1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

क्या गर्मियों की छुट्टियों के लिए भी बंद रहेगा यूरोप?

२९ अप्रैल २०२०

जर्मनी 3 मई तक लगे ट्रैवल बैन को 14 जून तक बढ़ा रहा है. तो यूरोप के कुछ देश होटल खोलने की तैयारियां कर रहे हैं. इस सबके बीच आने वाले महीनों में भी शायद एक देश से दूसरे देश जाना मुमकिन ना हो.

Symbolbild: Aus dem gewohnten Sommerurlaub im Jahr 2020 wird nichts werden
तस्वीर: imago images/MiS/B. Feil

बेहद लंबी सर्दियों के बाद जब गर्मियों का मौसम शुरू होता है तो यूरोप खिल उठता है. सिर्फ यहां रहने वालों को ही नहीं, दुनिया भर के लोगों को इस समय का इंतजार होता है. भारत से भी हर साल लाखों की तादाद में सैलानी यूरोप घूमने आते हैं. लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो सकेगा. कोरोना संकट के बीच यूरोप के अधिकतर देश पिछले एक महीने से लॉकडाउन का सामना कर रहे हैं. ज्यादातर देशों में इन दिनों लॉकडाउन हटाने पर विचार हो रहा है. जर्मनी और फ्रांस इस दिशा में पहले कदम उठा भी चुके हैं. लेकिन जहां एक तरफ धीरे धीरे देशों को खोलने की चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों को छुट्टियों पर जाने से रोकने पर भी काम चल रहा है, खास कर जर्मनी में.

जर्मन लोगों को खूब घूमने फिरने के लिए जाना जाता है. छुट्टियों को ये इतनी संजीदगी से लेते हैं कि साल भर पहले ही बुकिंग करना शुरू कर देते हैं. अप्रैल और मई के महीनों में छुट्टियां शुरू हो जाती हैं. अप्रैल में ईस्टर की छुट्टियों के दौरान अधिकतर लोग घूमने के लिए कहीं बाहर जाना पसंद करते हैं. इसी तरह मई में भी अलग अलग राज्यों में अलग अलग छुट्टियां होती हैं. कोरोना के चलते जर्मनी ने मध्य मार्च में यात्राओं पर रोक लगाई थी. पहले इसे 3 मई तक के लिए तय किया गया था लेकिन अब यह प्रतिबंध 14 जून तक बढ़ाया जा रहा है. हालांकि अभी यह कहना संभव नहीं है कि क्या इसके बाद भी यह रोक खत्म हो सकेगी.

जर्मनी की समाचार पत्रिका डेय श्पीगेल के अनुसार आधिकारिक घोषणा होने के बाद लोगों से अपनी बुकिंग रद्द करने को कहा जाएगा. बवेरिया राज्य में रहने वाले लोगों पर इस फैसले का ज्यादा असर होगा क्योंकि वहां इस दौरान लंबी छुट्टियां होती है. साथ ही बवेरिया कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य भी है. अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि जून के अंत में शुरू होने वाली गर्मियों की छुट्टियों का क्या होगा. लगभग छह हफ्ते तक चलने वाली यह छुट्टियां अगस्त तक चलती हैं और इस दौरान स्कूल और कॉलेज बंद रहते हैं. माना जा रहा है कि लोगों में असमंजस की स्थिति ना बने, इस कारण जून का फैसला अभी से नहीं लिया जा रहा है. हालांकि अंगेला मैर्केल की सीडीयू पार्टी के थोमास बाराइस ने बवेरिया के एक रेडियो चैनल से बातचीत में कहा, "यह तय है कि भविष्य में काफी वक्त तक दूर के देशों में यात्राएं संभव नहीं होंगी."

ऐसे में ये अटकलें भी लग रही हैं कि धीरे धीरे जो छूट मिलेगी उसमें लोगों को अपने घर के आसपास के इलाकों को ही छुट्टी बिताने के लिए चुनने को कहा जाएगा. लेकिन इस तरह का नियम अगर बनता है, तो उसे किस तरह से अमल में लाया जा सकेगा, यह भी एक सवाल है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि कम से कम यूरोप के देशों में ट्रैवल बैन खत्म हो सके. वहीं थोमास बाराइस का कहना है, "मुझे लगता है कि इस साल अपने ही देश में छुट्टी बितानी होगी."

जहां जर्मनी में होटल बंद पड़े हैं, वहीं पड़ोसी देश ऑस्ट्रिया में मई के अंत से इन्हें खोलने की तैयारी चल रही है. ऑस्ट्रिया जर्मन राज्य बवेरिया से सटा हुआ है. ऐसे में जर्मनी और ऑस्ट्रिया के बीच सीमा खोलना पर्यटन उद्योग के लिए अहम है. ऑस्ट्रिया की सरकार इस बारे में जर्मनी और यूरोपीय संघ के साथ चर्चा करना चाहती है.

यूरोप के भीतर जर्मन लोग सबसे ज्यादा स्पेन, इटली, तुर्की, ग्रीस और ऑस्ट्रिया जाना पसंद करते हैं. 2019 के आंकड़ों के अनुसार 8.3 करोड़ की आबादी वाले जर्मनी में 7 करोड़ से ज्यादा यात्राएं दर्ज की गई और इनमें से 74 प्रतिशत यात्राएं विदेशों में हुई. विदेश मंत्री हाइको मास ने साफ शब्दों में कहा है, "इन गर्मियों में भीड़ से भरे हुए बीच और पहाड़ों वाली सामान्य छुट्टियां मुमकिन नहीं हैं."

कोरोना क्या हाल करेगा दुनिया की अर्थव्यवस्था का

07:29

This browser does not support the video element.

इसके विपरीत पोलैंड 4 मई से ही सभी होटल और मॉल खोल रहा है. 6 मई से वहां बच्चे दोबारा स्कूलों और डेकेयर में भी जा सकेंगे. पोलैंड यूरोप के उन देशों में से है जहां कोरोना का संक्रमण बहुत ज्यादा नहीं फैला है. अब तक वहां करीब छह सौ लोगों की जान गई है. लेकिन वहां भी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेताया है कि संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और ऐसे में इतनी जल्दी देश को खोलना खतरे से खाली नहीं होगा. सरकार के प्रवक्ता प्योत्र मुलर ने कहा है कि गर्मियों की छुट्टियों के लिए होटल खुले रहेंगे.

इसी तरह फ्रांस में 11 मई से जीवन सामान्य की दिशा में लौटेगा लेकिन सभी रेस्तरां, कैफे और सिनेमाघर बंद रहेंगे. दक्षिणी फ्रांस में नीस और कान जैसे कई खूबसूरत बीच हैं. इन्हें फिलहाल 1 जून तक बंद रखा गया है. इसके बाद इन्हें खोलना है या नहीं, यह फैसला आने वाले दिनों में लिया जाएगा.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें