1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

बच्चों का 700 बार यौन शोषण करने वाला आदमी गिरफ्तार

८ अगस्त २०१९

स्काउटिंग में हिस्सा लेने बच्चों के सुपरवाइजर रहे इस आदमी पर बच्चों के यौन शोषण का आरोप है. एक बच्चे का 500 से ज्यादा बार यौन शोषण करने का आरोप है.

Symbolbild - Kindesmissbrauch
तस्वीर: Imago Images/imagebroker

दक्षिण पश्चिमी जर्मनी के शहर फ्राईबुर्ग में एक 41 साल के आदमी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के ऊपर बच्चों के साथ 696 बार यौन शोषण करने का आरोप है.  ये आदमी पहले स्काउटिंग में शामिल लड़कों का सुपरवाइजर था. इस पर आरोप है कि 2010 से 2018 के बीच इसने 7 से 14 साल की उम्र के बच्चों का करीब 696 बार यौन शोषण किया.

इस आदमी के ऊपर बलात्कार और यौन शोषण की धाराएं लगाई गई हैं. इस पर आरोप है कि एक पीड़ित बच्चे का इसने 500 से भी ज्यादा बार यौन शोषण किया. फरवरी में एक 17 साल के बच्चे की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि इस आदमी ने पहले उनके बच्चे का यौन शोषण किया था. इस शिकायत के बाद पुलिस ने इस आदमी के खिलाफ जांच शुरू की.

पुलिस ने बताया कि इस आदमी के खिलाफ 2004 से 2007 के बीच भी जांच चली थी. यह जांच भी बच्चों के यौन शोषण की शिकायत मिलने पर शुरू की गई थी. लेकिन इसके खिलाफ कोई ठोस सबूत ना मिल पाने की वजह से आरोपों से बरी कर दिया गया था. हाल में लगे आरोपों में शामिल यौन शोषण की घटनाएं फ्राईबुर्ग के दक्षिण में स्थित स्टाउफेन में हुई थीं.

जांचदल का यह भी कहना है कि इस मामले का 2017 में स्टाउफेन में पकड़े गए बाल यौन शोषण के मामले से कोई लेना देना नहीं है. स्टाउफेन में 2017 में एक महिला और उसके पार्टनर को गिरफ्तार किया गया था. ये दोनों इस महिला के नौ साल के बेटे को इंटरनेट पर बेचा करते थे. इस बच्चे को खरीदने वाले लोग इसका यौन शोषण किया करते थे. अदालत ने इन दोनों को 12 साल की जेल की सजा सुनाई थी. इस मामले में महिला और उसके पार्टनर के अलावा तीन जर्मन, एक स्विस और एक स्पेन के नागरिक को भी 8 से 10 साल की जेल की सजा सुनाई. महिला और उसके पार्टनर ने बच्चे के साथ होने वाले दुष्कर्म की वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड किया था. पुलिस को मिली एक गुमनाम सूचना से इस मामले का खुलासा हुआ.

बीते दिनों जर्मनी में एक 18 साल की लड़की के बलात्कार का मामला सामने आया था. इस बलात्कार की घटना में शामिल लड़कों की उम्र 10 से 14 साल के बीच में थी. ये लड़के जर्मन मूल के नहीं थे. इस घटना के सामने आने के बाद में जर्मनी में बलात्कार की घटनाओं में शामिल आरोपी की उम्र को लेकर भी नई बहस शुरू हो गई थी.

आरएस/एनआर(डीपीए)

_____________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें