सेहत और उम्र दोनों के लिए अच्छा है. जो लोग जॉगिंग करते रहे हैं, उसका फायदा उन्हें तब भी मिलता है, जब वे बुढ़ापे में दौड़ना भागना बंद कर देते हैं. कसरत करने से शरीर की कोशिकाओं में ऐसे बदलाव होते हैं, जो कसरत करना छोड़ने पर भी बने रहते हैं. कसरत करने से शरीर लंबी उम्र के लिए तैयार होता है.