1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय कामगारों को लुभाने की कोशिश कर रहा है जर्मनी

१८ अक्टूबर २०२४

जर्मनी में कुशल कामगारों की कमी को पूरा करने के लिए ओलाफ शॉल्त्स सरकार भारतीयों को लुभाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार ने वीजा के डिजटलीकरण का फैसला लिया है.

फरवरी 2023 में भारत यात्रा पर पहुंचे जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्त्स, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल हिलाकर मीडिया का अभिवादन करते हुए
जर्मन सरकार 2024 के अंत तक नया डिजिटल वीजा लाने जा रही है. इससे भारत के कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना अधिक सुगम होगा तस्वीर: Manish Swarup/AP Photo/picture alliance

जर्मनी में लंबे समय से कुशल कामगारों की कमी बनी हुई है. इस समस्या से निपटने के लिए जर्मनी के श्रम और विदेश मंत्रालय ने एक मसौदा पारित किया है. 30 उपायों वाले इस मसौदे को खास भारतीयों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, ताकि कुशल कामगारों को आसानी से भारत से जर्मनी बुलाया जा सके.

जर्मनी में कामगारों की कमी का एक बड़ा कारण तेजी से बूढ़ी हो रही आबादी भी है. जानकारों का मानना है कि कुशल कारीगरों की कमी से जूझ रहे जर्मनी को आने वाले समय में अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर और भी गंभीर दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते हैं. पहले से ही यहां बिजनस श्रमिकों की कमी के कारण प्रतिद्वंद्विता में पिछड़ने की आशंका जता रहे हैं. अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर रखने के लिए जर्मनी, भारत के श्रम बाजार में बड़ी संभावना देख रहा है. 

जर्मनी के लिए सिरदर्द बन गई है कामगारों की कमी

कुशल कामगारों की कमी जर्मनी के आर्थिक विकास के लिए बड़ा जोखिम है. बड़े श्रम बाजार और युवा आबादी वाला भारत इसमें मदद कर सकता हैतस्वीर: Michael Kappeler/dpa/picture alliance

समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए श्रम मंत्री हूबेरटस हाइल ने कहा, "जर्मनी के आर्थिक विकास को गति देने के लिए योग्यता प्राप्त और कुशल कामगारों की जरूरत है. भारत में स्थितियां एकदम विपरीत हैं. 10 लाख नए लोग हर महीने श्रम बाजार में प्रवेश करते हैं. इसीलिए जब मुद्दा प्रशिक्षित कामगारों के आने का हो तो जर्मनी, भारत को खासतौर पर एक अहम सहयोगी के रूप में देखता है."

श्रम मंत्रालय ने कहा है कि वह जर्मनी में रहकर पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को भी रोजगारपरक सलाह मुहैया कराने की ओर ज्यादा सक्रिय होगा. भारत और भारतीयों में सकारात्मक अवसर खोजने की यह रणनीति जर्मन विदेश विभाग के तथाकथित "फोकस ऑन इंडिया" रुख के मुताबिक है. 

जर्मनी में किन क्षेत्रों में हैं मौके

भारत में बड़ी संख्या में लोग बेहतर अवसरों और कमाई के लिए विदेश जाने की इच्छा रखते हैं. जर्मनी इसी मौके का फायदा उठाना चाहता है और कुशल कामगारों को अपने देश बुलाना चाहता है. जर्मनी को स्वास्थ्य क्षेत्र के अलावा आईटी और निर्माण क्षेत्र में भी लोगों की जरूरत है. आईटी सेक्टर मुख्य रूप से लोगों की कमी से जूझ रहा है.

लोगों को आकर्षित करने के लिए भारत में रोजगार मेला आयोजित करने की योजना भी है. जर्मनी आने की इच्छा रखने वालों को भाषा सिखाने के अलावा जर्मनी में रह रहे भारतीयों को रोजगार के मौके देने की भी योजना है.

भारतीयों को परिवार सहित वीजा देना आसान करेगा जर्मनी

जर्मनी, भारत में रोजगार मेले आयोजित करने और जर्मन भाषा की क्लास मुहैया करने की योजना बना रहा हैतस्वीर: Pond5 Images/IMAGO

डिजिटल वीजा से जर्मनी आना होगा आसान

जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स अगले हफ्ते भारत दौरे पर जा रहे हैं. श्रम मंत्री हूबेरटस हाइल और कई वरिष्ठ अधिकारी भी जर्मन प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. यहां शॉल्त्स के ऐसे कार्यक्रमों में भी शामिल होने की योजना है, जिसका मकसद कुशल भारतीयों को जर्मनी में काम के मौकों के बारे में जागरूक करना है. इसके अलावा हाइल एक बेकरी भी जाएंगे, जो जर्मन ब्रेड बनाती है. यहां वह पारंपरिक नौकरियों पर बात करने वाले हैं. उनके एक स्कूल जाने का भी कार्यक्रम है, जहां वह छात्रों के साथ जर्मनी में रोजगार और संभावित भविष्य पर बात करेंगे. 

कामगारों की कमी से निबटने के लिए जर्मनी ने खोले दरवाजे

इससे पहले फरवरी 2023 में जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स पहली बार भारत यात्रा पर आए थे. दो दिन की यात्रा के दौरान उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की और जर्मनी में भारतीय कामगारों के योगदान पर बात की थी.

कई आलोचक कहते हैं कि जर्मनी में नौकरशाही जटिल और प्रक्रिया लंबी है. इसी से जुड़ी एक बड़ी शिकायत है कि जर्मनी का वीजा मिलना आसान नहीं है. इस समस्या से निपटने के लिए सरकार 2024 के अंत तक नया डिजिटल वीजा लाने की योजना बना रही है, जिसके कारण भारत से प्रशिक्षित और कुशल कामगारों का जर्मनी आ पाना ज्यादा आसान हो जाएगा.

2024 से जर्मनी में मम्मी-पापा के साथ रह सकेंगे विदेशी

02:38

This browser does not support the video element.

जर्मनी में भारतीयों का बड़ा योगदान

श्रम मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2024 में लगभग 137,000 भारतीय कुशल कामगार के तौर पर काम कर रहे थे, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 23,000 ज्यादा है. 2015 में ऐसी नौकरियों में शामिल भारतीयों की कुल संख्या लगभग 23,000 थी. ताजा आंकड़े बताते हैं कि जर्मनी में रहने वाले कुल भारतीयों का मात्र 3.7 फीसदी हिस्सा बेरोजगार है, जो देश की कुल बेरोजगारी दर 7.1 फीसदी से काफी कम है.

जर्मनी में श्रम प्रवासन नियमों में ढील को लेकर श्रमिक संघ क्यों चिंतित हैं?

श्रम मंत्री हाइल ने भारतीय प्रवासियों की तारीफ करते हुए कहा, "प्रशिक्षित भारतीय कामगारों का आना हमारे देश के लिए पहले ही एक सक्सेस स्टोरी रही है." उन्होंने भरोसा जताया कि जर्मन सरकार की प्रशिक्षित श्रम रणनीति में रेखांकित किए गए कदम इस सफलता को और विस्तार देने की जमीन तैयार करेंगे.

एवाई/एसएम (डीपीए/एफपी/रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें