जर्मन कंपनी टीयूवी राइनलैंड पर मुकदमा चलने जा रहा है. दुनिया की लाखों महिलाएं जिस फ्रेंच कंपनी पीआईपी के खराब इंप्लांट स्तनों से प्रभावित हुईं, उन पर टीयूवी ने ही सुरक्षा मुहर लगाई थी.
विज्ञापन
Breast implant trial in France
03:39
इन दिनों होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर सबसे आम हो चला है. लेकिन खाने पीने की ये 7 चीजें कैंसर को रोकने में आपकी काफी मदद कर सकती हैं.
ब्रेस्ट कैंसर को रोकने में मदद करती हैं ये 7 चीजें
इन दिनों होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर सबसे आम हो चला है. लेकिन खाने पीने की ये 7 चीजें कैंसर को रोकने में आपकी काफी मदद कर सकती हैं.
तस्वीर: Fotolia/Sebastian Duda
अखरोट
अखरोट में ऐसे पोषक तत्व पाये जाते हैं जो शरीर में होने वाली सूजन औऱ ब्रेस्ट में ट्यूमर को बनने से रोकते हैं. अगर किसी भी तरह से नाश्ते में अखरोट को शामिल किया जाये तो ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावन का कम किया जा सकता है.
तस्वीर: picture-alliance/empics
हल्दी
हल्दी में एक तत्व होता है कुरकुमिन जो एक बेहतरीन एंटीऑक्सीटेंड होता है. यह ब्रेस्ट कैंसर को फैलने से रोकता है. इसलिए खाने में उचित मात्रा में हल्दी जरूर शामिल हो इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
तस्वीर: Fotolia/Natalia Klenova
टमाटर
टमाटर में ऐसे एंटी ऑक्सीटेंड पाये जाते हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर बनाने वाली कोशिकाओं को बढ़ने से रोकते हैं. हर रोज एक ग्लास टमाटर का जूस पीना ब्रेस्ट कैंसर को रोकने के लिए काफी मददगार हो सकता है.
तस्वीर: Colourbox
पालक
रिसर्च के मुताबिक जो महिलाएं पालक खाती हैं उनमें ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावन 40 प्रतिशत कम हो जाती है. पालक में काफी फोलिड एसिड और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो कैंसर बनाने वाले हार्मोन से लड़ते हैं.
तस्वीर: Fotolia/nata_vkusidey
सेलमन फिश
सेलमन में कुछ बेहद जरूरी पोषक तत्व होते हैं जैसे बी6 और वीटामिन डी. ये दोनों ब्रेस्ट कैंसर को बनने से रोकते हैं. इसके अलावा सेलमन में ओमेगा 3 एसिड होता है जो शरीर का इम्यून सिस्टम बढ़ाता है.
तस्वीर: Colourbox/Jørgen Flemming
ब्रोकोली
ब्रोकोली में कुछ ऐसे तत्व पाये जाते हैं जो कैंसर से लड़ने में शरीर की मदद करते हैं. इसमें इंडोड्स होता है जो एस्ट्रोजेन निष्क्रिय करते हैं और स्तन कैंसर के जोखिम को कम कर देते हैं.
तस्वीर: Fotolia/Mariusz Blach
बेरी
ब्लू बेरी, स्ट्रॉबेरी और कैनबेरी में काफी मात्रा में विटामिन, मिनरल और एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं. बेरी में भी ऐसे केमिकल होते हैं जो कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकते हैं.