1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जर्मन राष्ट्रपति ने की संयम की अपील

१२ अप्रैल २०२०

राष्ट्र के नाम संबोधन में जर्मन राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस के रोकने के प्रयासों को "मानवता की परीक्षा" बताया है. यह पहला मौका है जब किसी जर्मन राष्ट्रपति ने क्रिसमस के अलावा अन्य मौके पर भी राष्ट्र को संबोधित किया है.

Deutschland Berlin | Coronavirus | Frank-Walter Steinmeier, Bundespräsident
तस्वीर: Getty Images/Bundesregierung

राष्ट्रपति श्टाइनमायर ने जर्मनी के लोगों से कहा है कि वे कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए धैर्य, अनुशासन और एकजुटता दिखाएं. उनका यह संबोधन शनिवार को टीवी पर प्रसारित हुआ. उन्होंने कहा, "अभी आप जो एकजुटता हर दिन दिखा रहे हैं, हमें भविष्य में उसकी और ज्यादा जरूरत है."

श्टाइनमायर ने लोगों से कहा कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए जो भी उपाय बताए गए हैं, उन पर अमल करते रहें. उन्होंने कहा, "आगे हालात कैसे होंगे और कब और कैसे पाबंदियों में ढील दी जाएंगी, इसका फैसला सिर्फ राजनेता और विशेषज्ञ नहीं करेंगे." उन्होंने कहा कि इस संकट ने लोगों की "सबसे अच्छी और सबसे बुरी बातों" को सामने ला दिया है.

कोरोना वायरस को रोकने की कोशिशों की तुलना युद्ध से करने पर उन्होंने कहा कि ये कोशिशें "मानवता की परीक्षा" हैं. उनके मुताबिक, "नहीं. यह महामारी युद्ध नहीं है. राष्ट्र एक दूसरे से नहीं लड़ रहे हैं, सैनिक दूसरे सैनिकों से नहीं लड़ रहे हैं. यह तो मानवता की परीक्षा है."

श्टाइनमायर मानते हैं कि यह संकट समाज में नाटकीय बदलाव लाएगा. उन्होंने कहा, "हम एक चिंता में डूबा हुआ और परेशान समाज नहीं बनना चाहते हैं. लेकिन हम ऐसा समाज बन सकते हैं जहां ज्यादा भरोसा हो, ज्यादा विचार विमर्श हो और ज्यादा आत्मविश्वास हो."

जर्मन राष्ट्रपति ने यूरोपीय संघ में भी अंतरराष्ट्रीय एकजुटता की अपील की. उन्होंने कहा, "जर्मनी तब तक इस संकट से मजबूत और स्वस्थ होकर बाहर नहीं निकल सकता जब तक हमारे पड़ोसी भी इससे मजबूत और स्वस्थ होकर बाहर ना निकलें."

श्टाइनमायर का यह भाषण इसलिए अहम है क्योंकि यह पहला मौका है जब उन्होंने क्रिसमस के अलावा किसी अन्य मौके पर आधिकारिक रूप से टीवी पर आकर देश की जनता को संबोधित किया है. यहां तक कि बर्लिन की दीवार गिरने के बाद भी राष्ट्रपति का संबोधन प्रसारित नहीं किया गया था.

लेया कार्टर/एके 

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें