1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोरोना से लड़ने के लिए भारत को जर्मनी की मदद

७ सितम्बर २०२०

जर्मनी के विकास मंत्रालय ने कहा है कि वह भारत को "कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बड़ी मदद" दे रहा है. इस सहायता में 3,30,000 परीक्षण किट और 46 करोड़ यूरो का अल्पकालिक ऋण शामिल है.

Indien I Coronavirus I Mitarbeiter des Gesundheitssystems in Mumbai
तस्वीर: Reuters/A. Dave

जर्मनी के विकास मंत्री गैर्ड मुलर ने कहा है कि जर्मनी भारत में अपने सहायता कार्यक्रम का विस्तार कर रहा है, जहां कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जर्मनी ने भारत को 3,30,000 कोरोना वायरस परीक्षण किट और 1.5 करोड़ यूरो के मूल्य की 6,00,000 व्यक्तिगत सुरक्षा किट पीपीई दी हैं. जर्मन विकास सहायता मंत्री मुलर ने इस पर जोर दिया कि सहायता उपायों का उद्देश्य देश में बीमारी के "और अधिक प्रसार को धीमा करना" है.

जर्मन विकास मंत्रालय भारत को 46 करोड़ यूरो का अल्पकालिक ऋण भी प्रदान कर रहा है. मुलर ने कहा, "इस तरह से हम यह सुनिश्चित करने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं कि 80 करोड़ लोगों को भोजन वितरित किया जा सके और कोरोनो संकट के दौरान उन 32 करोड़ लोगों को सहायता दी जा सके जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी है." मुलर ने सहायता कार्यक्रम के बारे में कहा कि यह दुनिया में सबसे बड़े कोरोना समर्थन उपायों में से एक है.

रिकॉर्ड संक्रमण

भारत सबसे ज्यादा संक्रमण वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है. वह उन तीन देशों में शामिल है जहां कोरोनो वायरस संक्रमण के मामले 40 लाख को पार कर चुके हैं. इनमें संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्राजील में क्रमशः 63 लाख और 41 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.

सोमवार को भारत ने संक्रमण के मामलों में नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. संक्रमण के कुल मामाले 42 लाख से ज्यादा हैं. रविवार को 91,723 नए मामले दर्ज किए गए. देश में अब तक कोरोना वायरस से 71,844 लोगों की मौतें दर्ज की गई है. केवल 13 दिनों में संक्रमण के मामले 30 लाख से बढ़कर 40 लाख हो गए. भारत में संक्रमण की दर अब अमेरिका और ब्राजील की तुलना में तेज है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता है कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या औपचारिक आंकड़ों से कहीं अधिक हो सकती है. भारत ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई महीने का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू किया लेकिन सरकार ने अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए प्रतिबंधों में धीरे धीरे ढील दी है.

आईबी/एमजे (डीपीए,एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

कोरोना काल में छोटे उद्यमी क्या चाहते हैं

06:46

This browser does not support the video element.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें