1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन कार इंडस्ट्री को झटका देता चीन

५ सितम्बर २०२३

कारों की बात आती है तो जर्मनी को इस इंडस्ट्री का पावरहाउस कहा जाता है. लेकिन अब ये पावरहाउस खुद अंधकार में डूब रहा है.

म्यूनिख में जर्मनी का सबसे बड़ा ऑटो शो, आईएए
तस्वीर: Matthias Schrader/AP Photo/picture alliance

दुनिया में लक्जरी कारों के बाजार पर जर्मनी की धाक रही है. मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑउडी और पोर्शे जैसे कार ब्रांड ग्लोबल अपील रखते हैं. लेकिन जर्मन एसोसिएशन ऑफ दी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री (वीडीए) की प्रमुख हिल्डेग्राड म्युलर गंभीर चेतावनी दे रही हैं. जर्मन शहर म्यूनिख में आयोजित होने वाले मोबिलिटी शो से ठीक पहले उन्होंने कहा, "बड़े सुधारों के बिना" जर्मनी ऑटो हब के रूप में अपनी पहचान खो देगा. उनके मुताबिक जर्मन कार निर्माता शायद बच जाएंगे, लेकिन एक ऑटोमोबाइल पावरहाउस के रूप में जर्मनी अपनी पहचान खो देगा.

जर्मनी को पछाड़कर इलेक्ट्रिक कारों के बाजार का सिरमौर बनता चीन

जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए से बात करते हुए म्युलर ने इसके लिए अति नियम कायदों को जिम्मेदार ठहराया. उनके मुताबिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे भविष्य के मुद्दों पर अब तक कानूनी फ्रेमवर्क नहीं बना है. म्युलर कहती हैं, "लागत के ढांचे की वजह से जर्मनी तेजी से अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा क्षमता खो रहा है."

जर्मन एसोसिएशन ऑफ दी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री (वीडीए) की प्रमुख हिल्डेग्राड म्युलरतस्वीर: Dominik Butzmann

कार इंडस्ट्री वाले देशों की तुलना करें तो जर्मनी में ऊर्जा की कीमत सबसे ऊंची है. बैटरी और चिप निर्माता कंपनियां, महंगी बिजली के कारण जर्मनी में निवेश करने से हिचक रही हैं. जर्मनी की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री, बिजली के बिल में सब्सिडी की मांग कर रही है. लेकिन इस सब्सिडी पर जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स की गठबंधन सरकार में घमासान छिड़ा है.

ऑटो इंडस्ट्री के गढ़ को चीनी दिग्गज से चुनौती

जर्मनी के सबसे बड़े मोटर शो, आईएए मोबिलिटी का उद्घाटन मंगलवार को खुद चांसलर शॉल्त्स कर रहे हैं. यह शो कार निर्माताओं, सप्लायरों, टेक कंपनियों और राजनेताओं को एक छत के नीचे लाता है. यह पहला मौका है जब आईएए में चीनी कार कंपनी बीवाईडी भी हिस्सा ले रही है. बीवाईडी इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता बन चुकी है. 2023 में ही कंपनी 18.60 लाख ई-कारें बेच चुकी है.

चीनी कंपनी बीवाईडी की इलेक्ट्रिक एसयूवीतस्वीर: BYD Company

यूरोपीय कार निर्माता अल्फा रोमियो और ऑउडी के लिए काम कर चुके वोल्फगांग इगर अब बीवाईडी के डिजायन चीफ हैं. अपनी नई सेडान के साथ बीवाईडी, मर्सिडीज बेंज, ऑउडी और बीएमडब्ल्यू को टक्कर देना चाहती है. जर्मनी में जल्द ही बीवाईडी की बिक्री शुरू हो जाएगी.

सिक्स्ट खरीदेगी एक लाख बीवाईडी डॉल्फिनतस्वीर: BYD

आईएए में बीवाईडी का सबसे सस्ता मॉडल, डॉल्फिन 29,000 यूरो का है. जर्मनी की दिग्गज कार रेंटल कंपनी सिक्स्ट, अगले पांच साल में अपने बेड़े में एक लाख बीवाईडी कारें शामिल करना चाहती है. एक लाख बीवाईडी कारों का सौदा, वो भी चीनी कंपनी के साथ, जाहिर ये खबर जर्मन कार उद्योग के लिए एक बड़ा झटका है. जर्मनी कार निर्माता अब भी सस्ती, स्टाइलिश और टेक सेवी इलेक्ट्रिक कारें बनाने में संघर्ष कर रहे हैं. इसके साथ ही यूरोप में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड के हिसाब से पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन भी नहीं बन रहे हैं.

ओएसजे/एसबी (डीपीए)

जर्मन कारों की गिरती साख

02:06

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें