जर्मन शहर जोलिंगन में एक हमलावर ने चाकू से तीन लोगों की हत्या कर दी जबकि कम से कम आठ लोगों को घायल कर दिया. पुलिस के मुताबिक यह घटना एक स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान हुई. हमलावर अभी फरार है.
विज्ञापन
जर्मन गृह मंत्री नैंसी फेजर ने इस हमले पर दुख जताया है और कहा है कि जर्मन सुरक्षा अधिकारी इस घटना की छानबीन और हमलावर को खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, "जोलिंगन में सिटी फेस्टिवल के दौरान हुए हमले से हम सब सदमे में हैं. हम उन लोगों के प्रति संवेदना जताते हैं जिन्होंने इस भयानक तरीके से अपनी जान गंवाई है."
उन्होंने लिखा, "हम इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों और घायल हुए लोगों के साथ खड़े हैं. हमारे सुरक्षा बल हमलावर को पकड़ने और इस हमले के कारणों को जानने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि वह जर्मन राज्य नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया के गृह मंत्री और सुरक्षा अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं. इसी राज्य में जोलिंगन शहर पड़ता है.जर्मनी में चाकू से जुड़े अपराध रोकने के नये उपाय कितने कारगर होंगे
जर्मनी में चाकू से होने वाले हमलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर फेजर ने हाल ही में कड़े हथियार कानूनों का प्रस्ताव दिया था, जिसमें सिर्फ छह सेंटीमीटर तक ब्लेड वाले चाकू को ही सार्वजनिक तौर पर रखने की बात कही गई थी. अभी 12 सेंटीमीटर तक ब्लेड वाले चाकू को लेकर चलने की अनुमति है.
सदमे में शहर
जोलिंगन के मेयर टिम ओलिवर कुर्सबाख ने शहर के फेसबुक पेज पर लिखा, "हम शहर की वर्षगांठ मनाना चाहते थे लेकिन अब हमें मारे गए और घायल हुए लोगों का शोक मनाना है." अपनी पोस्ट में कुर्सबाख ने इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोगों का आभार जताया और इस हमले का गवाह बने लोगों के प्रति सहानुभूति जताई. उन्होंने कहा, "अपने शहर में हमला होते देख मेरा दिल दो फाड़ हो रहा है. मेरी आंखों में आंसू हैं और मुझे बार-बार मारे गए लोगों का ख्याल आ रहा है. मैं उनके लिए दुआ कर रहा हूं जो अब भी अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं." नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया के मुख्यमंत्री हेंड्रिक व्युस्ट ने कहा कि इस हमले से पूरा क्षेत्र सदमे में है.
पुलिस का कहना है कि हमलावर को ढूंढने का काम मुश्किल साबित हो रहा है क्योंकि इस बारे में कोई सुराग नहीं मिल रहा है कि वह कैसा दिखता है और हमले के बाद कहां चला गया. नजदीकी शहर वुपरटाल में पुलिस प्रवक्ता आलेक्जांडर क्रेस्टा ने कहा, "मुझे लगता है कि यह हमारी बड़ी समस्या है. अभी तक हमलावर के बारे में हमारे पास बहुत ज्यादा ब्यौरा नहीं है." उन्होंने बताया है कि इस हमले के चश्मदीद सदमे में हैं और अभी उनका ध्यान रखा जा रहा है. इस बीच, पुलिस उनसे पूछताछ करने की कोशिश भी कर रही है.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अभी छानबीन यही मानकर हो रही है कि हमलावर ने अकेले ही इस सब को अंजाम दिया.
डीपीए (एके/एडी)
पुलिस को आते हैं ऐसे ऐसे फोन
बटुआ खो गया हो, घर में चोरी हो गई हो, तब तो पुलिस को फोन करना बनता है लेकिन मूड अच्छा नहीं है, इसलिए भी कोई पुलिस को फोन करता है? जानिए जर्मनी में पुलिस की हॉटलाइन पर कैसे कैसे फोन आते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Klose
मत करो फोन
जर्मनी में अलग अलग शहरों की पुलिस ट्विटर पर #NoNotruf चला रही हैं. मतलब हुआ हॉटलाइन के लायक नहीं. इसके साथ पुलिस हॉटलाइन पर आने वाली कॉल के उदाहरण दे रही है. जानिए क्या क्या कहा लोगों ने.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Pedersen
बड़ी समस्या
"मैं बहुत बड़ी समस्या में हूं. हेयर ड्रेसर के पास बैठी हूं. तीन बार बाल रंगा चुकी हूं लेकिन सही रंग नहीं आ रहा है. आप मेरी मदद कीजिए."
तस्वीर: Fotolia/Voyagerix
पैसे निगल गई
"वेंडिंग मशीन में मेरे ढाई यूरो अटक गए हैं. मशीन ने पैसे तो ले लिए लेकिन सामान नहीं दिया. अब मैं क्या करूं?"
तस्वीर: DW
सताया हुआ
"मेरी एक गर्लफ्रेंड है. मुझे लगता है कि उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया है. मुझे उसे गर्लफ्रेंड बना कर नहीं रखना. आप कुछ कीजिए."
तस्वीर: picture-alliance/AP/News-Journal/K. Green
बोतल ले लो
"खाली बोतल लेने वाली मशीन मेरी बोतल को वापस कर रही है. उसे मेरी बोतल लेनी चाहिए."
तस्वीर: picture-alliance/dpa
सिगरेट ही दे दो
"मेरा मूड अच्छा नहीं है क्योंकि मेरे पास फूंकने के लिए कुछ नहीं है. क्या करूं?"
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Schlesinger
छोटी सी मदद
"क्या आप मुझे सुबह छह बजे उठा सकते हैं प्लीज. मेरा अलार्म आजकल बहुत धीरे बज रहा है."
तस्वीर: Fotolia/fottoo
मेरी प्यारी टीशर्ट
"मेरी एक्स गर्लफ्रेंड मेरी टीशर्ट नहीं लौटा रही है. मेरी मदद कीजिए."
तस्वीर: picture alliance/dpa/S. Gollnow
मुर्गे की बांग
"मेरे आंगन में कोई अनजान मुर्गा घुस आया है और बहुत शोर कर रहा है. मुझे नहीं पता कहां से आ गया."
तस्वीर: Fotolia
मीटिंग जरूरी है
"मैं ट्रैफिक जाम में फंसा हूं और मेरी एक बहुत जरूरी मीटिंग है. क्या फायरब्रिगेड और पुलिस मुझे यहां से निकाल नहीं सकते?"
तस्वीर: picture alliance/Blickwinkel/M
पुलिस का एक ट्वीट
"अगर आपको बुरी तरह जुकाम हो गया है, तो ये दुखद है. लेकिन इसके लिए अपने डॉक्टर से मिलिए, एम्बुलेंस मत बुलाइए."
तस्वीर: picture alliance/dpa/C. Klose
एक और ट्वीट
"किसी ने फोन करके बताया कि घर की चाभी अंदर ही रह गई है. तो आप ताला तोड़ने वाले को बुलाइए. इसमें हम आपकी क्या मदद कर सकते हैं?"
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Kalaene
अपने काम से काम रखो
एक घर में आग लगने के बाद पुलिस को ये ट्वीट करना पड़ा - दमकलकर्मी और डॉक्टर घटनास्थल पर हैं. जिन लोगों का हादसे से कोई लेना देना नहीं है, वो फोन कर कर के कृपया ये ना पूछें कि वहां क्या चल रहा है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/W. Steinberg
साठ के दशक का एक उदाहरण
"मेरे पोते के बैग में खाना रखा है. वो जू जा रहा है. क्या आप उसे कह देंगे कि बैग सीधा ही रखे, नहीं तो रस बाहर आ जाएगा."
तस्वीर: picture alliance/dpa/W. Steinberg
एक महिला का फोन
"आज तो आप लोग पार्टी कर रहे होंगे. आज एमरजेंसी कॉल का दिन है. मैंने सोचा मैं भी मुबारकबाद दे दूं."