1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विवादजर्मनी

यूक्रेन को हथियार देने में देरी के लिए जर्मनी की आलोचना

२९ जुलाई २०२२

पोलैंड ने यूक्रेन के हथियार देने में आनाकानी के लिए एक फिर जर्मनी की आलोचना की है. वॉरसा पहुंचे जर्मन विपक्षी नेता के सामने पोलैंड ने जर्मनी को असहज करने वाले मुद्दे भी उठाए.

DW Premium I Why is Ukraine crying out for German weapons?
तस्वीर: Frank Hofmann/DW

जर्मनी के विपक्ष के नेता फ्रीडरिष मैर्त्स ने पोलैंड के प्रधानमंत्री मातेयुस मोराविएस्की ने मुलाकात की है. गुरुवार को हुई इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों में जारी तनाव पर चर्चा की. पड़ोसी होने के साथ साथ जर्मनी और पोलैंड यूरोपीय संघ के अहम सदस्य भी हैं. लेकिन 2010 के यूरो संकट और उसके बाद 2015 में शुरू हुए शरणार्थी संकट के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट नजर आ रही है. 

जर्मनी की पूर्व चांसलर अंगेला मैर्केल की पार्टी, क्रिश्चियन डेमोक्रैटिक यूनियन (सीडीयू) के नेता मैर्त्स ने साझा योजनाओं के महत्व पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने पोलैंड की नाराजगी का भी सामना किया. पोलिश पीएम मोराविएस्की ने आर्थिक रिश्तों को लेकर उत्साह दिखाया, पर वह यूक्रेन संकट पर जर्मनी के रूख की आलोचना करने से भी नहीं चूके. उन्होंने यूक्रेन को जर्मन हथियारों की सप्लाई को "संतुष्ट ना करने" वाला बताया.

वॉरसा में फ्रीडरिष मैर्त्स (बाएं) और पोलैंड के प्रधानमंत्री मातेयुस मोराविएस्की (दाएं)तस्वीर: Tobias Koch/CDU/CSU-Fraktion im Deutschen Bundestag/dpa/picture alliance

जर्मन विपक्ष के नेता ने हथियारों की आपूर्ति के मामले में हो रही आलोचना को स्वीकार किया. यूक्रेन पर रूस के हमले के करीब तीन महीने बाद तक जर्मन हथियार देने को लेकर असमंजस में रहा. बाद में नाटो और यूरोपीय देशों की तीखी आलोचना के बाद जर्मनी ने यूक्रेन के हथियारों की आपूर्ति तेज कर दी. जर्मनी की विदेश नीति में पहले विवादित इलाकों में हथियारों की आपूर्ति ना करने शर्त थी. यूक्रेन युद्ध के चलते बर्लिन को यह नीति बदलने में मजबूर होना है.

युद्ध में आपसी सहयोग के बावजूद जर्मनी-यूक्रेन में तनातनी क्यों

जर्मनी ने यूक्रेन को दिए हथियार

साझेदार देशों की आलोचना झेल रहे जर्मनी ने जुलाई के आखिर में यूक्रेन को हथियारों की बड़ी खेप भेजी है. जर्मनी की रक्षा मंत्री क्रिस्टीने लामब्रेष्ट के मुताबिक कीव को कई मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर और तीन सेल्फ प्रोपेल्ड होवित्जर सिस्टम दिए गए हैं. इस खेप की डिलिवरी से कुछ दिन पहले जर्मनी के लैपर्ड एंटी एयरक्राफ्ट टैंक भी यूक्रेन पहुंचे.

जर्मनी का कहना है कि सितंबर तक यूक्रेन को कोबरा टाइप आर्टिलेरी डिटेक्शन रडार भी दे दिए जाएंगे. जर्मन रक्षा मंत्री के मुताबिक यह सिस्टम सौंपने से पहले यूक्रेन के सैनिकों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

जर्मनी का मार्स टू मल्टीपल रॉकेट लॉन्चरतस्वीर: Sebastian Gollnow/dpa/picture alliance

फिर उठा चुभने वाला मुद्दा

पोलैंड की राजधानी वॉरसा में मैर्त्स ने पूर्व पोलिश प्रधानमंत्री डोनल्ड टुस्क से भी मुलाकात की. फिलहाल टुस्क विपक्षी सिविक प्लेटफॉर्म के नेता है. पीएम कार्यकाल के दौरान टुस्क के तत्कालीन जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल से मधुर संबंध थे.

पोलिश मीडिया के मुताबिक जर्मन नेता ने सत्ताधारी पार्टी लॉ एंड जस्टिस पार्टी (पीआईएस) के नेता यारोस्लाव काचिंस्की से भी मुलाकात की. काचिंस्की ने मैर्त्स  के सामने दूसरे विश्व युद्ध के हर्जाने का मुद्दा भी उठाया. बर्लिन का कहना है कि ऐसे सारे विवाद 1990 में जर्मनी के एकीकरण के दौरान निपटाए जा चुके हैं.

नाटो में योगदान के लिए कितनी तैयार है जर्मनी की सेना

पोलैंड के बाद मैर्त्स रूसी सीमा से सटे यूरोपीय संघ के सदस्य देश लिथुआनिया जा रहे हैं. 2006 से 2021 तक जर्मनी में सरकार चलाने वाली पार्टी सीडीयू के नेता, यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी पार्टी बड़ा संकट सामने आने पर ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाती है. हाल के महीनों में हुए कुछ जनमत सर्वेक्षणों में सीडीयू ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

मई में मैर्त्स ने यूक्रेन जाकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी मुलाकात की. उनकी मुलाकात से पहले जर्मन सरकार के किसी प्रतिनिधि ने यूक्रेनी राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं की थी.

जॉन शेल्टन जूनियर, ओएसजे/एनआर

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें