जर्मनी और तुर्की दोनों ही 2024 में होने वाली यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए एक दूसरे से टक्कर ले रहे हैं. तुर्की की राजनीतिक स्थिति को देखते हुए फैसला जर्मनी के हक में आ सकता है.
विज्ञापन
एक नजर अब तक फुटबॉल क्लबों के बीच खिलाड़ियों को खरीदने-बेचने के बड़े सौदों पर.
फुटबॉल जगत के 10 सबसे महंगे सौदे
दौलत और शोहरत के खेल फुटबॉल में क्लबों के बीच अच्छे खिलाड़ी हथियाने की होड़ लगी रहती है. इसके लिए ये क्लब पानी की तरह पैसा बहाते हैं. एक नजर अब तक क्लबों के बीच खिलाड़ियों को खरीदने-बेचने के बड़े सौदों पर.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/NOTIMEX/G. Sisoev
नेमार, 2017
22.2 करोड़ यूरो
बेचने वाला क्लब- बार्सिलोना
खरीदने वाला क्लब- पेरिस सेंट जर्मां
तस्वीर: Reuters/D. Martinez
कीलियन मापे, 2017
18 करोड़ यूरो
बेचने वाला क्लब- एएस मोनाको
खरीदने वाला क्लब- पेरिस सेंट जर्मां
तस्वीर: Getty Images/AFP/G. Cacace
क्रिस्टियानो रोनाल्डो, 2018
11.2 करोड़ यूरो
बेचने वाला क्लब- रियॉल मैड्रिड
खरीदने वाला क्लब- युवेंटस
तस्वीर: Reuters/M. Sezer
पाउल पोग्बा, 2016
10.5 करोड़ यूरो
बेचने वाला क्लब- युवेंटस
खरीदने वाला क्लब- मैनचेस्टर यूनाइटेड
तस्वीर: Reuters/D. Martinez
गैरेथ बेल, 2013
9.4 करोड़ यूरो
बेचने वाला क्लब- टोटेनहाइम हॉटस्पर
खरीदने वाला क्लब- रियाल मैड्रिड
तस्वीर: Reuters/H. McKay
क्रिस्टियानो रोनाल्डो, 2009
9.4 करोड़ यूरो
बेचने वाला क्लब- मैनेचस्टर यूनाइटेड
खरीदने वाला क्लब- रियाल मैड्रिड
तस्वीर: Reuters/L. Nicholson
गोंजालो हिगुआन, 2016
9 करोड़ यूरो
बेचने वाला क्लब- नैपोली
खरीदने वाला क्लब- युवेंटस
तस्वीर: Reuters/M. Rossi
रोमेलु लुकाकू, 2017
8.5 करोड़ यूरो
बेचने वाला क्लब- एर्वटन
खरीदने वाला क्लब- मैनचेस्टर यूनाइटेड
तस्वीर: picture-alliance/Sputnik/M. Bogodvid
नेमार, 2013
8.35 करोड़ यूरो
बेचने वाला क्लब- सेंटोस
खरीदने वाला क्लब- बॉर्सिलोना